उत्तर-प्रदेश-कृषि-यन्त्र-अनुदान-योजना

यूपी कृषि यंत्र योजना । UP Krishi Yantra Subsidy Yojana 2023 । UP Krishi Yantra Subsidy

Sarkari Yojana
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

up krishi yantra Subsidy yojana Apply online । UP Krishi Yantra । UP krishi yantra subsidy yojana 2023 । यूपी कृषि यंत्र सब्सिडी । up krishi yantra subsidy scheme 2023 |

दोस्तों आज के हम इस आर्टिकल पर जानेंगे यूपी कृषि यंत्र योजना के बारे में UP krishi yantra subsidy yojana क्या है और सब्सिडी किस प्रकार से मिलेगी इस योजना के अंतर्गत पूरी जानकारी इस आर्टिकल पर पाएंगे तो यदि आप यूपी कृषि यंत्र योजना 2022-23 का लाभ लेना चाहते हैं तो आर्टिकल को पूरा पढ़ें और जानकारी प्राप्त करें।

UP krishi yantra subsidy yojana

भारत में आज भी बहोत से जगहों पर खेती पारम्परिक तरीके से की जा रही है।

जिससे अधिक श्रम एवं समय लगता है जिससे फसल की मात्रा घटती है साथ ही किसानो को लाभ नहीं होता।

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने किसान भाइयों को कृषि के उपयोगी उपकरण की खरीद को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी प्रदान करने का निर्णय लिया है।

इससे किसान कम श्रम एवं काम समय पर अधिक फसल का उत्पादन कर सकते है।

फसल के उत्पादन को बढ़ाने के लिए सरकार ने कृषि उपकरण पर 80 प्रतिशत तक सब्सिडी या अनुदान देने की अधिसूचना जारी की है|

कृषि यंत्र अनुदान योजना में आवेदन करने के लिए आपको सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे ।

इस योजना के तहत में आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

सब्सिडी के रूप में कृषि उपकरण प्राप्त करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार कृषि विभाग,द्वारा ऑनलाइन पोर्टल जारी किए जाएंगे।

Agriculture Equipment पर अनुदान प्रदान किया जाएगा यूपी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना 2021 का लाभ सभी किसान भाई उठा सकेंगे ।

उत्तर प्रदेश कृषि उपकरण योजना 2023 का उद्देश्य

  • मुख्य उद्देश्य किसानों को आधुनिक खेती करने हेतु प्रोत्साहित करना है , ताकि कृषि उत्पादन बढ़े।
  • किसान कम श्रम एवं कम समय पर अधिक फसल का उत्पादन कर सकते है।
  • कृषि यंत्रो पर 80% तक सब्सिडी या अनुदान देने के लिए उत्तर प्रदेश की यह योजना है।
  • यूपी कृषि विभाग यंत्र सब्सिडी के अंतर्गत सरकार आधुनिक कृषि यंत्रों को खरीदने पर सब्सिडी प्रदान करती है।
  • इस स्कीम के लागू होने पर आर्थिक रूप से कमजोर किसान भी आधुनिक कृषि यंत्र खरीद सकते हैं ।
  • जिससे वह आधुनिक तरीके से कृषि कर सकेंगे इसमें किसानों की आय में वृद्धि होगी।
  • बिचौलियों से सुरक्षा हेतु यह योजना online करना।

कृषि उपकरण और अनुदान की राशि – Tractor Subsidy Yojana

krishi yantra subsidy yojana
  • किसानों को Pump Set के लिए 50% तक subsidy दी जाएगी ।
  • इसमें अधिकतम अनुदान राशि रु 10,000 (दस हजार ) तय की गई है।
  • स्प्रिंकलर सेट के लिए 50 % सब्सिडी की मंजूरी की जाएगी।
  • अधिकतम सब्सिडी की राशि रु 75,000 (पचहत्तर हजार) तय की गई है।
  • नैपसैप स्प्रेयर, फुट स्प्रेयर, पावर स्पेयर के लिए भी 50 % तक अनुदान किया जाएगा।
  • जिसमे अधिकतम रु 3000 (तीन हजार ) तय की गई है।
  • लेजर लैंड लेवलर के लिए भी 50 % तक का सब्सिडी दिया जाएगा।
  • एवं इसमें अधिकतम राशि रु १,५०,००० (एक लाख पचास हजार) तय की गई है।
  • जीरोटिल सीडड्रिल, मल्टी क्राफ्ट प्लांटर और रिजफ्रो प्लांटर की खरीद पर 50 % तक का अनुदान दिया जाएगा।
  • रोटावेटर के लिए के लिए भी 50 % ही सब्सिडी मिलेगी ।
  • साथ ही इसमें अधिकतम रु 30,000(तीस हजार ) तय की गई है।
  • ट्रैक्टर के लिए निर्धारित मूल्य का 25 % अनुदान दिया जाएगा।
  • परन्तु इसमें अधिमतम राशि रु 45,000(पैतालिश हजार ) तय की गई है।
  • पावर टिलर के लिए निर्धारित मूल्य का 40 % तक अनुदान दिया जाएगा।
  • इसमें अधिकतम रु 45,000 (पैतालिश हजार )तय की गई है।
  • पावर थ्रेशर के लिए इसके मूल्य का 25 % ही सब्सिडी दिया जाएगा।
  • एवं इसकी अधिकतम राशि रु 12,000 (बारह हजार ) है।
  • विनोइंग फैन, चेफ कटर के लिए निर्धारित मूल्य का 25 % अनुदान तय किया गया है।
  • एवं इसमें अधिकतम अनुदान राशि रु 20,000 (बीस हजार )है।

यूपी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना के लिए पात्रता

  • ऐसे किसान भाई जो पहले से किसी सब्सिडी का लाभ उठा रहे हैं।तो वह आवेदन नहीं कर सकते है।
  • आवेदन किसान उत्तर प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • उम्मीदवार का किसी भी राष्ट्रीय बचत बैंक में खाता होना अनिवार्य है।
  • बैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंक होना अनिवार्य है।

यूपी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना के लिए जरुरी दस्तावेज

  • जमीन से सम्बन्धित दस्तावेज
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता पासबुक
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • नरेगा जॉब कार्ड
  • राशन कार्ड (निवास प्रमाण पत्र हेतु )

यूपी krishi yantra subsidy योजना से सम्बन्धित किसी भी प्राकार की समस्या हो तो आप अपने हेल्पलाइन नंबर से संपर्क करें।

Toll free number :7235090578,7235090583

यूपी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना टोकन हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार जो सब्सिडी कृषि उपकरण खरीदने हेतु के लिए यूपी कृषि उपकरण Online आवेदन करने हेतु नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करें।

  • सब से पहले आपको पारदर्शी किसान सेवा योजना की ऑफिसियल बेवसाइट पर क्लिक करना होगा।
  • होम पेज पर Yantra Token का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन खुलने के कुछ ही देर बाद एक नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर जाते ही आपको “यंत्र टोकन हेतु” ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे।
  • ऑप्शन पर क्लिप करने के बाद आपको एक नया पेज दिखेगा।
  • इस पेज पर आपको जनपद पंजीकरण संख्या के विकल्प पर चयन करना होगा ।
  • अब चयन किए गए विकल्पों के अनुसार विवरण दर्ज करें एवं खोजें बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करने के पश्चात Yantra बटन के विकल्प पर क्लिक करें।
  • आगे बढ़ने के विकल्प पर क्लिक करे ।
  • क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपको सभी पूछी गई जानकारियाँ भरनी करनी होगी ।
  • टोकन जनरेट करने के लिए आपको अपना मोबाइल नम्बर दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आपको पंजीकृत मोबाइल नम्बर में फ्री बुकिंग स्वीकार करने का SMS प्राप्त होगा।
  • जिसकी मदद से आपको जानकारी प्राप्त होगी कि हमारा रजिस्ट्रेशन फॉर्म Conform हो जाएगा ।

तो दोस्तो इस प्रकार से उत्तर प्रदेश कृषि यंत्र अनुदान योजना के अन्तर्गत रजिस्ट्रेशन आईडी प्राप्त होगी जिसकी मदद से आपको Subsidy मिलेगी ।

FAQs: उत्तर प्रदेश कृषि यंत्र सब्सिडी योजना

प्रश्न :क्या राज्य के अन्य किसान इस योजना का लाभ ले सकते हैं ?

उत्तर : जी नहीं इस योजना का लाभ सिर्फ उत्तर प्रदेश के किसान ही लाभ ले सकेंगे ।

प्रश्न : उत्तर प्रदेश कृषि यंत्र सब्सिडी हेतु हेल्पलाइन नम्बर किया है ?

उत्तर : उत्तर प्रदेश कृषि यंत्र सब्सिडी 2023 हेल्पलाइन नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं – 7235090578 और 7235090583 है ।

प्रश्न : यूपी krishi yantra subsidy के अन्तर्गत कौन-कौन से यंत्र आते हैं जिन पर सब्सिडी दी जा रही है?

उत्तर : उत्तर प्रदेश कृषि यंत्र सब्सिडी योजना पर टोकन जनरेट करने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा वहां पर देख कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इस की जानकारी ऊपर आर्टिकल पर बताई गई है।

प्रश्न : UP krishi yantra subsidy yojana टोकन आईडी जनरेट कैसे करें?

उत्तर: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और इसके पश्चात् में सभी पूछी गई जानकारियां भरकर आपको टोकेन ID जनरेट कर सकते हैं ।

प्रश्न: कृषि यंत्र सब्सिडी कौन-कौन से यंत्रों पर दी जा रही है?

उत्तर:आलू खुदाई मशीन , ट्रैक्टर , प्रेशर ट्राली , पम्प सेट ,पावर ट्रेलर , पावर चेफ कट्टर, ट्रैक्टर माउंट स्पेयर , और कृषि से जुड़ी अन्य सामग्री पर उत्तर प्रदेश सरकार 50% की छूट दे रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *