Yellow Star

PM Kusum Yojana 2023

Multiple Blue Rings

योजना के अंतर्गत 90% तक सब्सिडी 

यह योजना केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वनित की जाती है।  यह किसानो के लिए प्रारम्भ की गयी है। 

पीएम कुसुम योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2019 में प्रारम्भ किया गया था। 

PM KUSUM Yojana का प्रारम्भ 

PM KUSUM Yojana Subsidy

कुसुम योजना के अंतर्गत सोलर पंप के लिए 90 फीसदी सब्सिडी मिलती है।

30% सब्सिडी केंद्र सरकार द्वारा।  30% सब्सिडी राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है।  अन्य 30% सब्सिडी बैंक के माध्यम से लोन प्राप्त करने के लिए दिया जाता है।

30% सब्सिडी केंद्र सरकार द्वारा।  30% सब्सिडी राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है।  अन्य 30% सब्सिडी बैंक के माध्यम से लोन प्राप्त करने के लिए दिया जाता है। 10% कीमत आपको देना होता है। 

KUSUM Yojana Benefits

कुसुम योजना के अंतर्गत किसानो के ये सभी लाभ होते है। 

योजना के अंतर्गत सब्सिडी मिलने से छोटे किसानो को मोटर पंप खरीदने में सहजता होती है। 

किसानो को मोटर पंप लेने में सरलता 

कुसुम योजना के अंतर्गत सोलर मोटर पंप मिलता है।  इसलिए बिजली एवं डीजल का पैसा बच जाता है। 

बिजली एवं डीजल का खर्च कम होता है। 

इन सोलर पंप की मदद से आप बिजली बनई जा सकती है ।  इस बिजली को वितरण कंपनी को बेचा जा सकता है। 

बिजली बेचकर मुनाफा में कमाई

कुसुम योजना के अंतर्गत आवेदन के लिए आप mnre.gov.in वेबसाइट पर जाए। 

कुसुम योजना में अप्लाई कैसे करें ?

कुसुम योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज 

> आधार कार्ड  > राशन कार्ड >आधार से लिंक मोबाइल नंबर >बैंक पासबुक  >खेती से जुड़े डॉक्यूमेंट  

धन्यवाद !