उत्तर प्रदेश राशन कार्ड सूची 2023 | UP Ration Card List @fcs.up.gov.in

Sarkari Yojana
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

UP Ration Card List | ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची | नए राशन कार्ड | NFSA UP gov in | fcs.up.nic.in 2023

UP Ration Card List: दोस्तों आज के इस आर्टिकल पर जानेंगे राशन कार्ड लिस्ट 2023 की कैसे देखें और यदि आप उत्तर प्रदेश राज्य के निवासी हैं तो आप आर्टिकल के लास्ट तक बने रहें और राशन कार्ड लिस्ट 2023 की देखें इसके साथ-साथ राशन कार्ड की सूची वही व्यक्ति देख पाएंगे जिन लोगों ने राशन कार्ड पहले से बनवा रखा है यदि आपने राशन कार्ड नहीं बनवाया है तो पहले बनवाएं इसके पश्चात राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम खोजें-

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट 2023 में नाम देखने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आप एपीएल राशन कार्ड बीपीएल राशन कार्ड एवं अंत्योदय राशन कार्ड की लिस्ट ऑनलाइन घर बैठे देख पाएंगे ।

up ration card – overview

योजना का नामयूपी राशन कार्ड
किसने शुरू की है।उत्तर प्रदेश सरकार
संबधित विभागउत्तर प्रदेश खाद्य और सुरक्षा विभाग
राशन कार्ड सूचीउपलब्ध
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के लोग।
हेल्पलाइन नंबर1967 / 14445
टोल फ्री नंबर1800 1800 150
आधिकारिक वेबसाइट https://fcs.up.gov.in/

ये भी जाने

राशन कार्ड लिस्ट 2023

New BPL राशन कार्ड लिस्ट

राशन कार्ड लिस्ट में शामिल सभी जिलों की लिस्ट-

यदि आप उत्तर प्रदेश राज्य के निवासी हैं तो आप किसी भी जिला का राशन कार्ड सूची में नाम देख सकते हैं आप जिस भी जिला के निवासी हूं नीचे हमने प्रक्रिया दी है उसे देखकर फॉलो कर सकते हैं और जिन जिलों का नाम नीचे दिया है उन जिलों का राशन कार्ड लिस्ट पर नाम देख पाएंगे इस लिस्ट पर देखें आपके जिले का नाम है कि नहीं है-

Agra – आगराAligarh – अलीगढ
Ambedkar Nagar – आंबेडकर नगरAmethi – अमेठी
Amroha – अमरोहाAuraiya – औरैया
Ayodhya – अयोध्याAzamgarh – आज़मगढ़
Baghpat – बागपतBahraich – बहराइच
Ballia – बलियाBalrampur – बलरामपुर
Banda – बाँदाBara Banki – बाराबंकी
Bareilly – बैरेलीBijnor – बिजनौर
Budaun – बदायूंBasti – बस्ती
Bulandshahar – बुलंदशहरChandauli – चंदौसी
Chitrakoot – चित्रकूटDeoria -देवरिया
Etah – एटाEtawah – इटावा
Farrukhabad – फरुखाबादFatehpur – फतेपुर
Firozabad – फ़िरोज़ाबादGautam Buddha Nagar – गौतमबुद्ध नगर
Ghaziabad – गाजिअबादGhazipur – गाज़ीपुर
Gonda – गोंडाGorakhpur – गोरख्पुर
Hamirpur – हमीरपुरHapur – हापुड
Hardoi – हरदोईHathras – हाथरस
Jalaun – जालोनJaunpur – जौनपुर
Jhansi – झांसीKannauj – कन्नौज
Kanpur Dehat – कानपूर देहातKanpur Nagar – कानपूर नगर
Kaushambi – कौशाम्बीKasganj – कासगंज
Kheri – खेरीKushinagar – खुशीनगर
Lalitpur -ललितपुरLucknow – लखनऊ
Mahoba – महोबाMahrajganj – महराजगंज
Mainpuri – मैनपुरीMathura – मथुरा
Mau – मऊMeerut – मेरठ
Mirzapur – मिर्ज़ापुरMoradabad – मुरादाबाद
Muzaffarnagar – मुज़्ज़फरनगरPilibhit – पीलीभीत
Pratapgarh – प्रतापगढ़Prayagraj – प्रयागराज
Rae Bareli – रायबरेलीRampur – रामपुर
Saharanpur – सहारनपुरSambhal – संभल
Sant Ravidas Nagar (Bhadohi) भदोहीSant Kabir Nagar – संत कबीर नगर
Shahjahanpur – शाहजहांपुरShamli – शामली
Shrawasti – श्रावस्तीSiddharthnagar – सिद्वार्थनगर
Sitapur – सीतापुरSonbhadra – सोनभद्र
Sultanpur – सुल्तानपुरUnnao – उन्नाव
Varanasi – वाराणसी

यूपी राशन कार्ड लिस्ट के लाभ

  • आपका राशन कार्ड उपयोगकर्ताअनाज और मासिक खाद्य पदार्थ की आपूर्ति के लिए पात्र होता है |
  • उसे आप पता प्रमाण पत्र के रूप में भी प्रयोग कर सकते हैं।
  • इसके अलावा, राशन कार्ड आपकी सहायता कर सकता है जब आप बैंक खाता खोलना चाहते हैं और आपके पास पता प्रमाण पत्र (जैसे आधार कार्ड) में स्थानीय पता नहीं होता है।
  • ऐसे मामलों में, आप अपने राशन कार्ड का उपयोग कर सकते हैं |
  • क्योंकि बैंक राशन कार्ड को पते के सबूत के रूप में स्वीकार करते हैं।
  • राशन कार्ड आपके लिए उपयोगी हो सकता है जब आप स्कूल में प्रवेश लेना चाहते हैं या ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं |
  • क्योंकि आपको पता प्रमाण पत्र और पता सबूत की आवश्यकता होती है।
  • राशन कार्ड के बनने के बाद, आपको गेहूँ, चावल, मिटटी का तेल (केरोसिन) और चीनी जैसे सामग्री आपको सरकार द्वारा मुहैया कराया जाता है |
  • राशन कार्ड से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त हुयी लाभार्थी पात्रता हेतु |

यूपी राशन कार्ड लिस्ट 2023 कैसे चेक करें

  • राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब होम पेज पर राशन कार्ड पात्रता सूची पर क्लिक कर लेना है।
  • जैसे आपके लिए करेंगे तो आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • जिसमें आपको सभी जिलों के नाम देखने को मिलेंगे।
  • जो भी आपका जिला है उसे सिलेक्ट करें।
  • अब आपको अपने नगरी एवं शहरी क्षेत्र का चयन करना होगा।
  • नगरीय क्षेत्र का राशन कार्ड डाउनलोड करना है तो आप नगरीय सेलेक्ट करें अथवा शाहरी सिलेक्ट करें।
  • अब दुकानदार का नाम एवं ग्राम पंचायत सिलेक्ट करना होगा।
  • अब राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करें।
  • अब राशन कार्ड की लिस्ट सामने देखने को मिल जाएगी जिसे आप डाउनलोड कर सकेंगे भारती की सभी जानकारी देखने को मिलेंगी जैसे राशन कार्ड धारक का नाम पिता का नाम माता का नाम कुल कितने यूनिट है एवं हस्ताक्षर सहित सभी जानकारियां जानने को मिल जाएंगी।

NFSA Ration Card UP पात्रता लिस्ट कैसे देखें?

यदि राशनकार्ड लाभार्थी है और आपको ज्ञात नहीं है कि मैं राशन कार्ड का पात्र हूं या नहीं हूं या राशन कार्ड मेरा चालू है या मुझे राशन कार्ड मिल रहा है या मेरे राशन कार्ड से कोई राशन ले जा रहा है यह सभी जानकारी आप जान सकेंगे आइए शुरू करते हैं

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब एनएफएसए यूपी की ऑफिशल वेबसाइट पर क्लिक करें।
  • अब आपको दो विकल्प देखने को मिलेंगे
  • राशन कार्ड संख्या एवं अन्य विवरण
  • आप को राशन कार्ड संख्या से क्लिक कर लेना।
  • अब आपको अपने राशन कार्ड नंबर को इंटर करना है।
  • राशन कार्ड संख्या डालने के बाद कैप्चा कोड भरे।
  • सबमिट करते ही पात्रता लिस्ट ओपन हो जाएगी।
  • जिसमें आप पात्रता लिस्ट खोज सकेंगे और इससे आप पता लगा सकेंगे कि मैं राशन कार्ड प्राप्त कर रहा हूं या नहीं कर रहा हूं या मेरे राशन कार्ड से मेरे परिवार के लोग राशन ले जा रहे हैं या राशन कार्ड बंद है इस वजह से राशन नहीं मिल रहा है तमाम ऐसे मिथ्या इस विकल्प से सॉल्व कर सकते हैं।

सारांश

दोस्तों आज के हम इस आर्टिकल पर जाना राशन कार्ड लिस्ट 2023 कैसे देखें इसके साथ-साथ राशन कार्ड पात्रता लिस्ट भी जानी और लाभ राशन कार्ड के जाने आशा करता हूं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और आपको संपूर्ण जानकारी राशन कार्ड से जुड़ी आपको मिल गई होगी यदि आप इस पोस्ट से संतुष्ट है तो आप अपने मित्रों को शेयर करें और यह जानकारी दूसरों तक पहुंचाएं अपने फेसबुक एवं व्हाट्सएप के माध्यम से धन्यवाद

FAQs: UP Ration Card List

क्या मै राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकता हूँ?

बिलकुल आप ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे हमने जो प्रक्रिया बताई है आप उससे देखे कर एवं पढ़ा कर राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे |

राशन कार्ड आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या-क्या है?

>आधार
>जॉब कार्ड
>या निवास
>या खेतौनी
>पहचान पत्र से बनवा सकेंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *