Samagra ID Download 2023 समग्र आईडी डाउनलोड करे (SSSM ID) eKYC

MP Govt Scheme
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Samagra SSSM ID download | समग्र आईडी डाउनलोड | Laldi Behna Yojana Samgara ID KYC

दोस्तों आज कि हम इस आर्टिकल पर जानेंगे समग्र आईडी डाउनलोड कैसे करें जैसे कि हमने कई सारे आर्टिकल पर बता रखा है।

समग्र आईडी कैसे बनाएं या आवेदन करें समग्र आईडी स्टेटस कैसे देखें समग्र आईडी मोबाइल से कैसे देखें, समग्र आईडी नाम से कैसे देखे और यदि आपको नहीं पता है, समग्र आईडी डाउनलोड कैसे करें अथवा प्रिंट करें तो इसके बारे में हम नीचे आर्टिकल पर पूरी जानकारी बता रहे हैं।

आप विस्तार पूर्वक से पढ़ें जानकारी को समझें और अपना समग्र आईडी डाउनलोड करें

Contents hide

Samagra ID Download 2023 समग्र आईडी डाउनलोड कैसे करे

अपना समग्र आईडी डाउनलोड करने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

स्टेप1: सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाये

  • सर्वप्रथम आवेदक को मध्यप्रदेश शासन के आधिकारिक समग्र आईडी पोर्टल (samgra id portal) – samagra.gov.in पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने home page ओपन हो जायेगा |

स्टेप2: समग्र कार्ड प्रिंट करे के विकल्प को सेलेक्ट करे

  • अब आपको समग्र पोर्टल (samagra portal) पर ‘समग्र कार्ड प्रिंट करे‘ पर क्लिक कर लेना है ।
  • अब नए पेज में समग्र परिवार कार्ड प्रिंट करे पेज खुलेगा।

स्टेप3: अब समग्र परिवार id दर्ज करे

  • अब नए पेज में आपको समग्र परिवार आई डी’ दर्ज करनी होगी।
  • इसके पश्चात Captcha Code) डालना होगा फिर देखें बटन पर क्लिक करन होगा।

स्टेप4: परिवार सूचि देखे / प्रिंट करे

  • इस तरह से आपका समग्र पोर्टल पर परिवार के सभी सदस्यों की सूची दिख जायेगी ।
  • इसे आप निचे दिए गए PRINT बटन को क्लिक करे के ऑप्शन में क्लिक कर समग्र आईडी डाउनलोड कर पायेगे |
  • आप इसे समग्र पोर्टल पर परिवार के सदस्यों की सूची PDF में समग्र आईडी डाउनलोड (samagra id pdf download) हो जाएगी या सभी काम अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से कर सकेंगे ।

SSSM Samagra ID Download समग्र आईडी डाउनलोड

Samagra ID Download समग्र आईडी डाउनलोड करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है।

जिसमें से आपको अपना नाम एवं सदस्य आईडी या मोबाइल नंबर होती है जिसे आप पोर्टल पर अपनी आईडी डालकर समग्र कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

आओ विस्तारपूर्वक से नीचे समझते हैं समग्र आईडी डाउनलोड कैसे करें

समग्र आईडी क्या है तथा इसका उपयोग क्या है?

दोस्तों मध्य प्रदेश सरकार द्वारा योजनाओं को अलग-अलग विभागों में बांटा हुआ था।

हालांकि इस Samagra ID Portal के माध्यम से तमाम मध्य प्रदेश की सभी योजनाओं की जानकारी एक ही पोर्टल पर उपलब्ध कराना यह मुख्य उद्देश्य था।

समग्र आईडी पोर्टल का इसलिए सरकार द्वारा समग्र पोर्टल का प्रारंभ किया गया जिससे लोगों को तमाम तरह की सरकारी योजनाएं एवं अन्य लाभ इस पोर्टल के माध्यम से मिल सके।

Update: लाड़ली बहना योजना के लिए समग्र आईडी डाउनलोड करना आवश्यक

यदि आप लाड़ली बहना योजना के लिए Apply कर रहे है तो समग्र आईडी डाउनलोड करना अत्यंत आवश्यक है।

चूँकि अब गांव भर में 25 मार्च 2023 से योजना के लिए KYC प्रक्रिया प्रारम्भ की जा रही है। इसलिए आपको Samagra ID के साथ-साथ अन्य विशेष दस्तावेज की आवश्यकता होगी।

Samgra ID Download Key Highlight

पोर्टल का नामसमग्र आईडी डाउनलोड 2022 23
शुरू किया गयामध्यप्रदेश
वर्ष 2022 23
लाभार्थीराज्य के सभी लोग
प्रयोग राशन कार्ड के रूप में 
उद्देश्यसभी को समग्र आईडी प्रदान करना 
आधिकारिक वेबसाइट samagra.gov.in

समग्र आईडी डाउनलोड करने के निम्न तरीके 

Samagra Portal पर समग्र आईडी डाउनलोड करने के निम्न तरीके है जिन्हे आप ऑनलाइन मध्य से घर बैठे इन सभी तरह से समग्र आईडी डाउनलोड कर पाएंगे।

  • समग्र कार्ड प्रिंट करे
  • Samgra समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट करे
  • सदस्य आईडी से जानकारी देखें
  • परिवार आईडी से
  • समग्र परिवार एवं सदस्य आई डी जानें
  • परिवार सदस्य आईडी से
  • मोबाइल नंबर से
  • इन सभी तरह आप अपनी sso id जान सकते है |

समग्र आईडी बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • समग्र आईडी बनवाने के लिए आवेदक के पास मुख्य आधार कार्ड
  • वोटर आईडी एवं मध्य प्रदेश का आवेदक निवासी होना चाहिए।
  • तभी वह समग्र आईडी बनवा सकेगा।

Samagra ID Registration कैसे करें?

आप ऑनलाइन अपना Samagra Registration कर सकते है। इसके लिए आप इन स्टेप को फॉलो करे:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट Samagra.gov.in पर जाए।
  • होमपेज पर समग्र नागरिक सेवाओं के परिवार के पंजीकरण विकल्प पर क्लिक करें।

नोट– अगर आपके परिवार का Parivar Samagra ID Card बना हुआ है और आप उसमें किसी सदस्य को जोड़ना चाहते हैं तो ऐसी में आप सदस्य पंजीकृत करें वाले लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।

  • अब परिवार समग्र आईडी पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा, नए परिवार के पंजीकरण को सत्यापित करने के लिए अनुरोध OTP पर क्लिक करें।
  • सभी आवश्यक जानकारी भर दें।
  • सभी विवरण भरने के बाद कैप्चा दर्ज करें और आवेदन जमा करें।
Samagra Id Registration
samagra portal
  • अब आप Form पूरा कर Register होने के बाद ID Download कर सकते है।

इसके अलावा समग्र आईडी के बन जाने के बाद अगर आपको लगता है, की इसमें कोई त्रुटि हो गयी है तो आप samagra id sudhar या Samagra id update भी करवा सकते हैं.

Samagra ID e-KYC कैसे करें?

आप Samagra ID KYC के लिए आपको इन सभी स्टेप्स को फॉलो कर सकते है:

  • समग्र आईडी e-KYC के लिए सबसे पहले आप अधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • होमपेज पर आपको eKYC Pop Up मिलेगा।
Aadhar KYC Samagra

Samagra E-Kyc
  • इसके अलावा आप दायी ओर के विकल्प से समग्र eKYC करे विकल्प को चुन सकते है।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा।
  • यहाँ आपको आधार को समग्र आईडी से लिंक करे पर क्लिक करना है।
Samagra ID KYC

अपना Samagra ID By Name कैसे ढूंढे?

Samagra ID Search By Name के लिए आपको इन सभी चरणों का को फॉलो करना होगा:

  • नाम से समग्र आईडी जानने के लिए सबसे पहले samagra.gov.in पर जाए।
  • होम पेज समग्र आईडी के सेक्शन में “समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी जानें” के पर क्लिक करें।
  • इसके बाद समग्र आईडी जानने के कई विकल्प आ जाएंगे।
  • यहाँ “परिवार के सदस्य के नाम से समग्र आईडी जाने” के लिंक पर क्लिक करे।
Samagra ID By Name
Samagra ID By Name
  • अगले पेज में आपके सामने समग्र आईडी खोजने के लिए फॉर्म खुल जाएगा।
  • यहां मांगी गई सभी जानकारियां भर दे जैसे:
    • जिला
    • स्थानीय निकाय
    • लिंग
    • नाम
    • सरनेम
    • ग्राम पंचायत
    • ग्राम/वार्ड
  • अब आप Captcha Code दर्ज करे।
  • आपको Samgara ID की सारी जानकारी प्राप्त हो जायेगी।

मोबाइल नंबर से SAMAGRA ID कैसे पता करें?

अगर आप ढूंढ रहे हैं कि मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे पता करें तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं, बस आप हमारे द्वारा दिए गए निम्नलिखित चरणों का पालन करें–

  • मोबाइल नंबर से समग्र आईडी का पता करने के लिए सबसे पहले samagra.gov.in पोर्टल पर जाएँ।
  • होम पेज में समग्र आईडी जाने अनुभाग में जाएँ और मोबाइल नंबर से वाले विकल्प में क्लिक करें।
Samagra ID Mobile Number
Samagra ID Search
  • अब अगले पेज पर आईडी का विवरण जानने के लिए सदस्य का मोबाइल नंबर ,सदस्य का आयु वर्ग, सदस्य के नाम के प्रथम दो अक्षर दर्ज करें और कैप्चा कोड दर्ज करके देखें के विकल्प पर क्लिक करें।

Samagra ID Update 2023: समग्र आईडी में नाम, जन्मतिथि आधार eKYC कैसे बदले

Samagra ID हेल्पलाइन नंबर

अगर आपको मध्यप्रदेश में समग्र आईडी बनवाने, अपडेट करने, आदि से जुड़ी किसी भी चीजों में समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो आप नीचे दिए गये हेल्पलाईन पर संपर्क कर सकते हैं-

  1. 0755-2700800
  2. samagra.support@mp.gov.in

FAQs: समग्र आईडी डाउनलोड (प्रश्नोत्तर)

समग्र आईडी की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

समग्र आईडी की आधिकारिक वेबसाइट samagra.gov.in ये है |

SSSMID समग्र आईडी डाउनलोड कैसे करे?

आधिकारिक समग्र पोर्टल पर, अपनी समग्र सदस्य आईडी या परिवार आईडी के द्वारा समग्र आईडी डाउनलोड कर पाएंगे हमने समग्र आईडी डाउनलोड करने के बारे ऊपर अतिक्ले में बता रखा है।

Samagra ID Card PDF डाउनलोड करने के लिए क्या करे?

अपना Samagra ID Card Print करने के आप इन स्टेप को फॉलो करे:
>samagra.gov.in पर जाए।
>समग्र कार्ड प्रिंट करे पर क्लिक करे।
>समग्र परिवार आईडी दर्ज करे।
>सर्च करे।
>View पर क्लिक करे।
>Print पर क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *