Janani Suraksha Yojana 2024 Online Registration आवेदन, लाभ व पात्रता

Central Govt Scheme
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Janani Suraksha Yojana | जन्नी सुरक्षा योजना | जननी सुरक्षा योजना 2024 | Janani Surkasha Form

Janani suraksha yojana 2024: देश में नवजात शिशुओं एवं गर्भवती महिलाओं के सुरक्षा एवं सुधार में कार्य करने एवं गरीबी रेखा से निचे जीवन व्यापन कर रहे परिवार को लाभ पहुँचाने के लिए जननी सुरक्षा योजना Janani Suraksha Yojana प्रारम्भ की गयी है।

यह योजना गरीब गर्भवती महिला पर ध्यान केंद्रित करती है, जिसमें कम संस्थागत प्रसव दर वाले राज्यों के लिए एक विशेष व्यवस्था प्रदान करती है।

आज इस पोस्ट के जरिये हम आपको जननी सुरक्षा योजना क्या है ?, इसके लाभ क्या है ?विशेषता क्या है ? एवं इसके लिए आवेदन कैसे करें ?आदि जानकारी साझा किये है।

साथ ही इसका उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन स्थिति आदि। सामान्य प्रसव होने पर 500 रुपये की राशि और प्रसव के दौरान जटिलता होने या सिजेरियन ऑपरेशन द्वारा प्रसव कराने पर अधिकतम 1500 रुपये तक की राशि मिलती है.

प्रधानमंत्री ने 12 अप्रैल, 2005 को यह योजना शुरू की थी

तो दोस्तों यदि आप जननी सुरक्षा योजना 2024 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ें।

Janani Suraksha Yojana JSY 2024 क्या है?

Janani Suraksha Yojana 2022
देय नकद सहायता(रु)

जननी सुरक्षा योजना का आरंभ 12 April 2005 को पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा प्रारम्भ किया गया था। यह नेशनल मैटरनिटी बेनिफिट स्कीम में सुधार कर JSY नाम से प्रारम्भ किया गया था।

JSY एक केंद्र प्रायोजित योजना है, जो डिलीवरी और डिलीवरी के बाद की देखभाल के साथ नकद धनराशि सहायता को एकीकृत करती है।

चूँकि नकद सहायता देय होने से योजना में Mother एवं ASHA मान्यता प्राप्त कार्यकर्त्ता को जोड़ दिया गया। जो सरकार और गर्भवती महिलाओं के बीच प्रभावी कड़ी बनाते है।

योजना के लाभ को दो Low Performance State एवं High Performance State एवं पुनः Rural Area एवं Urban Area में बांटा गया है।

#1: JSY Yojana Low Performance State List

जननी सुरक्षा योजना 2023 के अंतर्गत जो भी निम्न प्रदर्शन राज्य है , वहां इस योजना के अंतर्गत मुख्यतः फोकस किया गया है। ये राज्य निम्न है ;

  • उत्तर प्रदेश
  • उत्तराखंड
  • मध्य प्रदेश
  • छत्तीसगढ़
  • बिहार
  • झारखंड
  • राजस्थान
  • ओडिशा
  • असम
  • जम्मू और कश्मीर

#2: JSY Yojana High Performance State

Janani Suraksha Scheme के अंतर्गत निम्न प्रदर्शन राज्यों के साथ उच्च प्रदर्शन राज्यों को भी शामिल किया गया है , जो निम्न है;

  • आंध्र प्रदेश
  • अरुणाचल प्रदेश
  • गुजरात
  • हरियाणा
  • केरल
  • महाराष्ट्र
  • ओडिशा
  • एवं अन्य दूसरे

Key Highlights Of Janani Suraksha Yojana

योजना का नामजननी सुरक्षा योजना
आरम्भ की गईपीएम नरेंद्र मोदी जी द्वारा
पंजीकरण आरम्भ तिथि12 अप्रैल 2005
लाभार्थीगरीब परिवार की गर्भवती महिला
उद्देश्यगर्भवती महिलाओ को नि:शुल्क प्रसव और वित्तीय सहायता देना
हेल्पलाइन नंबर1800-180-1900
लाभग्रामीण क्षेत्र की गर्भवती महिला- Rs 1400
शहरी क्षेत्र की गर्भवती महिला- Rs 1000
श्रेणी केंद्र एवं राज्य सरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइटNHM Gov In

जननी सुरक्षा योजना का उद्देश्य क्या है?

गरीबी रेखा से जीवन व्यापन करने वाली महिलाये अपने गर्भावस्था में स्वास्थ्य सम्बन्धी जरूरतों को पूरा नहीं कर पाती और न ही अपनी सुरक्षा के लिए आर्थिक ज़रूरतों को पूरा कर पाती है ।

साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो में अस्पताल की सुविधा भी परिपूर्ण नहीं , जो एक बड़ा कारण है गर्भवती महिला के सुरक्षा के लिए। अतः इन सुविधा को पूरा करने के लिए इस योजना को लाया गया है।

इस JSY 2023 के ज़रिये गर्भवती महिलाओ को चिकित्सा सुविधा और वित्तीय सहायता प्रदान करना । इस योजना के ज़रिये सरकार न केवल माताओं की मृत्यु दर को कम करेगी, बल्कि बच्चों की मृत्यु को भी कम करेगी।

इससे ग़रीब महिलाएं भी अस्पताल में सुरक्षित डिलीवरी करवा सके ताकि ज़च्चा बच्चा आपात स्थितियों से बच सकें और  सुरक्षित हों।

Janani Surakasha Yojana 2024 की विशेषता एवं लाभ क्या है?

  • योजना के अंतर्गत मुख्य रूप से निम्न प्रदर्शन करने वाले राज्यों में रह रहे गर्भवती महिलाओं को नकद सहायता प्रदान कर सुरक्षा प्रदानकरना है।
  • JSY एक 100% केंद्र प्रायोजित योजना है और यह नकद सहायता को एकीकृत करता है ।
  •  इस योजना ने ASHA एवं Mother को मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में पहचान की है।यह गर्भवती महिलाओ को सरकार से जोड़ती है।
  • जो गर्भवती महिलाये आंगनवाड़ी या ASHA के चिकित्सकों की सहायता से घर पर बच्चे को जन्म देती है । इन उम्मीदवारों 500 रुपये की राशि प्राप्त होती है।
  • बच्चे की नि:शुल्क डिलीवरी के बाद पांच वर्ष तक बच्चे के टीकाकरण की जानकारी भेजने के साथ नि:शुल्क टीकाकरण भी किया जाता है।
  • जननी सुरक्षा योजना 2024 के तहत पंजीकरण कराने वाली सभी महिलाओं को कम से कम दो प्रसव-पूर्व जाँच, बिल्कुल मुफ्त दी जाती है।
  • इसके अलावा, ASHA और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी संबंधित सेवाओं के साथ डिलीवरी के बाद की अवधि में उनकी सहायता की जाएगी।
  • आशा पैकेज ग्रामीण क्षेत्रों में रु600 जिसमे एएनसी घटक के लिए रु300 और रु300 संस्थागत प्रसव की सुविधा के लिए रुपये शामिल हैं।
  • आशा पैकेज रु शहरी क्षेत्रों में रु400 जिसमे एएनसी घटक के लिए रु200 और रु200 संस्थागत प्रसव की सुविधा के लिए शामिल हैं।

Janani Suraksha Yojana का लाभ कैसे पाए

यदि आप योजना के सभी जानकारी को जान लिया है , तो आपको इसका लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करने की आवश्यकता है।

यदि महिला जिला, ग्रामीण अथवा शहरी सरकारी स्वास्थ केंद्र में डिलीवरी कराती है , तो उन्हें सीधे ही योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त होता है।

आप रजिस्ट्रेशन करने से पहले पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी निचे के खंड में जान सकते है।

फिर भी यदि आपको योजना का लाभ नहीं प्राप्त हुआ है, तो आप अपने नजदीकी आंगनवाड़ी में इसके विषय में आवेदन कर सकते है।

