दोस्तों आज हम एक ऐसी खतरनाक बीमारी के बारे में बताने वाले हैं और उसका फुल फॉर्म भी जानेंगे इस बीमारी का नाम एचआईवी है और वह क्या होता है एचआईवी रोग का फुल फॉर्म क्या होता है सभी विस्तार पूर्वक से जाकर के माध्यम से जानेंगे आपको बता दें hiv1 बहुत ही बड़ी जानलेवा बीमारियों में से एक बीमारी है जिनके चलते बहुत सारे लोगों ने अपनी जान गवाई है आज के इस आसन के माध्यम से एचआईवी के बारे में विस्तार से जानेंगे।
एचआईवी का फुल फॉर्म – HIV full form in Hindi
दोस्तों इस घातक बीमारी के बारे में आप सभी को तो पता ही होगा नहीं पता है तो हमने विस्तार पूर्वक से बताया है एचआईवी क्या होता है और इसका लक्षण क्या होते हैं और जानेंगे एचआईवी का फुल फॉर्म हिंदी और अंग्रेजी में आइए जानते हैं-
- The full form of HIV in english – Human Immunodeficiency Virus
- HIV Full Form In Hindi – ह्यूमन इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस
एचआईवी (HIV) क्या होता है?
दोस्तों एचआईवी (HIV) के बारे में जानने से पहले आपको बता दो एचआईवी का हिंदी में ह्यूमन इम्यूनो डिफिशिएंसी वायरस के नाम से जाना जाता है जिसे हम अंग्रेजी में human immuno deficiency virus के नाम से जानते हैं यह बहुत ही खतरनाक बीमारी है जिसके कारण किसी भी व्यक्ति की मृत्यु हो सकती है इस बीमारी कि कई चरण होते हैं और यह एक वायरस होता है जिससे प्रक्रिया को कमजोर कर देता है जिससे अनेक तरह की बीमारियों उत्पन्न कर देता है |
यह बहुत ही तरीकों में से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक फैल जाता है यह बहुत सारे कारणों से फैलता है जैसे कि यौन संबंध या दूसरी तरफ से संक्रमण और या गर्भावस्था या स्तनपान करने के कारण भी यह रोग फैलता है आपदा ने एक सर्वे के अनुसार विश्व में एचआईवी से पीड़ित बहुत सारे लोगों को अनुमान लगाया गया 38 पॉइंट 4 मिलियन लोगों में यह बीमारी पाई गई वैसे पूरे विश्व में अधिकतर केस पश्चिम अफ्रीका एशिया यूरोप महादीप में पाए जाते हैं आज के समय में बहुत सारे लोग हैं जो एचआईवी और एड्स एक ही समान मानते हैं परंतु ऐसा बिल्कुल भी नहीं है इनमें काफी बदलाव है एचआईवी एक प्रकार का वायरस होता है और एड्स एक प्रकार का सिंड्रोम होता है एचआईवी वायरस के कारण होता है।
एचआईवी के लक्षण
आपको यदि इन किसी भी एक का लक्छण आता है तो डाक्टर की सलाह जरूर ले –
- ग्रंथों में सूजन
- शरीर में बुखार होने
- रात मैं पसीना आना
- थकान महसूस करना
- शरीर पर rashes का होना
- सर अधिक दर्द होना
कई सारे आने कारण होते हैं जिसे हमें यह संकेत मिलता है कि एचआईवी जैसे रोग की चपेट में आ सकते हैं आपको बता दें यदि किसी को अचानक हार्टअटैक आता है या फिर किसी व्यक्ति की अचानक सांस रुक जाती है तो इस स्थिति में हम व्यक्ति को सीपीआर दिया जाता है और आपको बता दे एचआईवी बहुत ही घातक बीमारी है इसे जल्द से जल्द इलाज कराएं यदि किसी आपके परिजन या किसी सदस्य को है तो इन सभी लक्षणों को ध्यान में रखते हुए आप डॉक्टर की सलाह से एवं परामर्श लें।
FAQs: HIV Full Form In Hindi
एचआईवी का फुल फॉर्म ह्यूमन इम्यूनो डेफिशियेंसी वायरस होता है।
human immuno defensiency virus
एचआईवी एक प्रकार का वायरस होता है और इसी के कारण ही एड्स होता है लेकिन यह दोनों अलग है।
आपको बता दें एचआईवी की अत्यधिक मरीज से पूरे विश्व में पश्चिम अफ्रीका एशिया और यूरोप महाद्वीप में पाए जाते हैं।