इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना

Curved Arrow

ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के लिए NREGA है परन्तु शहरों के लिए ऐसी कोई योजना नहीं है।  इसलिए नरेगा समान योजना शहर में भी होनी चाहिए।

IRGYurban की शुरुआत 

कोरोना के कारण राज्य में अर्थव्यवस्था के साथ ही कई नागरिको के आजीविका पर भी संकट बन आयी थी।

ग्रामीण क्षेत्र में "MNREGA" जैसी रोजगार गारंटी योजना के कारन ग्रामीण क्षेत्र में रिकवरी हो सकी।  परन्तु शहरी क्षेत्र में ऐसी कोई योजना न होने से कई परिवार विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर, बेघर एवं बेरोजगार को अधिक सामना करना पड़ा। इसलिए  इंदिरा गाँधी शहरी योजगार गारंटी योजना को प्रारम्भ किया गया।

9 सितम्बर 2022 से प्रारम्भ रोजगार

जल्द अपना आवेदन करें

इंदिरा रोजगार योजना की विशेषता

राजस्थान सरकार की यह योजना देश में पहली एवं सबसे बड़ी शहरी रोजगार गारंटी योजना है। 

योजना  को सफल बनाने के लिए प्रतिवर्ष राज्य सरकार द्वारा 800 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। 

प्रतिदिन लगभग रु 260-330  का रोजगार मजदूरी प्रदान किया जाएगा। 

ऑनलाइन जनाधार कार्ड के द्वारा पोर्टल पर आवेदन का प्रावधान। 

प्रति परिवार एक रोजगार खाका (जॉब कार्ड कार्ड ) देय होगा। 

इंदिरा रोजगार योजना में शामिल कार्य 

IRGY Urban के अंतर्गत आवेदन के 15 दिन में रोजगार प्राप्त हो जाएगा।  आपको ये सभी कार्य करने होंगे :

> सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण एवं उद्यान संधारण। > फुटपाथ, सड़क डिवाइडर पर पौधा लगाना। > परंपरागत जल स्त्रोत जैसे तालाब, कुआँ एवं बावड़ी की सफाई एवं सुधार करना। > घरो से कचरा इकठ्ठा करना, डंपिंग साइट पर कचरा का पृथकरण एवं सार्वजनिक शौचालय एवं मूत्रालयो की सफाई आदि।  >आवारा पशुओं को पकड़ना।  इसी प्रकार के अन्य कार्य प्रदान किये जाएंगे।

इंदिरा रोजगार योजना की पात्रता 

यदि आप Indira Gandhi Shahari Rojgr Guarantee Yojana   का लाभ लेना चाहते है, तो आपको इन पात्रता को फॉलो करना होगा। 

> आप राजस्थान के स्थायी निवासी है।  > आपकी उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच है।  > आप एक आर्थिक रूप से कमजोर परिवार (EWS) वर्ग के है।  > आपके पास जनाधार एवं SSO ID  है।  > प्रतिपरिवार एक जॉबकार्ड प्रदान होगा। 

इंदिरा रोजगार आवश्यक दस्तावेज 

यदि आप Indira Gandhi Shahari Rojgr Guarantee Yojana में  आवेदन करना चाहते है , तो आपके पास निम्न दस्तावेज होने आवश्यक है :

> आपका जनाधार कार्ड ।  > बैंक अकाउंट:  IFSC कोड।  > एड्रेस प्रूफ।  > आपके पास SSO ID होनी चाहिए। 

इंदिरा रोजगार योजना आवेदन प्रक्रिया 

> सबसे पहले IRGY-urban की वेबसाइट irgyurban.rajasthan.gov.in पर जाएँ। > होमपेज पर "आवेदन करें" बटन पर क्लिक करें।  > अपना जनाधार कार्ड एवं बैंक अकाउंट जोड़े।  > आपका आवेदन पूरा होगा , जॉबकार्ड डाउनलोड करें। 

धन्यवाद!

आल हिंदी योजना सरकारी योजना की जानकारी प्रदान करने वाला एक प्रचलित वेबसाइट है।  हमारे प्रतिमाह एक लाख से अधिक यूजर लेख पढ़ते है। कुछ उपयोगी लेख: