अनाथ एवं विकलांग बच्चो के लिए हर महीने 500-2000 रु की सहायता पालनहार योजना से मिलता है।
Palanhar Yojana की शुरुआत 8 फरवरी 2005 को हुई थी। तब से यह योजना राज्य के अनाथ एवं विकलांग बच्चो के पालनहार को आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। Palanhar Yojana List 2022-23 Jan Soochna Portal पर जारी हुई है ,आप देख सकते है।
5 वर्ष की आयु तक के बच्चो के लिए रु500 प्रतिमाह और साथ ही बच्चे के स्कूल में प्रवेश होने के बाद उसके 18 वर्ष की आयु होने तक प्रतिमाह रु1000 रकम की अनुदान राशि भी राजस्थान सरकार द्वारा दी जाएगी।
पालनहार योजना के लिए आवेदन आप – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कार्यालय पर जाकर कर सकते है। अथवा आप eKIOSK अथवा eMitra पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करा सकते है।
पालनहार योजना का लाभार्थी लिस्ट आप जनसूचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जो भी नए आवेदक इस योजना के लिए अप्लाई करते है, उनका नाम इस योजना में देख सकते है।
आपको आपका पालनहार योजना का पैसा मिला है अथवा नहीं यह आप ऑनलाइन चेक कर सकते। इसके लिए आप जनसूचना पोर्टल अथवा sje.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते है।