Samagra ID Aadhaar De-link: समग्र आईडी से अन्य आधार नंबर केसे हटाए 

MP Govt Scheme
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Samagra Aadhaar De-link | समग्र आईडी से आधार कार्ड नंबर केसे हटाए | Remove Aadhaar From Samagra ID

मध्यप्रदेश में समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन (SSSM) के तहत सर्वे कर सभी परिवारों एवं सदस्य के लिए SSSM ID जिसे Samagra ID कहा जाता है वह बनाया गया था। इस दौरान कई लोगो के समग्र आईडी पर गलत Aadhaar Number चढ़ गया था। जिसे सुधरने के लिए Aadhaar De-Link किया जाता है। साथ ही कई बार सदस्य अपनी आधार डिलीट कर देते है तो भी सुरक्षा के लिए आधार हटाना आवश्यक होता है।

आज के लेख में हम आपको अपने Samagra ID से Aadhaar Card Number को Online De Link करना विस्तार से सिखाएंगे। यदि आप SPR (स्थानीय निकाय) अधिकारी है अथवा सामान्य नागरिक, आपके लिए यह लेख उपयोगी है।

पक्रिया को पूरा करने के लिए आप अपना आधार कार्ड नंबर पास रखे।

Samagra Portal Aadhaar De-link 2023

SSSM Samagra ID Portal पर Aadhaar De Link का ऑप्शन प्रारम्भ कर दिया गया है। अब जो भी नागरिक अपना आधार कार्ड नंबर का सुधार करना चाहते है अथवा गलत आधार को रिमूव करना चाहते है तो आप ऑनलाइन कर सकते है।

आप Samagra ID Aadhaar Card Number De-Link के दो ऑप्शन पाते है:

  • आवेदक की समग्र आईडी से अन्य व्यक्ति के दर्ज आधार को हटाने हेतु अनुरोध.
  • आवेदक के आधार को अन्य व्यक्ति की समग्र आईडी से हटाने हेतु अनुरोध.

आपके आधार पर अन्य आईडी अथवा आपके के आईडी पर अन्य का आधार कार्ड नंबर होने से पहचान सही व्यक्ति की करने में तकलीफ होती है।

चूँकि Samagra ID का उपयोग कई सरकारी योजना जैसे Ladli Behna Yojana में आवेदन करने के लिए उपयोग किया जाता है।

इसलिए यदि आपका ID पर आपके पति/पिता अथवा अन्य का आधार कार्ड नंबर होगा तो आप योजनाक का लाभ लेने में वंचित हो जाएंगे।

अतः आप जल्द अपना Aadhaar Delink करे तथा eKYC कर सुधार कर ले।

Overview Samagra ID Aadhaar Card Number De-Link

आर्टिकलसमग्र आईडी से अन्य आधार नंबर केसे हटाए 
पोर्टल समग्र पोर्टल
कौन सी प्रक्रिया द्वारा आधार डी-लिंक
कौन कर सकता है?आवेदक एवं स्थान निकाय अधिकारी
अंतिम तारीखकभी भी करे
पैसाफ्री
आवश्यक दस्तावेज समग्र आईडी, आधार कार्ड नंबर एवं मोबाइल नंबर
ऑफिसियल वेबसाइट samagra.gov.in

समग्र आईडी आधार कार्ड नंबर डी-लिंक का उद्देश्य

आधार डी-लिंकिंग का उद्देश्य समग्र आईडी और आधार कार्ड नंबरों के बीच किसी भी क्रॉस-रेफरेंस को खत्म करना है। यह प्रक्रिया दो विकल्प प्रदान करती है: एक आवेदक की आईडी से किसी और के पंजीकृत आधार को हटाने के लिए और दूसरा आवेदक के आधार को किसी अन्य व्यक्ति की समग्र आईडी से हटाने के लिए। यह सटीक पहचान सुनिश्चित करता है और व्यक्तियों को सरकारी योजना के लाभ से वंचित होने से बचाता है।

समग्र आईडी आधार कार्ड नंबर डी-लिंक के लाभ

  • व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा करता है और गोपनीयता बनाए रखता है।
  • सरकारी रिकॉर्ड और योजना में सही पहचान सुनिश्चित करता है।
  • विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए पात्रता सक्षम बनाता है।
  • सरकारी योजना अनुप्रयोगों को सुव्यवस्थित करता है।
  • eKYC प्रक्रियाओं की दक्षता बढ़ाता है।
  • योजनाओं और सेवाओं के लिए अयोग्यता को रोकता है।
  • सटीक सरकारी रिकॉर्ड और डेटाबेस में योगदान देता है।
  • प्रासंगिक आधार नियमों का पालन सुनिश्चित करता है।
  • कुशल सेवा वितरण और सत्यापन की सुविधा प्रदान करता है।

Samagra ID Aadhaar Delink: अपने समग्र आईडी से दूसरे का आधार कार्ड नंबर कैसे हटाए

यदि आपके Samagra ID पर अन्य व्यक्ति का Aadhaar Card Number है तो आप इन स्टेप को फॉलो कर सरलता से हटा सकते है:

Step1: Samagra Portal पर जाए

  • सबसे पहले आप समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • इसके लिए आप samagra.gov.in पर जाए।
  • आप सीधे यहां क्लिक कर भी पहुंच सकते है Visit samagra.gov.in

Step2: आधार डी-लिंक अनुरोध पर क्लिक करे

  • अब आप नए पेज पर जम्प करेंगे।

Step3: आधार डी-लिंक प्रकार का चयन करे

  • यहां आपको आधार कार्ड नंबर डी-लिंक के दो ऑप्शन प्राप्त होंगे।
    • आवेदक की समग्र आईडी से अन्य व्यक्ति के दर्ज आधार को हटाने हेतु अनुरोध।
    • आवेदक के आधार को अन्य व्यक्ति की समग्र आईडी से हटाने हेतु अनुरोध।
  • आप किसी एक विकल्प पर क्लिक करे।
  • हम पहली स्तिथि के लिए प्रक्रिया में आगे बढ़ेंगे।

Step4: अपना समग्र आईडी दर्ज कर सत्यापन करे

  • अब आपको अपना सत्यापन करना होगा।
  • इसके लिए आपको अपना Samagra ID एवं वर्तमान Mobile Number दर्ज करना होगा।
  • आप ये दोनों जानकारी इस पेज पर दर्ज करे, कॅप्टचा कोड पूरा कर ओटीपी भेजे पर क्लिक करे।
  • आपके दर्ज मोबाइल नंबर OTP प्राप्त होगा।
  • आप उसे दर्ज कर सत्यापित करे।
  • आप Dashboard पर जम्प करेंगे।

Step5: गलत eKYC OR आधार से लिंक अन्य का समग्र आईडी हटाने के लिए अनुरोध

  • अब आप अपने डैशबोर्ड पर कई विकल्प देख सकते है।
  • दूसरे विकल्प का उपयोग कर आप Aadhar Card Remove कर सकते है।
  • पांचवे विकल्प से आप आपके आधार कार्ड नंबर पर अन्य के समग्र आईडी को हटा सकते है।
  • आप अपने कार्य अनुसार विकल्प चुने।
  • अब आप अनुरोध दर्ज करे के बटन पर क्लिक करे।
  • आपका Request Successful हो जाएगा।

FAQs Samgar Portal Aadhaar De-Link

अपने आधार नंबर से दूसरे का समग्र आईडी के हटाए?

समग्र पोर्टल पर आधार डी-लिंक अनुरोध की सहायता से आप यह कर सकते है।

अपने समग्र आईडी से दूसरे का आधार नंबर कैसे हटाए?

समग्र पोर्टल पर आधार डी-लिंक अनुरोध की सहायता से आप यह कर सकते है।

समग्र आधार डी लिंक के लिए आवश्यक दस्तावेज

>आधार कार्ड नंबर
>वर्त्तमान मोबाइल नंबर
>समग्र आईडी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *