Canada me job kaise paye

Canada me job kaise paye in hindi | कनाडा में जॉब कैसे पाएं – जानिए इसकी पूरी सच्चाई

Govt Jobs
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दोस्तों आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है दोस्तों क्योंकि मैं आज आपको बताने वाला हूं कनाडा में जॉब कैसे ढूंढे (Canada me job kaise paye) यदि आप कनाडा में जॉब ढूंढना चाहते हैं आपको कई सारी चीजों को ध्यान में रखना होगा आपको बता दें कि कनाडा में 300000 छात्रों को वर्क परमिट दिया जाता है |

कनाडा में पढ़ने के दौरान हफ्ते में 20 घंटे तक ही काम कर सकते हैं और कनाडा में बहुत सारे लोगों का सपना होता है वहां जाने का और वहां पढ़ने का तो आप यदि कनाडा में जॉब कैसे पाए ढूंढ रहे हैं तो आप नीचे दिए गए सभी जानकारियों को विस्तार पूर्वक से पढ़ें और जानकारी एकत्रित करें।

कनाडा में जॉब क्यों करें?

Canada mein job Kaise paye: यदि आप एक भारतीय हैं या आप किसी और कंट्री के हैं और आप कनाडा में जॉब करना चाहते हैं और बहुत लोग कनाडा जाना चाहते हैं मैं यह कहता हूं कि आप कनाडा में जॉब क्यों करना चाहते हैं तो सभी लोगों का यही सवाल होता है कि वहां पैसे ज्यादा बनते हैं और समय-समय पर छुट्टी मिलती है इसलिए और कनाडा में जॉब क्यों करें क्योंकि कनाडा क्षेत्र में विकसित देशों से तुलना की जाए तो वहां कम बेरोजगारी है वह एक शांति पूर्वक एवं शांतिपूर्ण राष्ट्र है और यहां कंप्यूटिंग अंतरिक्ष विज्ञान टेक्नोलॉजी चिकित्सा प्रगति आदि में बहुत बड़ा योगदान है और बहुत योगदान दे रहा है यहां की जीडीपी नौवें स्थान पर है ।

कनाडा कैसे जाये

कनाडा में जॉब के लिए इस तरह करें तैयारी

  • लिखित परीक्षा- लिखित परीक्षा चलिए आपको कई सारी तैयारियां करनी होंगी
  • ग्रुप डिस्कशन- और आप ग्रुप का डिस्कशन जरूर करें जीडी के नाम से जानते हैं
  • पर्सनल इंटरव्यू- और आपका मन हो जाता है पर्सनल इंटरव्यू हर सब कुछ सही होने के पश्चात बहुत सारे लोग इंटरव्यू में अटक जाते हैं तो इसलिए आप इंटरव्यू पर जाएं तो साधारण फॉर्मल कपड़े पहन कर जाएं और साधारण पूर्वक बात करें और इंटरव्यूअर की बात बिल्कुल ना काटे

जॉब के लिए इंटरव्यू टिप्स

कंपनी के बारे में खूब रिसर्च करें। आम इंटरव्यू सवालों की अच्छे से प्रैक्टिस करें। अति आत्मविश्वास या आत्मविश्वास में कमी होने की बजाय आत्मविश्वास में रहेंगे तो फायदा मिलेगा। इंटरव्यू के समय आपका फॉर्मल कपड़ों में होना बेहद ज़रूरी है। अपनी शारीरिक हाव – भाव ध्यान दें और सादे हेअरकट में जाएँ। इंटरव्यूअर की बात को काटें न, अपनी बारी आने पर उस बात को सीधे तरीके से समझाएं।

Canada में जॉब के लिए अप्लाई कैसे करें। 

कनाडा में जॉब अप्लाई करने के लिए बहुत सारे विकल्प है आपके सामने आप ऑनलाइन जॉब्स ढूंढ सकते हैं दूसरा यदि आपका कोई मित्र या रिश्तेदार रह रहा है तो उससे बेटर कुछ नहीं हो सकता क्योंकि यदि कोई अपना एक नया शहर पर रह रहा है तो आप उनकी मदद से कनाडा में नई नौकरी ढूंढ सकते हैं तीसरा विकल्प आपके सामने आता है कि आप किसी कंसल्टेंसी की मदद से आप कनाडा में जॉब ढूंढ सकते हैं ।

यदि आप तो कोई नहीं है और आप कनाडा पर नए हैं तो आप किसी कंसल्टेंसी की मदद से आप जॉब ढूंढो आपसे मैं यही अनुग्रह करूंगा कि आप जब भी कनाडा जाएं या कोई भी विदेश जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपसे यही मैं कहूंगा कि आपका कोई पहचान का वहां रह रहा हो तो ही जाएं अन्यथा फसने के chanses ज्यादा हो जाते हैं और बहुत सारे लोग झांसा देकर आपको फसा देंगे क्योंकि सभी कंसल्टेंसी अच्छे नहीं होते हैं और सब बुरे भी नहीं होते हैं।

कनाडा में जॉब कैसे पाएं?

तीन तरह से जॉब पाएं

  • डायरेक्ट जॉब सर्चिंग- आप यदि कनाडा में जॉब ढूंढना चाहते हैं तो आप खुद ऑनलाइन माध्यम से या ऑफलाइन माध्यम से डायरेक्ट जॉब ढूंढ सकते हैं।
  • कंसल्टेंसी- यदि आप खुद कनाडा में जॉब नहीं ढूंढ पा रहे हैं तो आप किसी कंसल्टेंसी की मदद से कनाडा में जॉब ढूंढ सकते हैं।
  • रिश्तेदार/दोस्त- यदि आपका कोई रिश्तेदार या सहपाठी या दोस्त कोई भी कनाडा में रहता है उसके संपर्क से भी कनाडा में जॉब ढूंढ सकते हैं और सबसे अच्छा यह तरीका बहुत होता है क्योंकि हमने शहर में किसी को जानते नहीं हैं तो वहां जाएं कैसे काम कैसे ढूंढे और यदि अपना वहां पर कोई है तो ज्यादा ढूंढने में दिक्कत नहीं होती है इसलिए कहते हैं अपने तो अपने होते हैं।

कनाडा में सबसे अधिक वेतन वाली नौकरियां

Canada के अन्दर सबसे ज्यादा पैसा देने वाली नौकरी निम्नलिखित है-

  1. सर्जन (डॉ.)- यदि आप एक डॉक्टर हैं और सर्जन डॉक्टर हैं तो आपको कनाडा में बहुत अच्छी जॉब पा सकते हैं
  2. नर्स (जीएनएम/एएनएम) – आप कनाडा में नर्स के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।
  3. डेवलपर (वेब/एंडोरिड/आईओएस)- यदि आप एक डेवलपर हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है आप जल्द ही खोजें और आपके लिए लाखों का पैकेज मिलने वाला है।
  4. ग्राफिक डिजाइनर (चित्रकार)-यदि आप एक ग्राफिक डिजाइनर रहें और चित्रकार हैं या कला का कोई प्रदर्शन कर रहे हैं आर्केस्ट है तो आपके लिए एक अपॉर्चुनिटी से कम नहीं है।
  5. एनिमेटर (2डी/3डी)- एनीमेटेड 3D 2D आपको पता ही होगा कितने कार्टून बन रहे हैं इंटरनेट पर आप देख रहे होंगे कई सारे एनिमेशन वीडियो के साथ और भी प्लेटफार्म में यूज करने वाले 3D प्रोडक्ट बन रहे हैं। आप यदि इस काम को करेंगे तो आप लाखों रुपए महीने के निकाल लेंगे
  6. शॉप कीपर (जनरल स्टोर/सुपर मार्ट)- आप यदि एक सामान्य आदमी है और आपको कुछ ज्यादा नहीं आता है तो आप एक जनरल स्टोर या शॉपकीपर में काम करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं कनाडा में ज्यादातर सुपर मार्केट ज्यादा होती हैं।
  7. डिलेवरी बॉय (खाद्य/उत्पाद)- यदि आपको कनाडा में घूम फिर कर पैसा कमाना है तो आपके लिए डिलीवरी ब्वॉय का काम करना बहुत सही रहेगा आप घूम फिर के भी अच्छे खासे पैसे कमा पाएंगे।
  8. काउंसलर (मानसिक स्वास्थ्य / करियर / व्यवसाय)- काउंसलर यदि आप एक व्यवसाई कम चला रहे हैं या कैरियर के बारे में बताते हैं या मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बताते हैं तो इसकी डिमांड भी बहुत है कनाडा में।
  9. चालक (कंपनी/बस/टैक्सी)- यदि आप एक बस चालक किया टैक्सी चालक है और आप भारत से छोड़कर आप कनाडा में टैक्सी चलाना चाहते हैं तो आपके लिए वहां पर भी बहुत अच्छा अपॉर्चुनिटी के साथ-साथ अच्छा सैलरी मिलने वाला ऑप्शन है ।
  10. एकाउंटेंट (स्टोर / व्यवसाय)- अब आपको अकाउंटेंट के बारे में ज्यादा पता है या अकाउंटेंट से सीए किए हुए हैं या स्टोर के बारे में पता है या व्यवसाय के बारे में आप बताते हैं यह संभालते हैं तो आप कनाडा में कहीं पर भी जॉब पा सकते हैं।

कनाडा में सबसे अधिक सैलरी वाली नौकरियां। 

जॉब प्रोफाइल SN वेतन (सीएडी/वर्ष)
यूटिलिटीज मैनेजर1 1.15-1.25 लाख (INR 69-75 लाख)
सर्जन2 2.07-2.10 लाख (INR 1.24- 1.26 करोड़)
साइकेट्रिस्ट3 1.68-1.75 लाख (INR 1-1.05 करोड़)
IT मैनेजर4 85,074-87,000 (INR 51-52.20 लाख)
इंजीनियरिंग मैनेजर5 1.06-1.15 लाख (INR 63.60-69 लाख)

Canada main job Kaise payen

सारांश

दोस्तों हमें इस आर्टिकल के माध्यम से जाना कनाडा में जॉब कैसे पाए या कनाडा में जॉब कैसे ढूंढे तो आशा करता हूं आपको याद कल पसंद आया होगा यदि आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों एवं मित्रों और सहपाठियों को जरूर शेयर करें ताकि वह भी अपना सपना पूरा कर सकें क्या आप कनाडा में जॉब करना चाहते हैं कमेंट में जरूर बताएं धन्यवाद

FAQs: Canada mein job Kaise paye

कनाडा में सबसे ज्यादा डिमांड वाली जॉब्स कौन सी हैं?

HR मैनेजरइलेक्ट्रिकल इंजीनियर, मानव संसाधन और भर्ती अधिकारी, वित्तीय सलाहकार

Canada में हेल्पर की सैलरी कितनी है?

कनाडा में हेल्पर की सैलरी लगभग 550 CAD से 720 CAD प्रति माह है, जो भारत में 32,000 से 42,000 हजार रुपये है। लेकिन आपके काम के ऊपर काम ज्यादा हो सकता है |

 कनाडा का वीजा कितने रुपए में बनता है?

Canada वीजा शुल्क INR 4 से 16 लाख के बीच है। आप किस उद्देश्य से जा रहे है उस पर निर्भर करता है पैसे काम ज्यादा हो सकते है

कनाडा में 1 घंटे की मजदूरी कितनी है?

प्रति घंटे 15 कैनेडियन डॉलर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *