बिहार बाढ़ राहत सहायता योजना 2024 (Badh Rahat Yojana) आवेदन

Bihar sarkari yojana
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बिहार आपदा राहत सहायता योजना | Apda Rahat Sahayata Yojana bihar | आपदा प्रबंधन विभाग की वेबसाइट

बाढ़ राहत लाभार्थी सूची बिहार: बिहार सरकार द्वारा राज्य के प्रभावित परिवारों को सरकार दे रही है 6000 गए धनराशि इस योजना का आरम्भ हमारे सीएम मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने बाढ़ से प्रभावित लोगों को सहायता धनराशि देने का ऐलान किया है ।

जिन लोगों व फसलों का नुक्सान धन का नुक़सान या अन्य नुक्सान हुआ है उनको योजना के अंतरगत निश्चित मुआवजा की धनराशि दी जाएगी।

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बिहार बाढ़ राहत सहायता योजना [ Bihar aapda yojana ] में धनराशि कैसे पायें आवेदन की प्रक्रिया क्या है दस्तावेज किया लगेंगे पात्र कौन होंगे हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएंगे ।

Bihar Sarkari Yojana List : लाभ, पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया

बिहार बाढ़ राहत सहायता योजना 2024

बिहार राज्य में कई राज्य है जो बाढ़ से प्रभावित हैं उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं -पूर्वी व पश्चिमी चंपारण सीतामढ़ी शिवहर सुपौल किशनगंज दरभंगा मुजफ्फरपुर गोपालगंज खगरिया ऐसे कुछ 10 जिलों में प्रभावित है ।

जो लोग बाढ़ से निराश्रित हुए हैं या घर से बेघर हुए हैं और फसलों का नुक्सान हुआ है उनको सरकार ने भरपाई के लिए 6000 रूपये की धनराशि देने का ऐलान किया है |

जिसे आप अपने सीधे एकाउंट पर डीबीटी के माध्यम से पा सकेंगे और सरकार ने इस मुआवजे के लिए हस्ताक्षर भी कर दिए ।

Latest update:

बिहार बाढ़ राहत सहायता योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा लोगों की सुविधा के लिए जो भी बाढ़ में फंसे हुए हैं अथवा घर में पानी भरा हुआ है उस समस्या का निदान पाने के लिए सरकार द्वारा नया टोल फ्री नंबर जारी कर दिया गया है। जल निकासी संबंधी समस्या उत्पन्न होने पर लोग 155304 पर शिकायत कर सकते हैं।

Bihar Badh Aapda Sahayta Yojana का उद्देश्य

बिहार बाढ़ आपदा सहायता योजना 2024 में जितने भी राज्य प्रभावित हुए हैं बाढ़ से उन्हें मुआवजे का प्रावधान किया गया है । जिसके अन्तर्गत लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का दिक्कत का सामना ना करना पड़े । इसी को देखते हुए सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है ।

Bihar Badh Rahat Yojana 2024 प्रभावित होने वाले 10 राज्य है जिन्हें सरकार राहत के लिए परिवारों की मदद के लिए 6000 रूपये की धनराशि देने का प्रावधान किया है |

जिससे वो अपने जीवनयापन का समन्वयन कर सकें । बिहार आपदा योजना के अन्तर्गत सभी राज्यों पर मुआवजे की जांच कर उन्हें ₹ दिया जाएगा । बिहार राज्य का मुख्य उद्देश्य है कि जिले में जो प्रभावित हुए हैं राज्य वो फिर से अपने समन्वय से चलने लगे ।

बिहार बाढ़ जिले से प्रभावित क्षेत्रों के नाम

  • वर्तमान में बता दें आपको बिहार में बाढ़ से प्रभावित 12 जिलों को बाढ़ ग्रस्त घोषित कर दिया गया है जिनमें से 101 ब्लाक है 2962000 कुल जनसंख्या और 5000000 परिवार बाढ़ से प्रभावित है ।
  • जिलों के नाम कुछ इस प्रकार है –
  • किशनगंज
  • दरभंगा
  • सुपौल
  • मुजफ्फरपुर
  • सीतामणी
  • शिवहर
  • गोपालगंज
  • खगरिया
  • सरन
  • चंपारण
  • पश्चिम समस्तीपुर
  • पूर्वी समस्तीपुर

बिहार बाढ़ राहत सहायता योजना के दस्तावेज

बाढ़ राहत बिहार

यदि बिहार निवासी हैं बाढ़ राहत का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको निम्न प्रकार के दस्तावेज आपको प्रस्तुत करने होंगे –

  • सर्वप्रथम उम्मीदवार का आधार कार्ड ।
  • उम्मीदवार का विवरण ।
  • बैंक एकाउंट पासबुक कॉपी ।
  • निवास प्रमाण पत्र ।
  • आपका गाँव या आपका घर बाढ़ से प्रभावित होना चाहिए ।
  • लाभ तभी मिलेगा आपको जब जिला बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में घोषित हो ।

ओवरव्यू बिहार बाढ़ राहत योजना 2024

योजना का नाम बिहार बाढ़ राहत सहायता योजना
योजना आरम्भ की Disaster management department government of bihar
जारी की Chief minister nitish kumar
लाभार्थी बिहार राज्य के बाढ़ प्रभावित लोग
मुआवजा 6000₹
उद्देश्य बाढ़ प्रभावित लोगों को मुआवजा प्रदान करना
राज्य का नाम बिहार
ऑफिशियल वेबसाइट aapda.bih.nic.in

बाढ़ राहत सहायता योजना

  • बिहार राज्य में प्रभावित परिवारों को इस मुआवजे का प्रावधान किया जाएगा ।
  • जिसे अनिश्चित परिवारों को उनकी हानि हुई फसल या घर उनके मुआवजे के तौर पर 6000 रूपये की धनराशि दी जाएगी ।
  • बिहार आपदा योजना -के तहत वे माल की हानि हुई हो या पशु या फसलों का नुक्सान हुआ हो
  • | उनमें से अलग अलग धनराशि दी जाएगी ।
  • बिहार बाढ़ आपदा योजना – मानहानि जनहानि की लिस्ट बनाई गई है, जिन्हें अलग अलग अनुसार मुआवजा देने का प्रावधान किया गया है ।

बिहार बाढ़ आपदा सहायता योजना में पीड़ित परिवार को मुआवजे की धनराशि कुछ इस प्रकार है

बाढ़ आपदा में मौत हो जाने पर 400000 की धनराशि दी जाएगी
यदि परिजन के कपड़े का नुक्सान होता है 1800₹ की मुआवजा दी जाएगी
फसलों का नुक्सान होने पर 6800₹ प्रति हेक्टेयर दी जाएगी
बाढ़ से प्रभावित परिवारों को 6000 का लाभ दिया जाएगा
यदि परिजन के बर्तनों का नुक्सान होता है तो 2000₹ की धनराशि
यदि आपदा में भेड़ बकरी स्वयंवर की क्षति पहुंचती है तो3000₹ का मुआवजा दिया जाएगा
मुर्गी नुक्सान पर 5000 लगभग
घोड़ा की क्षति होने पर 25000₹ का मुआवजा
यदि गाय भैंस की जनहानि होती है 30000₹ का मुआवजा मिलेगा
झोंपड़ी का नुक्सान होता है तो 4100 रूपये
जानवरों का झोंपड़े का नुक्सान होना 2100₹ का मुआवजा दिया जाएगा
परिजन के कच्चे घर का नुक्सान होने पर 3100
पक्के मकान का नुक्सान होने पर 95100
परिजन के पास कुछ भी नहीं है तो भी उसे मुआवजा मिलेगा लगभग 1500₹

बिहार बाढ़ राहत सहायता योजना 2024 आवेदन कैसे करें?

बिहार बाढ़ राहत योजना या बिहार आपदा राहत योजना से प्रभावित परिवारों को सरकार द्वारा मुआवजा दिया जाएगा । बिहार आपदा योजना के अंतर्गत आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है |

बाढ़ राहत सहायता से जुड़े शिविर लगाए जाएंगे जिसके अन्तर्गत आपको अपना विवरण देना और जांच होने के पश्चात आपको आपके एकाउंट पर आपकी धनराशि दी जाएगी ।

सरकारी कर्मचारी आकर आपका वेरीफिकेशन करेंगे कि आपकी धनराशि जनहानि फसल हानि जिस भी प्रकार की हानि हुई होगी उसी प्रकार आपकी मुआवजा धनराशि आपके एकाउंट पर डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर कर दी जाएगी ।

सर्वप्रथम कर्मचारी वहां पर आकर वेरीफिकेशन करेंगे दूसरे हिस्से पर जानकारियां प्राप्त कर उनकी मुआवजे की धनराशि के लिए हस्ताक्षर करेंगे तीसरे स्टेप पर आपकी धनराशि आपके खाते पर होगी ।

हेल्पलाइन नंबर

विचित्र आनन्द 9472164560

आदर्श अभिषेक 828225106

FAQs: आपदा प्रबंधन विभाग की वेबसाइट

बिहार बाढ़ सहायता योजना क्या है?

सभी नागरिकों को बाढ़ से हुई हानि के लिए सहायता राशि प्रदान करना है जिससे वह अपना जीवन यापन कर सकें।

बिहार बाढ़ सहायता योजना राशि की लिस्ट कैसे देखे?

बिहार बाढ़ सहायता योजना राशि की लिस्ट हमने ऊपर आर्टिकल में दे दिया है लिस्ट में देख पाएंगे नुकशान जिस प्रकार का हुआ है उसी की भरपाई करने की कोशिश की जा रही है सरकार की मुख्या पहल के तहत।

आपदा प्रबंधन विभाग की वेबसाइट क्या है?

बिहार बढ़ राहत योजना की आधिकारिक वेबसाइट
aapda.bih.nic.in
है |

बिहार बाढ़ सहायता योजना की हेल्पलाइन नम्बर क्या है?

हेल्पलाइन नंबर विचित्र आनन्द 9472164560 और अभिषेक 828225106.

1 thought on “बिहार बाढ़ राहत सहायता योजना 2024 (Badh Rahat Yojana) आवेदन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *