Google se paise kaise kamaye: दोस्तों कही आपके मन में भी यह सभी सवाल तो नहीं आ रहे है? – हेलो गूगल पैसा कमाने का तरीका बताओ, गूगल घर बैठे कैसे कमाए, “गूगल मुझे पैसे दो”, गूगल से पैसे कमाना है, गूगल मुझे पैसे चाहिए, गूगल कितना पैसा देता है, गूगल पैसे कब दोगें, गूगल रोज पैसे कैसे कमाए, गूगल मुझे पैसा चाहिए कैसे मिलेगा? यदि आ रहे है तो आप सच में पैसा कमा सकते है आपको बता दे ऐसे हजारो तरीको से पैसा कमा सकते है गूगल से |
गूगल से पैसा कमाने का तरीका
निचे बताएं गए विकल्पों में से यदि आपको किसी एक में काम करने की इच्छा हो तो कर सकते है आप यदि सही से काम करते है तो आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है |
- Bloggerब्लॉग बनाकर
- Google से पैसे कमाए
- YouTubeचैनल बनाकर YouTube से पैसे कमाए
- Google AdSenseब्लॉग और YouTube चैनल को Monetize कर पैसे कमाए
- Google Ads प्रोडक्ट का विज्ञापन प्रचार करके गूगल से मनी कमाए
- Google Play Storeअपनी एप्प बनाकर पैसे कमाए
- Google AdMobअपनी एप्प को Monetize करके पैसे कमाए
- Google PayRefer करके और हर Transaction पर Cashback प्राप्त करें
- Google Task MateGoogle के Task को पूरा करके पैसे कमाए
- Google MapLocal Guide बनकर पैसे कमाए
- Google Opinion RewardSurvey Complete करके पैसे कमाए
- Google Meetऑनलाइन क्लास या Workshop के द्वारा पैसे कमाए
- Google Classroomऑनलाइन ट्युसन पढ़ाकर पैसे कमाए
गूगल से पैसे कैसे कमाए 2023?
हम आपको जो तरीके बताएँगे उनके माध्यम से आप गूगल से महीने के 5000 से 100000 तक पैसा कमा सकते हैं, इसके लिए आपको बहुत अधिक मेहनत भी नहीं करनी होगी। इसके लिए कुछ सामग्री की आवश्यकता होगी।
- मोबाइल या लैपटॉप
- अच्छा फ़ास्ट इंटरनेट
- इंटरनेट और टेक्नोलॉजी की जानकारी
- समय अनुसार जितना काम खाएंगे उतना पैसा कमा सकेंगे
- और आपको पेसेंस रखना होगा
- और आपको बता दे निरंतर पैसे एक ही जैसे नहीं आते रहते वह समय अनुसार काम ज्यादा होते रहते है |
गूगल से पैसे कैसे कमाए / आसान तरीकें 2023)
Google से पैसे कमाने के लिए फ्री ब्लॉग बनाना सबसे अच्छा और आसान तरीका माना जाता है। बहुत लोग इससे पैसा कमाते है मै अपनी बात करू तो एक ब्लॉग से 2 सालो के बी भीतर 5 लाख से भी ज्यादा कमाया हु ब्लॉग आम तौर पर एक डिजिटल डायरी है जिसके माध्यम से आप इंटरनेट के माध्यम से अपने ज्ञान, विचार, अनुभव आदि को लिखकर दुनिया को बता सकते हैं। Blogger.Com गूगल का उत्पाद है, जिसकी मदद से आप फ्री में अपना ब्लॉग बनाकर Google AdSense से पैसा कमा सकते हैं।
Blog बनाने के लिए आपको एक लक्ष्य चुनना होगा, आपका लेखन विषय niche होगा। Niche चुनने के बाद आपको कीवर्ड खोजना चाहिए। हमारे ब्लॉग में ब्लॉगिंग के विषय में लेख पढ़कर आप ब्लॉगिंग को अधिक समझ सकते हैं। Blogging करना सीखने के बाद आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
अब हम आपको गूगल से पैसे कमाने के लिए ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग बना कर पैसा कमा सकते है?
- पहले आप Blogger.Com पर अपना ब्लॉग बनाएंगे
- फिर अपने ब्लॉग के लिए डोमेन खरीदें।
- आप अपने ब्लॉग पर अच्छी टेम्पलेट का उपयोग करना चाहिए।
- यदि आपका ब्लॉग यूजर-फ्रेंडली दिखना चाहते हैं तो उसे अच्छे से व्यवस्थित करें।
- Blog Post या अच्छे लेख लिखे और उसे प्रकाशित करे
- Google में अपने ब्लॉग को Rank करने के लिए SEO करें।
- अपनी पोस्ट को साझा करें।
- अपने ब्लॉग पर Google AdSense की अनुमति प्राप्त करें। (याद रखें कि Google AdSense के अनुमोदन के लिए आपको
- Google की आवश्यकताओं को पूरा करना होगा.))
- Google की मदद से अपने ब्लॉग पर विज्ञापन लगाकर पैसे कमाना शुरू करें।
YouTube से कमाए पैसे
YouTube गूगल से पैसे कमाने का पहला और सर्वोत्तम उपाय हैं। YouTube, गूगल का विडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है, जिससे आप वीडियो बनाने में रुचि रखते हैं, का फायदा उठाकर पैसे कमा सकते हैं। यूट्यूब पर किसी भी विषय पर वीडियो बनाकर अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं।
- इसके लिए आपको एक यूट्यूब चैनल बनाना होगा.
- 1000 सब्सक्राइबर मिलने और 4000 घंटे वीडियो देखे जाने के बाद आप Google Adsense के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- यदि आपके पास पहले से एक यूट्यूब चैनल है,
- तो आप विज्ञापन, स्पोंसरशिप और एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमा सकते हैं।
- यह अभी के समय में बहुत लोग करते है |
Google Map का उपयोग कर पैसे कमाएं?
Google का सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला उपकरण गूगल मैप है। आप Google Map का सही इस्तेमाल करना जानते हैं तो आप स्थानीय गाइड बन सकते हैं और इससे पैसे कमाएँगे।
गूगल आपको पैसा भी देता है अगर आप गूगल मैप को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। इसके लिए आपको बस अपने आसपास के स्थानों को पूरी तरह से गूगल मैप पर ऐड करना होगा और आपकी कमाई शुरू ।
Google Play Store से पैसे कैसे कमाए
स्मार्टफोन ऐप, जो Google Play Store पर पब्लिश करके पैसे कमाने वाले हैं; इसके बिना आप अपने स्मार्टफोन पर कई काम नहीं कर सकते। आप अपने स्मार्टफोन पर बहुत सारी एप्लीकेशन भी उपयोग करते होंगे। तो आपके लिए बहुत अच्छी खुशखबरी है आपको बता दे । Google Play Store से पैसे कमाने का मौका है अगर आप एक ऐप डेवलपर हैंहर मोबाइल फ़ोन पर play store होता है लेकिन बहुत कम लोगों को पता होता है की हम पैसा भी कमा सकते है |
Google Play Store से पैसे कमाने के लिए इस प्रक्रिया को फॉलो करें।
- नया आवेदन बनाएं जो यूजर्स को फायदा दे।
- Application Design को user-friendly बनाएँ।
- App में और बेहतरीन विशेषताएं जोड़ें।
- बनाने के बाद अपनी ऐप को Google Play Store पर लांच करें।
- इसके बाद, गूगल के विज्ञापनों से पैसे कमाने के लिए AdMob का उपयोग करें।
- आप भी एप के माध्यम से भुगतान योग्य सेवाओं या विशेषताओं को प्रदान करके पैसे कमा सकते हैं।
- अपने ऐप को अधिक से अधिक लोगों को डाउनलोड करने के लिए उसे सोशल मीडिया पर प्रचार करें। Google Ads भी आपके एप को बेच सकते हैं।
- जैसे-जैसे आपका ऐप अधिक लोगों तक पहुंचेगा, उसे अधिक लोग डाउनलोड करेंगे, और जितने अधिक लोग इसे डाउनलोड करेंगे, उतना अधिक पैसा आपको मिलेगा।
- इस प्रकार आप गूगल Play Store से पैसा कमा सकते है ।
यदि और भी तरीके चाहिए तो आप निचे दिए गए वीडियो में देख सकते है और अपनी रे कमेंट में बता सकते है |
और आपको बता दे हमने ऐसे बहुत सारे तरीके बताएं है जिनसे आप पैसा कमा सकते है हमने अभी तक पैसा ऑनलाइन माध्यम से 5 लाख से भी ज्यादा कमा चूका हु इसलिए मै आपको सुझाव दूंगा आप भी ब्लॉग्गिंग करे और पार्ट टाइम से पैसे अच्छे खासे बना सकते है बाकि आपकी इच्छा और लगन अच्छी रहे उसमे काम शुरू करे हमारे बताये गए अनुसार न करे यदि आपको जानकरी अच्छी लगी हो तो शेयर करना बिलकुल न भूले क्योकि आपका एक शेयर किसी एक की जिन्दी बदल सकता है |
FAQs: 2023 में गूगल से पैसे कैसे कमाए
आप यूट्यूब चैनल और एक ब्लॉग शुरू करके और गूगल के विज्ञापन लगाकर गूगल से 1000 रोज कमा सकते हैं।
गूगल कई सारे प्लेटफॉर्म है जिनमे से सबसे ज्यादा फेसबुक, यूट्यूब, ब्लॉगर व गूगल के ऐप्स से भी फ्री में पैसे कमा सकते हैं।