Download Vaccineation Certificate Using Whatsap

Download Covid Vaccination Certificate 2022: Using WhatsApp

Sarkari Yojana
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Download Covid Vaccination Certificate| Download Covid Vaccination Certificate Using WhatsApp| टीका प्रमाण पत्र डाउनलोड| कोविड टीका प्रमाण पत्र डाउनलोड pdf

आज पुरे देश में कोविड-19 के वक्सीनेशन की संख्या लगभग 100% हो चुकी है।

यह आंकड़ा कुल 1,38,02,23,188 वैक्सीन का है। जिसमें वैक्सीन के डोज़ 1 की संख्या 82,92,19,869 एवं डोज़ 2 की संख्या 55,10,03,319 है।

देश भर में Government -93,942 एवं Private-1,876 कुल मिलाकर 95,759 टीकाकरण करने वाली साइटें है। साथ ही देश भर में वैक्सीन लगवाने की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है , जो कि एक अच्छी बात है।

आज देश भर में Total Registrations -90,03,62,404 है और जिसमे Age 18-44 की संख्या 55,83,61,688 तथा Age 45+ की संख्या 34,20,00,716 है।

लगातार वक्सीनेशन से यह जानकारी बदलती रहती है, आप प्रतिदिन का आंकड़ा ऑफिसियल वेबसाइट Cowin Dashboard से देख सकते है।

परन्तु वक्सीनशन कराने के पक्षात आप को कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की आवश्यकता होती है।

यह आप को विभिन्न स्थलों पर वक्सीनेटेड होने का प्रमाण दिलाता है।

यहाँ हम आप को WhatsApp द्वारा कोविद सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का एक आसान तरीका बताएँगे, अतः आप पूरे लेख को ध्यान से पढ़े।

Covid Vaccination Certificate

जैसा कि आप जानते ही है कि कोविद-19 यह एक वैश्विक महामारी है। यह चीन के वुहान शहर से दिसंबर 2019 से इसका प्रकोप बढ़ा है।

विश्व के सभी देश इस महामारी से वैक्सीन के खोज से पहले जूझ रहे थे ,परन्तु अब वैक्सीन से राहत है। परन्तु यह सब एक पुरानी बातें है , जिससे अब हम आगे आ चुके है।

वक्सीनेटेड व्यक्ति इस रोग से मुक्त है , इसका प्रमाण देता है।

अतः यदि कोई व्यक्ति अपना डोज़ पूर्ण करता है ,तो उस व्यक्ति को एक सर्टिफिकेट प्राप्त कराया जाता है।

अपने देश में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया तेजी से हो रही है। वक्सीनशन की यह प्रक्रिया विभिन्न सरकारी एवं प्राइवेट vaccination sites द्वारा पूर्ण कराया जा रहा।

Covid Vaccination Certificate के दो प्रकार है।

  • पहला Covid-19 certificate जो पुरे देश में मान्य है।
  • दूसरा vaccination certificate for International Travel जो आप को देश के बाहर आपकी वक्सीनेटेड का प्रमाण देता है।

Covid Vaccination Certificate का उद्देश्य एवं लाभ

देश भर में वक्सीनशन को बढ़ावा देकर सभी नागरिको को इस महामारी से बचाने के उद्देश्य से वक्सीनशन कराया जा रहा है।

  • आपका वैक्सीन सम्पूर्णतः मुफ्त होता है।
  • आप वक्सीनेटेड है , इसका प्रमाण मिलता है।
  • इस सर्टिफिकेट से आप सार्वजनिक स्थलों पर जाने योग्य बनते है।
  • आप विभिन्न स्थल जैसे रेलवे स्टेशन , अस्पताल , रेस्टॉरेंट , मार्केट एवं अन्य जगह पर जाने की अनुमति प्राप्त कर लेते है।
  • आप इसकी सहायता से ही इंटरनेशनल ट्रेवल के योग्य कहलाते है।

Download Covid Vaccination Certificate

यदि आप ने अपना वक्सीनशन करा लिया है , तो आपको कोविद वैक्सीन प्रमाणपत्र की आवश्यकता जरूरी है।

आप अपना Covid Vaccination Certificate ऑनलाइन किसी साइबर में जाएँ बिना कोई कीमत चुकाए बिना ही आसानी से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है।

WhatsApp से अपना vaccination सर्टिफिकेट डाउनलोड करें।

सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के दो तरीके है

  • पहला cowin के ऑफिसियल वेबसाइट पर रजिस्टर कर
  • एवं दूसरा आरोग्य सेतु एप्लीकेशन आप इसे डाउनलोड कर सकते है ।

परन्तु इस प्रक्रिया को और भी अधिक आसान बनाने के लिए भारत सरकार ने WhatsApp के साझेदारी की है।

अब आप व्हाट्स एप्प के जरिये आसानी से अपना सर्टिफिकेट पा सकते है।

Download Covid Vaccination Certificate

whatsapp द्वारा सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आप इस प्रक्रिया को फॉलो करें।

Download Covid Vaccination Certificate

सबसे पहले अपने मोबाइल में MyGov Corona Helpdesk के मोबाइल नंबर 9013151515 को सेव करें।

नंबर सेव हो जाने के बाद whatsapp को ओपन करें। chat list में जाकर इस contact को खोजें।

Download Covid Vaccination Certificate

अब इस chat box में आपको covid certificate टाइप कर इसे सेंड कर दें।

Download Covid Vaccination Certificate

अब आपको आपके नंबर पर OTP भेजा जाएगा , आप इसे भी टाइप कर सेंड कर दें।

यह काम आपको तीन मिनट के अंदर करना होगा , यदि आप late होते है , तो आप का आवेदन रद्द हो जाता है , आपको पुनः प्रक्रिया को करना पड़ सकता है।

Download Covid Vaccination Certificate

यदि आप ने OTP को सफलतापूर्वक किया तो , आपको आपका vaccination certificate का पीडीऍफ़ प्राप्त होता है।

आप इसे डाउनलोड कर लें। इस पीडीऍफ़ को देखने के लिए आपके पास पीडीऍफ़ व्यूअर होना आवश्यक है।

यदि आप को हमारे निर्देशों को समझने में तकलीफ हो रही है , तो आप इस वीडियो की सहायता ले सकते है।

Contact Us

यदि आप cowin से जुड़ी अथवा वक्सीनशन से जुड़ी कोई भी जानकारी पाना चाहते है , तो आप ऑफिसियल हेल्पलाइन नंबर एवं टोलफ्री नंबर पर संपर्क कर सकते है।

Helpline: +91-11-23978046 (Toll Free – 1075 )

Technical Helpline: 0120 4473222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *