Aadhaar UCL Registration 2023: Update & Software Use पूरी जानकारी

Central Govt Scheme
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

यदि आप एक CSC Operator अथवा Aadhaar Center चलाते है तो आपके पास प्रायः लोग आधार कार्ड में विभिन्न सुधार करवाने के लिए आते है। आप इनका Aadhaar Update कर सकते है यदि आप अपना Aadhaar UCL Registration एवं UCL Software Install किया है।

आज के लेख में हम आपको इसी के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे। आप इस लेख में जान सकते है यूसीएल रजिस्ट्रेशन, कंसेंट फॉर्म एवं सॉफ्टवेयर का उपयोग कर कैसे लोगो का आधार अपडेट कर सकते है।

Aadhaar UCL Update 2023 क्या है?

Aadhaar UCL एक सामान्य शब्द है जो जिसका फुल फॉर्म Update Client Lite (UCL) है जो किसी नागरिक के आधार में सुधार को दर्शाता है। Aadhaar Updatation की दो प्रक्रिया में से यह एक है:

  • ECMP Update
  • UCL Update

UCL में आधार के अंतर्गत ये दो जानकारी का सुधार किया जा सकता है:

  • Demographic Update: आपका नाम, जन्म तारीख, लिंग , पिता/पति का नाम, मोबाइल नंबर एवं स्थान में सुधार कर सकते है।
  • Photo Update: आप अपना Current Photo में सुधार कर सकते है।

UCL Update तुरंत आपके Aadhaar Database में रियल टाइम में बदल जाते है अर्ताथ आपको हाथो हाथ अपडेट मिलता है। आपको Aadhaar Update के लिए महीनो इंतजार नहीं करना होता है।

वही ECMP Update में नागरिक के Biometric Update जैसे Iris एवं Finger Print सुधार करने से दश दिनों से अधिक समय लग जाता है।

आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें

CSC Aadhaar UCL Registration 2023 क्यों आवश्यक है?

एक CSC ऑपरेटर को आधार सुधार करवाने के लिए कई प्रकार के समस्या के साथ लोग आते है: उदाहरणतः नाम, जन्म तारीख, पता व मोबाइल नंबर।

हालांकि Adhaar Update के लिए नागरिको के डाटा की सुरक्षा के लिए बायोमेट्रिक अथवा OTP वेरिफिकेशन की आवश्यकता होती है।

परन्तु कई बार ऐसा होता है कि नागरिक का आधार के साथ मोबाइल नंबर लिंक नहीं होता है जिससे OTP Verification नहीं हो पाता है।

बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन में समय लगने से यह प्रक्रिया नहीं अपनायी जाती है।

इस स्तिथि में CSC Operator के Biometric Verification की सहायता नागरिक का वेरिफिकेशन किया जाता है एवं अपडेट को सुधार किया जाता है।

नागरिक के डाटा की सेफ्टी के लिए ही CSC Opertor का एक UCL Registration कराया जाता है। अप्रूवल मिलने के बाद ही ऑपरेटर नागरिक का आधार अपडेट कर सकते है।

यदि आप एक सीएससी ऑपरेटर है, एवं आधार सुधार का कार्य प्रारम्भ कर पैसा कमाना चाहते है तो आपको CSC Aadhaar UCL Registration कराना होगा।

आपका CSC Aadhaar UCL Registration 2023 करने के बाद आपको Software डाउनलोड करना होगा जिसकी मदद से आप बिना OTP के लोगो का आधार अपडेट कर सकेंगे।

Download & Install UIDAI Aadhaar UCL Software 2023 Windows 10

Aadhaar UCL Software का उपयोग CSC VLE ऑपरेटर द्वारा नागरिको के आधार को अपडेट करने के लिए किया जाता है। जब नागरिक का आधार मोबाइल से लिंक नहीं होता है तब इस सॉफ्टवेयर का उपयोग कर Aadhaar Update किया जाता है।

UCL Software द्वारा Finger Print Verification किया जाता है। इसलिए नागरिक के ओटीपी वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं पड़ती है।

यह सॉफ्टवेयर केवल UCL Registered ऑपरेटर को मिलता है। इस सॉफ्टवेयर के लिए आवश्यक कंप्यूटर कम्पेटिबिलिटी इस प्रकार है:

  • 2Ghz, डुअल-कोर CPU या बाद का
  • 3 जीबी रैम या उच्चतर
  • 160 जीबी एचडीडी
  • समर्पित USB 2.0 पोर्ट (न्यूनतम 5 पोर्ट
  • आवश्यक)
  • विंडोज 10

जब आप अपना रजिस्ट्रेशन कराएंगे तो MSP UCL Full 3.3.0.0 Software डाउनलोड लिंक प्रदान किया जाएगा आप RaR Extractor की मदद से Install कर सकते है।

Key Highlights Aadhar UCL Registration 2023

सॉफ्टवेयर का नामUIDAI UCL
UCL का फुल फॉर्मUpdate Client Lite
उद्देश्यAadhar Demographic Update
विकसित किया गयाUIDAI & CSC SPV
सेवा का लाभलोग आधार डाटा मैं अपडेट करा सकते हैं
आधिकारिक वेबसाईटeseva.csccloud.in/ucl/
Toll-Free Number1800-121-3468 
Email IDhelpdesk@csc.gov.in

CSC Aadhaar UCL Registration 2023 करने की ऑनलाइन प्रक्रिया क्या है?

अगर आप आधार काम करना चाहते हैं, तो आपको सीएससी यूसीएल पंजीकरण पूरा करना होगा, हालांकि, यूसीएल पंजीकरण करने के बाद, आपको तुरंत आधार काम नहीं मिलेगा, इसके लिए आपको कुछ अन्य पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा, सीएससी सॉफ्टवेयर 2023 पंजीकरण कैसे पूरा करें, नीचे दिए गए प्रक्रिया देखें:

  • Aadhar UCL Registration करने के लिए सबसे पहले  eseva.csccloud.in पर जाए।
  • आप अपना CSC User Name एवं Password का उपयोग कर Sign In करे।
  • अब आप अपने डैशबोर्ड में प्रवेश करेंगे।
  • UCL Digital Seva Connect पर क्लिक करे।
csc login
  • अब आपको UCL Registration पेज पर आएँगे।
  • यहाँ आपको CSC ID एवं E-Mail पर दर्ज कर Proceed पर क्लिक करे।
UCL registration
  • अब आपके सामने UCL Registration Form ओपन होगा।
  • आपको इसमें पूछी जानकारी को ध्यान से भरे अन्यथा आपका फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगा।
  • cscportal.in के अनुसार फॉर्म को भरते समय आपको ध्यान रखना है कि फॉर्म में मांगी गई सभी आवश्यकताओं को आपको सही-सही टिक करना है जैसे कि आपके सेंटर में टॉयलेट की सुविधा है या नहीं, तो आपको “Yes” सिलेक्ट करना होगा अगर आप “NO” ऑप्शन को चुनोगे तो आपका फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा
Aadhar UCL software registration form
  • फॉर्म में भरी जानकारी भरने की बाद आपको आवश्यक दस्तावेज अपलोड करे।
  • अंत में Submit पर क्लिक करे।
  • आपके फॉर्म अप्रूवल मिलने के बाद ही आपको अधिकारी द्वारा सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने का लिंक प्रदान किया जाएगा।

Aadhaar UCL Software 2023 उपयोग कर आधार अपडेट कैसे करे

अब आप लोगो के आधार सुधार का काम कर सकते है यदि आपका UCL Registration Accept हो गया है एवं आपने Software Download एवं Install किया है।

आप इन स्टेप को फॉलो कर किसी का आधार सुधार सकते है:

Step1: UCL Software लांच करे एवं Login करे

  • सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर अथवा लैपटॉप में Aadhaar UCL Software लांच करे।
  • इसके लिए App Icon पर डबल क्लिक करे।
  • सॉफ्टवेयर ओपन होने के बाद Operator ID, Name एवं Password दर्ज करे।
  • Login पर क्लिक साइन इन करे।

Step2: UCL का Start-Up Screen चालू करे

  • Login होने के बाद Demographic पर क्लिक करे।
  • एक फॉर्म ओपन होगा।
  • इस फॉर्म में नागरिक का डाटा भरे।
  • नागरिक का नया मोबाइल नंबर एवं ई-मेल को दर्ज करे।
  • इसके बाद आप Next पर क्लीक करे।

Step3: Reference पर क्लिक कर New Aadhaar Data अपडेट करे

  • अब आप Reference पर क्लिक करे।
  • अब आपको नागरिक के आधार सुधार अनुसार जानकारी भरनी होगी जैसे नाम सुधार रहे है तो School TC , जन्म तारीख के लिए DoB Certificate आदि।
  • आप आवश्यक दस्तावेज अपलोड करे एवं आधार में अपडेट करे।

Step4: Update Review कर Confirm करे

  • अब आपको किए गए बदलाव का एक Review देखना चाहिए।
  • इसके लिए आप Review बटन पर क्लिक करे।
  • आपके सामने UCL Udpate का Preview प्राप्त होगा।
  • आप नागरिक से इसे चेक कराये।
  • व्यक्ति के हाँ कहने पर Confirm पर क्लिक करे।

Step5: Finger Print Verification करे

  • अब Aadhaar Update करने के लिए नागिरक का Approval होना आवश्यक है।
  • इसके लिए व्यक्ति का finger print verification होना आवश्यक है।
  • आप उनका वेरिफिकेशन कराये।
  • इसके बाद अंतिम वेरिफिकेशन आप अपने Finger से करे।
  • Verified होने के बाद आपको Print करना होगा।

Step6: Receipt Print करे

  • Resident Aadhaar Updated Successfully दिखने के बाद आप Print करे।
  • इसके लिए Print Receipt पर क्लीक करे।
  • दो कॉपी करे।
  • एक में अपनी सिग्नेचर के साथ अपने पास रखे।
  • दूसरा नागरिक को दे।

Conclusion

इस प्रकार सीएससी ऑपरेटर अपना UCL Registration कर लोगो का आधार का काम पा सकते है। हमने सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करने एवं उपयोग करने की प्रक्रिया बता रखी है।

यदि आपको यह लेख से कुछ मदद मिली हो तो इसे अपने दोस्तों व ग्रुप में शेयर करे।

FAQs UCL Aadhaar Registration २०२३

मैं CSC Operator हु तो लोगो का Biometric Update कैसे कर सकता हु?

यदि आप लोगो के Aadhaar Biometric Update का काम पाना चाहते है तो आपको ECMP Registration करना होगा।

ECMP का फुल फॉर्म क्या है?

Enrolment Client Multi-Platform

UCL Registration का कितना फीस लगता है?

UCL Registration का कोई फीस नहीं देना होता है।

अपना UCL Offline Registration कैसे करे?

अपना UCL Offline Registration करने के लिए आपको Consent Form भरकर नजदीकी सेवा केंद्र पर जमा करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *