kia sonet facelift 2024 launch date : यदि आप किया मोटर्स की कर खरीदना चाहते हो तो फिर आपका इस लिखे को पढ़ना बहुत जरूरी हो जाता है क्योंकि आज हम आपको इस लेख माध्यम से Kia Sonet Facelift के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं लेख को पढ़ने के बाद में आपको Car के फीचर्स Car की कीमत कर के माइलेज Car की टॉप स्पीड से संबंधित कोई भी सवाल नहीं बचेगा।
साथ ही आप यह भी जान जाएंगे, कि आखिरकार kia sonet facelift 2024 launch date कब होगी, भारत के बाजार में वैसे यदि आप इस Car को खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आपको पहले बुकिंग करनी होगी तभी आपको यह Car मिल सकेगी, जिस तरीके से इस Car ने बाजार में अपना नाम बनाया है।
और जिस तरीके से Kia Sonet Facelift कार ने दबाकर मार्केटिंग की है उसकी वजह से लोगों को जैसे ही इस नई कार के बारे में पता लगा है तो वह इसे खरीदने के लिए तैयार हो गए हैं और इस कार की अभी से ही ऑनलाइन बुकिंग भी होना शुरू हो गई है।
Kia Sonet Facelift भारत के बाजार में कब लांच होगी
बात करें इस शानदार कर के भारत में लांच होने के बारे में तो यह कर जल्द ही भारत के बाजार में लांच होगी जिस हिसाब से कंपनी ने बताया ही 14 दिसंबर 2023 को कंपनी Kia Sonet Facelift कार को भारत के बाजार में उतार देगी इस कार को खरीदने के लिए पहले आपको बुकिंग करनी होगी जल्दी आप बुकिंग नहीं करोगे तो शायद ही आपको यह कार मिल सकेगी।
Kia Sonet Facelift Car Features overview
Post name | Kia Sonet Facelift – जल्दी लॉन्च होगी भारत के बाजार में जाने कार की Price , Top speed , mileage , Special Features |
Car launch date | 14 December |
airbags | 6 |
car price | 7.8 – 14.80 lakh |
mileage | 18.2 KMPL |
book online | Official website |
wireless mobile charger | Yes Available |
sound system | Yes available |
Kia Sonet Facelift car का केबिन कैसा होगा
बात करें इस कर की केबिन के बारे में तो कर का केबिन बहुत गजब का होने वाला है, गाड़ी के अंदर के केबिन में आपको सेंटर कंट्रोल दिया गया है डैशबोर्ड लेआउट पर आपको नहीं प्रीमियम लेदर सीट दिखाई देगी इसी के साथ में आपको इसमें सॉफ्ट टच की सुविधा दी गई है जिसकी वजह से आप कर के कहीं सारे फीचर्स को कंट्रोल कर सकोगे और वही इसमें आपको शानदार AC इवेंट की जगह दी गई है.
Kia Sonet Facelift car Special Features
किआ कि इस कर के अंदर आपको काफी शानदार जबरदस्त Special Features देखने वाले हैं। आपकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है कार में किसी भी तरह की दुर्घटना ना हो और किसी भी तरह का एक्सीडेंट ना हो इसके लिए कार में सेंसर लगाया गया है जैसे ही आप लाइन के बाहर जाओगे तो यह सेंसर आपको चेतावनी दे देगा.
जिससे आपका एक्सीडेंट होने से बच जाएगा। वहीं यदि किसी कारणवश आपका एक्सीडेंट हो भी जाता है तो कर के अंदर आपको 6 एयरबैग से दिए गए हैं जिसकी वजह से कर के अंदर रहने वाले व्यक्तियों को किसी भी तरह की चोट नहीं आएगी वहीं कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टील एबिलिटी कंट्रोलर भी दिया गया है ज्यादातर बार देखा गया है .
कार को रिवर्स पार्किंग करने में काफी ज्यादा दिक्कत आती है इस कार में आपको रिवर्स पार्किंग सेंसर भी दिया जाएगा जिसकी वजह से आपको कार को रिवर्स में पार्क करना बहुत आसान हो जाएगा।
Kia Sonet Facelift Car का इंजन कैसा होगा
1.0L Turbo- petrol | 6 Speed Mt |
1.0L Turbo – Petrol | 7 Speed DCT |
1.2L Petrol | 5 Speed Manual |
1.5L Diesel | 6 Speed IMT |
1.5L Diesel | 6 Speed Automatic |
Kia Sonet Facelift कर की कीमत कितनी होगी भारत में
किसी भी कार को खरीदने से पहले आपको उसकी कीमत के बारे में जान लेना चाहिए बात करें किआ के द्वारा लांच किए जाने वाली इस Car की कीमत के बारे में तो कर के शुरुआती मॉडल की कीमत 780000 रखी गई है और वही कर के टॉप मॉडल की कीमत 14 लाख 90000 रुपए रखी गई है।
Summery
इस लेख को यहां तक पढ़ लेने के बाद में अब आपने Kia Sonet Facelift कार के बारे में सब कुछ जान लिया है आशा है आपका इस कार के संबंध में कोई दूसरा सवाल नहीं बचा होगा। यहां तक आपने कर की कीमत के बारे में कर के भारत में लांच होने की तारीख के बारे में कर के सेफ्टी फीचर्स के बारे में साथ ही कर के स्पेशल फीचर्स के बारे में जान लिया है आशा करते हैं आपके जितने भी सवाल होंगे इस कार के संदर्भ में उन सभी सवालों का जवाब आपको मिल चुका होगा।
भारत में 14 दिसंबर को लांच होगी
इस कार में 6 एयर बैग आएंगे
Kia Sonet Facelift के शुरुआती मॉडल की कीमत 780000 हैं।