राजस्थान की सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग (SJE) द्वारा यह योजना प्रारम्भ किया गया है।
इसके अंतर्गत विद्यार्थीओ को Rs 2000 प्रतिमाह प्रदान किया जाता है।
DBT Voucher Yojan यह एक Scholarship Scheme है।
राजस्थान द्वारा उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे तथा Paying Guest में रह रहे आरक्षण प्राप्त छात्रों को स्कालरशिप प्रदन कर रही है।
इस DBT Yojana के अंतर्गत छात्र को रु 2000 प्रतिमाह प्रदान किया जाता है।
योजना के अंतर्गत प्रत्येक विद्यार्थी को 10 महीने लाभ प्रदान किया जाता है।
– अनुसूचित जाति – अनुसूचित जनजाती – अन्य पिछड़ा वर्ग – अति पिछड़ा वर्ग – आर्थिक पिछड़ा वर्ग – अल्पसंख्यक वर्ग
सभी आरक्षित छात्र इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते है।
इस योजना के लिए आवेदन आप sjms.rajasthan.gov.in पर कर सकते है। आवेदन की अंतिम तारीख 15 December 2022 है।
इस योजना में आवेदन करने हेतु विद्यार्थी के पास ये दस्तावेज होने चाहिए: -Janaadhaar Card -SSO ID -Caste Certificate -Income Certificate