जननी सुरक्षा योजना की पात्रता

JSY जननी सुरक्षा योजना में आवेदन करने अथवा योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको निम्न पात्रता को प्राप्त करना होगा।

  • महिला की उम्र 20 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • महिला के दो से अधिक बच्चे न हो
  • यह पात्रता राज्यों के प्रदर्शन क्रमांक पर तय की गयी है।

LSP: निम्न प्रदर्शन राज्य

यदि आप निम्न प्रदर्शित राज्य के अंतर्गत योजना का लाभ पाना चाहते है , तो आपको निम्न पात्रता पूर्ण करनी आवश्यक है ;

  • जिला या राज्य के अस्पतालों के सामान्य वार्डों में प्रसव कराने वाली सभी गर्भवती महिलाएं;
    • सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों
    • उप केंद्रों (एससी)
    • प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी)
    • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी)
    • प्रथम रेफरल इकाइयों (एफआरयू)

HSP: उच्च प्रदर्शन राज्य

यदि आप उच्च प्रदर्शित राज्य के अंतर्गत Janani Suraksha Yojana 2024 के लाभ प्राप्त करना चाहते है , तो आपको निम्न पात्रता पूर्ण करनी होती है ;

  • महिलाओं को सरकारी स्वास्थ्य केंद्र, जैसे एससी/पीएचसी/सीएचसी/एफआरयू/जिला या राज्य अस्पताल के सामान्य वार्ड में प्रसव कराना
  • सभी बीपीएल
  • अनुसूचित जाति
  • अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी)

LSP एवं HSP

  • मान्यता प्राप्त निजी संस्थानों में एलपीएस और एचपीएस बीपीएल/एससी/एसटी महिलाएं

JSY Yojana 2024 में मिलने वाला लाभ राशि

ग्रामीण क्षेत्रों में मिलने वाली धनराशि आशा एवं गर्भवती महिला को

वर्गगर्भवती माता को मिलने वाली राशिआशा को मिलने वाली राशिकुल धनराशि
एलपीएस1400 रुपए₹600₹2000
एचपीएस₹700₹600₹1300

शहरी क्षेत्रों में मिलने वाली धनराशि

वर्गमहिला को मिलने वाली राशिआशा को मिलने वाली धनराशिकुल धनराशि
एलपीएस₹1000₹400₹1400

जननी सुरक्षा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़

JSY के द्वारा यदि आप को लाभ प्राप्त करना है , तो आप के पास ये दस्तावेज होने आवश्यक है।

  • आवेदिका का आधार कार्ड
  • बीपीएल
  • राशन कार्ड
  • ANC कार्ड
  • पते का सबूत
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जननी सुरक्षा कार्ड
  • सरकारी अस्पताल द्वारा जारी डिलीवरी सर्टिफिकेट
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Janani Suraksha Yojana Online Registration 2024

FAQs Janani Shuraksha Yojana

जननी सुरक्षा योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

जननी सुरक्षा योजना (JSY) की आधिकारिक वेबसाइट nhm.gov.in है।

Janani Suraksha Yojana क्या है?

जननी सुरक्षा योजना के तहत महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान निशुल्क डिलीवरी डिलीवरी में होने वाले खर्चे एवं अन्य सुविधाएं सरकार द्वारा प्रदान की जाती है गर्भवती महिला को 1400 और आशा को मिलने वाली धनराशि ₹600 कुल मिलाकर ₹2000 धनराशि प्राप्त होती है।

जननी सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महिला को धनराशि कितनी मिलती है?

गर्भवती महिला को 1400 रुपए एवं आशा बहू को ₹600 की धनराशि दी जाती है

जननी सुरक्षा योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?

जननी सुरक्षा का मुख्य उद्देश्य मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करना और लालन पालन हेतु सहायता धनराशि प्राप्त करवाना।

Janani suraksha yojana 2024 amount?

5000 हजार रुपया |

जननी सुरक्षा योजना हेल्पलाइन नंबर?

हेल्पलाइन नंबर-1800-180-1900

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *