UPSDC Shadi Anudan Yojana 2023: ऑनलाइन आवेदन (status)

UP Government Scheme
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

UPSDC Shadi Anudan Yojana 2022 | UP Marriage Subsidy Scheme | शादी अनुदान योजना

यूपी सरकार द्वारा नागरिकों के कल्याण के लिए तथा विशेष रूप से महिलाओं के उत्थान के लिए  अनेकों योजनाओं का आरंभ किया गया है।

उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2023 सरकार द्वारा आयोजित एक ऐसी योजना है जिसके माध्यम से विवाह के समय कन्या को सरकार द्वारा एक निश्चित राशि अनुदान के रूप में प्रदान की जाती है।

उत्तर प्रदेश में निवास कर रहे सभी ऐसे परिवार जहां आने वाले दिनों में विवाह का कार्यक्रम आयोजन होना है, वे इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त ऐसे परिवार जिनका विवाह हो चुका है वह भी एक निर्धारित समय के अंदर विवाह अनुदान प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल में UPSDC Shadi Anudan 2023 से संबंधित सभी प्रश्नों का उत्तर  देंगे। जैसे:

  • शादी अनुदान योजना क्या है? 
  • इसके क्या लाभ है? 
  • ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार करते हैं?
  • ऑनलाइन स्टेटस कैसे चेक करें?
  • अनुदान में कितनी राशि प्राप्त होगी? 

इसलिए संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े.

UPSDC Shadi Anudan 2023 क्या है?

सरकार द्वारा वर्ष 2016 में आरंभ की गई UPSDC Shadi Anudan एक कल्याणकारी योजना है जिसके माध्यम से उत्तर प्रदेश में निवास कर रहे सभी नागरिकों को विवाह के अवसर पर शगुन के रूप में बेटी के परिवार वालों को आर्थिक सहायता के रूप में ₹51000 की अनुदान राशि प्रदान की जाती है।

इस योजना का उद्देश्य परिवारों पर कन्याओं के विवाह के बोझ को कम करना तथा महिलाओं का कल्याण करना है।

शादी अनुदान के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन है जो कि उत्तर प्रदेश समाज कल्याण के लिए बनाए गए ऑनलाइन पोर्टल upsdc.gov.in पर आसानी से किया जा सकता है.

उपरोक्त योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कन्या की आयु कम से कम 18 वर्ष तथा पुरुष की आयु कम से कम 21 वर्ष होना अनिवार्य है अन्यथा आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

UP Samuhik Vivah Yojana

उत्तर प्रदेश शादी अनुदान के लाभ 

  • कन्या के परिवार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ₹51000 की राशि अनुदान के रूप में प्रदान की जाएगी
  • परिवारों को लड़कियों की शिक्षा तथा परवरिश के लिए प्रोत्साहित करना।
  • जिससे अभिभावक बिना शादी की फिक्र के लड़कियों को उच्च शिक्षा प्रदान करें।
  • महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना।
  • किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार से मुक्ति के लिए सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली अनुदान राशि डायरेक्ट आवेदन कर्ता के बैंक खाते में आएगी।

UP प्रदेश शादी अनुदान 2023 के लिए नियम व शर्तें

  • उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विवाह अनुदान योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदन कर्ता की वार्षिक आय :
    • यदि वह ग्रामीण क्षेत्र से संबंध रखता है तब 46080/- प्रति वर्ष या उससे कम होनी चाहिए।
    • तथा यदि वह शहरी क्षेत्र से संबंध रखता है तब उसकी आय प्रतिवर्ष 56460/- से कम होनी चाहिए.
  • विवाह अनुदान  प्राप्त करने के लिए :
    • पुत्री की विवाह की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
    • तथा पुत्र की विवाह की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए।
  •  यदि आवेदन कर्ता का संबंध अनुसूचित जनजाति/ जाति से है अथवा अन्य पिछड़ा वर्ग से है अथवा आर्थिक रूप से पिछड़े समोसे है ऐसी स्थिति में उन्हें तहसील द्वारा प्राप्त सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा।
  • ऐसे आवेदन कर्ता जो वृद्धावस्था पेंशन,  विकलांग पेंशन तथा समाजवादी पेंशन का लाभ उठा रहे हैं उन्हें आय का प्रमाण पत्र अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है।
  • आवेदन की स्वीकृति की स्थिति में  ऐसी महिलाएं जो विधवा हैं अथवा विकलांग हैं उन्हें लाभ देने की सूची में वरीयता यानी प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।
  •  इसके अतिरिक्त इस योजना की प्राप्ति के लिए पहले आओ पहले पाओ के नियम का भी पालन किया जाएगा।
  • मतलब जितना जल्दी आवेदन करेंगे उतना अधिक अनुदान प्राप्त होने की संभावना है।
  • इस योजना के आवेदन के लिए शादी से 90 दिन पहले तथा शादी के 90 दिन बाद तक की अवधि सुनिश्चित की गई है।
  • अतः इस अवधि के दौरान ही आवेदन का सुनिश्चित कराएं।

UP शादी अनुदान 2023 के लिए आवश्यक Documents

  • पासपोर्ट के आकार का फोटो  जिसका size 20kb  से कम हो
  • आवेदन कर्ता के हस्ताक्षर अथवा अंगूठे के निशान का  फोटो जिसका size 20kb  से कम हो
  • पहचान पत्र, बैक पास बकु, आय प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र
  • पहचान पत्र की pdf फाइल जो 40 kb से कम हो
  • बैंक की पासबुक की pdf फाइल जो 40 kb से कम हो
  • आय का प्रमाण पत्र की pdf फाइल जो 40 kb से कम हो
  • जाति अथवा OBC/EWS प्रमाण पत्र की pdf फाइल जो 40 kb से कम हो
  • शादी का प्रमाण पत्र की pdf फाइल जो 40 kb से कम हो
  • आयु की स्थापना के लिए पुत्री का आयु सत्यापन प्रमाण पत्र

उपरोक्त बताए गए डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन आवेदन के समय अपलोड करना आवश्यक है।

तथा आवेदन के पश्चात इनकी फोटोकॉपी भी आवेदन फॉर्म के साथ संबंधित डिपार्टमेंट में जमा कराना अनिवार्य है।

UP Shadi Anudan Online आवेदन भरने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम अपना डिवाइस में शादी अनुदान की आधिकारिक वेबसाइट का लिंक टाइप करें जो कि इस प्रकार है। http://shadianudan.upsdc.gov.in/
  • आप आसानी के लिए हमारे दिए गए इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं।
  • इसके पश्चात आप एक नए डैशबोर्ड पर पहुंच जाएंगे।
  • जहां आपको नीचे दिखाई जाए चित्र के अनुसार स्क्रीन दिखाई देगी।
UPSDC Shadi Anudan Yojana
  • नए पंजीकरण के लिए आप अपने वर्ग के अनुसार अर्थात यदि आप सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग से हैं तो click here पर क्लिक करें।
  • इसी प्रकार अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक श्रेणी वर्ग के लिए आवेदन करें के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके पश्चात आप एक नई स्क्रीन पर पहुंच जाएंगे जहां आपको नीचे चित्र में दिखाए गए अनुसार एक बड़ा फॉर्म ऑनलाइन भरना होगा।
  • आवेदन फॉर्म चार हिस्सों में भरना है जहां पहला हिस्सा आवेदक का विवरण है जिसमें आपको आवेदक से संबंधित निजी जानकारियां जैसे:
    • पुत्री की शादी की तिथि
    •  जनपद का चयन
    •  तहसील, शहर/ गांव का चयन
    • आवेदक का नाम
    •  धर्म
    •  जाति
    •  मोबाइल नंबर
    •  ईमेल आईडी आदि का विवरण देना है
UPSDC Shadi Anudan Yojana Form
  • शादी का विवरण: इस खंड के अंदर
    • वर का नाम
    • वर का पूरा पता
    •  पुत्री की जन्म तिथि
    •  खुजली की  आयु
  • वार्षिक आय का विवरण: इस खंड के अंदर आपको तहसील द्वारा निर्गत वार्षिक आय,  आय प्रमाण पत्र की संख्या,  तथा आय प्रमाण पत्र को अपलोड करना है

  • उसके पश्चात आपको अंत में बैंक का विवरण देना है जिसके अंदर आपको:
    • बैंक का नाम चुनना है
    • शाखा का चयन करना है,
    • IFSC code  तथा Account Number डालना है
  • इसके पश्चात पासबुक का फोटो अपलोड कर देना है
  • सबसे अंत में आपको CAPTCHA code  को भरना है
  • इसके पश्चात सेव के बटन पर क्लिक कर दें आपका आवेदन सेव हो जाएगा

UPSDC Shadi Anudan Yojana ऑनलाइन आवेदन के पश्चात क्या करें

  • ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात आवेदन कर्ता को अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकालना है
  • प्रिंट निकालने के पश्चात आपको आवेदन फॉर्म तथा उसके साथ सभी डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी ले जाकर जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में जमा करा देना है।
  • ऑनलाइन आवेदन के पश्चात 30 दिन के भीतर ही इसकी फोटो कॉपी कार्यालय के अंदर जमा करा दें अन्यथा आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
  • जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय द्वारा आपका आवेदन स्वीकार करने के पश्चात आपको एक computer-generated रसीद दी जाएगी इसको संभाल कर रखना है
  • कोशिश करनी चाहिए कि आवेदन करने के तुरंत पश्चात ही उसका फॉर्म कार्यालय में जमा करा दें क्योंकि “पहले आओ पहले पाओ” के आधार पर ही अनुदान प्रदान किया जाएगा

शादी अनुदान ऑनलाइन आवेदन किन स्थितियों में रद्द हो सकता है?

ऑनलाइन आवेदन के पश्चात तथा आवेदन की फोटोकॉपी कार्यालय में जमा करने के पश्चात इसकी जांच अन्य अधिकारियों द्वारा भी की जाती है जो कि इस प्रकार है:

  • आवेदन करने के पश्चात आपके द्वारा अपलोड किए गए सभी प्रमाण पत्रों जैसे:
    • आय का प्रमाण पत्र
    • जाति का प्रमाण पत्र
  •  इन सभी सत्य अपनाओ के दौरान डेढ़ महीने का समय लग जाता है।
  • यदि आपका आवेदन सभी प्रकार के दोषों से रहित है।
  • ऐसी स्थिति में आपका आवेदन स्वीकार करने की ओर बढ़ जाता है
  •  आवेदन के स्वीकार करने के लिए बैंक के दिए गए विवरण का भी अत्यधिक महत्वपूर्ण स्थान है
  • केवल सरकारी बैंक को ही की डिटेल सबमिट करनी चाहिए।
  • इसके किसी भी बैंक में आर्थिक सहायता की राशि प्रदान नहीं करी जाएगी
  •  यदि आपका आवेदन हर प्रकार से सही है तब उसको एक विशेष साफ्टवेयर के अंदर नामांकित कर दिया जाता है।
  • अब अंत में विकलांग तथा विधवा आवेदकों को वरीयता दी जाती है।
  • इसके साथ ही जो आवेदन पहले किए जाते हैं “हर साल पहले आओ पहले पाओ वाले”आवेदनों को अधिक वरीयता दी जाती है
  •  इस प्रकार वरीयता क्रम आयोजित किया जाता है
  •  यदि आप का नाम इस क्रम के अंदर आता है तब आपके लिए आवेदन को स्वीकार कर लिया जाएगा तथा शादी अनुदान प्रदान कर दिया जाएगा

UP शादी अनुदान ऑनलाइन  स्तिथि (UPSDC Shadi Anudan Yojana Status) की जांच 

यदि आप अपने स्तर पर ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं तथा उसका प्रिंट कार्यालय में भी जमा करा चुके हैं इसके पश्चात आप अपने आवेदन की ऑनलाइन स्थिति का जायजा ले सकते हैं:

  •  सर्वप्रथम शादी अनुदान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  •  इसके पश्चात आपको आवेदन पत्र की स्थिति के लिंक पर क्लिक करना है जिसके बाद आप दिए गए चित्र के अनुसार एक नई वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे.
  • आपको आपका एप्लीकेशन नंबर,  बैंक अकाउंट नंबर  तथा पासवर्ड डालना है.
  •  इसके पश्चात आपको Captcha code  को भरना है
  • अंत में लॉगिन के लिंक पर क्लिक करें

FAQs उत्तर प्रदेश शादी अनुदान 2022 योजना

UPSDC Shadi Anudan Yojana के अंतर्गत कितनी राशि प्राप्त होगी?

इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आवेदक को ₹51000 की आर्थिक सहायता अनुदान के रूप में दी जाएगी जो कि आवेदक के बैंक अकाउंट में ऑनलाइन भेजी जाएगी

शादी अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार करें?

 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप अपने डिवाइस का प्रयोग कर सकते हैं इसके साथ ही CSC साइबर कैफे से भी आप ऑनलाइन एप्लीकेशन करवा सकते हैं

शादी अनुदान के लिए आवेदन की अंतिम तिथि?

शादी अनुदान के आवेदन के लिए कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं है परंतु  आवेदन केवल तभी स्वीकार किया जा सकता है जब या तो आपने विवाह से 90 दिन पूर्व आवेदन किया हो यह विवाह के 90 दिन पश्चात आवेदन किया हो. विवाह के 90 दिन के पश्चात या विवाह के 90 दिन से पहले आवेदन स्वीकार नहीं किया जा सकता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *