भारतीय जनता पार्टी की जब सरकार में आयी तो उसके बाद इनके अंतिम एक वर्ष के कार्यालय में इस LIC Varishtha Pension Bima Yojana को लाया गया था। इस योजना के अंतर्गत देश के वृद्ध नागरिको को बीमा प्रदान किया जाता था।
LIC वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना भारत जीवन बीमा निगम द्वारा सीनियर सिटीजन के लिए बनाई गयी योजना है।
यह योजना का लाभ सभी वरिष्ठ व्यक्ति को यूनियन बजट FY 2003-04 से मिलता आ रहा था।
इस लेख में हम वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना का इतिहास अर्ताथ इससे वृद्ध नागरिको को कितना लाभ मिलता था आदि जानकारी आदि जानेंगे।
साथ ही हम जानेंगे कि इस योजना के बाद की पेंशन योजना को प्रारम्भ किया जिससे आप इस नए योजना में आवेदन कर सकते है।
Varishtha Pension Bima Yojana
एनडीए सरकार ने पहली बार इस Varishtha Pension Bima Yojana को वित्त वर्ष 2003-04 में शुरू किया था। इस योजना में 3.16 लाख से अधिक ग्राहकों से 6,095 करोड़ रुपये के प्रबंधन के तहत संपत्ति थी।
LIC वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना यह एक सीनियर सिटीजन (60 एवं उससे अधिक वर्ष के नागरिक) के लिए अनुदान (बीमा) प्रदान करने वाली पेंशन स्कीम है, और यह सरकार द्वारा मान्य की गई है और LIC द्वारा इसे शामिल किया गया था।
यह पेंशन स्कीम वृद्ध व्यक्ति के लिए Immediate Annuity Plan की तरह की ही Annuity Payout प्रदान करती थी ।
योजना के अंतर्गत 15 दिन के लॉक पीरियड के साथ 9.3% इंटरेस्ट रेट रखी गयी है। इस लॉक पीरियड में यदि आवेदक को पालिसी पसंद न आए तो वह अपने पैसे वापस ले सकता है।
यह योजना आपको लोन की सुविधा भी प्रदान करता है। आप निवेश के तीन साल बाद निवेश के दरम्यान ही जरूरत पड़ने पर निवेश का लगभग 75% निवेश पर लोन ले सकता था।
जिसका इंटरेस्ट रेट भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा अलग-अलग तय किये गए है।
चूँकि LIC Varishtha Pension Bima Yojana की पॉलिसी 15 वर्ष के लिए थी। अतः यहाँ विथड्रॉल की दो स्तिथि बनती है।
- यदि पॉलिसी होल्डर पूरे 15 वर्ष तक इस पॉलिसी में निवेश करता है , एवं कोई पैसे नहीं निकालता है तो उसे पूरी खरीद मूल्य प्राप्त होती थी।
- यदि निवेश के दरम्यान 15 वर्ष से पहले पैसे निकालता है, तो केवल 98% ही खरीद मूल्य की राशि प्राप्त कराई जाती थी।
Varishtha Pension Bima Yojana 2022 Close Date [ LIC VPBY Closed ]
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था पेंशन सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से केंद्रीय बजट 2014-15 में VPBY को फिर से पेश किया था। यह योजना 16 अगस्त 2014 को सदस्यता के लिए अंतिम बार पुनः खोली गई थी और 14 अगस्त 2015 को बंद हो कर दी गयी थी ।
इस योजना का मैनेजमेंट LIC Of India कर रहा था। आपको बता दें कि यह योजना कोई कर लाभ प्रदान नहीं करती थी।
VPBY मूल रूप से वरिष्ठ नागरिकों के लिए खरीद मूल्य (मूलधन) की वापसी के साथ एक तत्काल वार्षिकी नीति थी ।
इस योजना में निवेश की गयी राशि या तो आपको को 15 साल की लॉक-इन पीरियड के बाद किसी भी समय वापस कर दी जाती थी ।
अथवा तो वार्षिकधारक के नामांकित व्यक्ति (Nominee) को वार्षिकीदार की मृत्यु पर वापस दी जाएगी।
हालांकि, पॉलिसीधारक या पति या पत्नी के लिए किसी भी चिकित्सा आपात स्थिति के लिए 15 साल से पहले इमरजेंसी के मामले में, पॉलिसीधारक को खरीद मूल्य का केवल 98% वापस किया जाता था ।
इस योजना में आपको लोन की भी सुविधा प्रदान की जाती थी।
यदि आप योजना के साथ आवेदन के बाद नियमित तीन वर्षो तक निवेश करते है , तो आप लोन की सुविधा के पात्र हो जाते है।
यह लोन राशि खरीद मूल्य का अधिकतम 75% हो सकती है।
LIC Varishtha Pension Bima Yojana के 14 अगस्त, 2015 को पूरी तरह बंद कर दिया गया था। अब यह योजना के अंतर्गत किसी प्रकार का पेंशन लाभ नहीं प्रदान किया जाता है:
यदि आप जानना चाहते है , की योजना के अंतर्गत आपको कितने निवेश पर कितना पेंशन प्रति माह प्राप्त हो सकता है, इसके लिए आप LIC VPBY Calculator जाँच सकते है।
LIC Varishtha Pension Bima Yojana Alternatives 2023 वरिष्ठ पेंशन योजना समान अन्य योजना
NDA Government के द्वारा इस योजना एल०आइ०सी वरिष्ठ पेंशन योजना को 2003 में प्रारम्भ किया गया था।
योजना में 3.16 लाख से अधिक ग्राहकों को जोड़कर लाभ दिलाया गया एवं वर्ष 2015 में इसे बंद कर दिया गया था।
इस योजना के दौरान एवं बाद में दूसरे सरकारी पेंशन योजना प्रारम्भ हुए है।
ये सभी योजना केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा भिन्न-भिन्न पात्रता के अनुसार वृद्ध नागरिको को उनके 60 वर्ष के बाद एक नियमित पेंशन दिलानेवाली के उद्देश्य से प्रारम्भ की गयी।
ये सभी योजना LIC Varishtha Pension Bima Yojana के सामान एवं भिन्न लाभ पहुंचाती है। ये सभी वैकल्पिक योजना निम्नलिखित है:
- National Pension Scheme (NPS)
- Indira Gandhi National Old Age Pension Scheme (IGNOAPS)
- Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana (PMVVY)
- Employee Pension Scheme (EPS)
- Atal Pension Yojana
- Vridha Pension Yojana
- Madhubabu Pension Yojana
- Divyang Pension Yojana
- Ekikrit Samajik Pension Yojana
- Ekal Nari Samman Pension Yojana
- Laxmibai Samajik Suraksha Pension Yojana
- Kalyani Pension Yojana
- Ladli Pension Yojana
- Vikalang Pension Yojana
इन सभी योजना में वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना के समान योजना Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana (PMVVY) है। यह योजना इसी VPBY के सफल होने के बाद प्रारम्भ किया गया था।
Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana (PMVVY)
VPBY FAQ
>नहीं, वरिष्ठ पेंशन पेंशन योजना अब उपलब्ध नहीं है।
>यह योजना वर्ष 2003 में प्रारम्भ NDA Government द्वारा प्रारम्भ किया गया था एवं इसे वर्ष 2015 में बंद कर दिया गया था।
>अब इस योजना द्वारा कोई भी पेंशन लाभ नहीं प्रदान किया जाता है।
>अब आप इस योजना के वैकल्पिक Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana (PMVVY) केअंतर्गत पेंशन लाभ के लिए आवेदन कर सकते है, जिसकी अंतिम तारीख 31 मार्च , 2023 तक की है।
>आप आवेदन प्रक्रिया allhindiyojna.in पर जान सकते है।
हाँ, एलआईसी वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना कर योग्य है।