Atal Pension Yojana 2022

जब भी आप पेंशन शब्द सुनते तो आप तुरंत किसी सरकारी कर्मचारी को सोचने लगते है, क्योकि पेंशन तो सरकारी नौकरी में मिलती है।

इसी विचार को "Atal Pension Yojana " द्वारा सुलझाया गया अब देश के सभी नागरिक पेंशन पा सकते है।

Pension क्या होता है ?

विकिपीडिया के अनुसार "पेंशन (अंग्रेजी: Pension) एक निधि या कोष है जिसमें किसी कर्मचारी के रोजगार के वर्षों के दौरान पैसा जोड़ा जाता है और जिससे, कर्मचारी की सेवानिवृत्ति के पश्चात, पैसा आहरित (निकाल) कर कर्मचारी को आवधिक भुगतान किया जाता है।"

Atal Pension Yojana की शुरुआत 

1 जून 2015 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा  अटल पेंशन योजना (APY) को प्रारम्भ किया गया था।

इस नई पेंशन योजना के अंतर्गत जो भी नागरिक 18 से अधिक है वे जुड़ सकते है।

इसके लिए उन्हें एक नियमित निवेश करना होता है।

अटल पेंशन योजन में कितना रु मिल सकता है ?

अटल पेंशन योजना में एक सरल नियमित निवेश के साथ रु 1,000/- या 2,000/- या 3,000/- या 4,000 अथवा 5,000/- प्रति माह की गारंटी न्यूनतम पेंशन आपको प्राप्त होगी।

APY के अंतर्गत कब-कब पैसा मिलता है ?

अटल पेंशन योजना में पेंशनर को पैसा तीन प्रकार से दिए जा सकते है।  – मासिक – त्रैमासिक – अर्ध-वार्षिक (छः मासिक) आप जो न्यनतम रकम (1000 -5000 ) तय करते है वह ऊपर के अनुसार दिए जाएंगे।

यदि आप ने रु 1000 पेंशन त्रैमासिक प्रकार पर चुना है तो आपको पेंशन हर तीसरे महीने बैंक में प्रदान किया जाएगा।

अटल पेंशन योजन में जुड़ने की पात्रता 

– उम्र 18-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। – एक बचत खाता अथवा डाकघर खाता होना चाहिए। – आप EPS का लाभ नहीं ले रहे है।  – आप कोई Tax Payer करदाता नहीं है।

अटल पेंशन योजना चार्ट (APY Chart)

आप एक निश्चित पेंशन (रु 1000-5000 ) पाने के लिए कितना निवेश करेंगे यह APY chart जानकारी देता है।

अटल पेंशन योजना आवेदन 

अटल पेंशन योजना के अंतर्गत आवेदन आप अपने बैंक के जरिये कर सकते है।  अथवा आप LIC के द्वारा भी इस योजन के साथ जुड़ सकते है।  आप योजना में डाक घर सुविधा द्वारा भी जुड़ सकते है। 

अटल पेंशन योजना 1 अक्टूबर संबंधित अपडेट 

अटल पेंशन योजना में अब निवेश करने के नियम बदले जा रहे है।  अब 1 अक्टूबर 2022 से कोई भी करदाता इस योजना से नहीं जुड़ सकते है।  अब उम्र 18-40 होनी चाहिए। 

किसी भी पेंशन योजना में उसके प्रीमियम चार्ट का महत्व बहुत अधिक होता है इसलिए APY Premium Chart को समझना आपके हितमय है।  आप हमारे इस लेखो को पढ़ें : 

Curved Arrow

धन्यवाद!

14 अन्य सरकारी पेंशन योजना की जानकारी जानने के लिए इस इमेज पर क्लिक करें