MPTAAS Scholarship 2023: SC/ST स्कालरशिप Form Online भरे

Scholarship
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

MPTAAS Scholarship मध्य प्रदेश में Post Matric की पढ़ाई करने व कर रहे SC/ST/OBC स्टूडेंट के लिए प्रारम्भ की गयी है। इस स्कालरशिप योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन MP TAAS Portal पर उपलब्ध है।

यदि आप जनजातीय अथवा अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र है तो आपके लिए यह PMS Scholarship लाभकारी होगी। इस स्कालरशिप के तहत आपके Non Refundable Fees को भरा जाता है।

आज के लेख में हमने इसी MPTAAS Scholarship 2023 की विस्तार से जानकारी प्रदान की है। साथ ही Eligibility (पात्रता), Benefits (लाभ) एवं Online Application Form भरने का प्रोसेस भी बताया है।

इस स्कालरशिप का लाभ लेने के लिए लेख को अंत तक पढ़े:

MPTAAS Scholarship 2023

मध्य प्रदेश जनजातीय कार्य स्वचालन प्रणाली, MPTAAS Scholarship एमपी सरकार द्वारा उन छात्रों को प्रदान की जाती है जो SC, ST या OBC समुदायों से संबंधित हैं।

यह स्कालरशिप आदिवासी कल्याण विभाग द्वारा उन छात्रों को प्रदान की जाती है जिनकी आर्थिक स्तिथि कमजोर है तथा अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं।

यदि आपने 2023-24 के शैक्षणिक वर्ष में किसी कॉलेज/यूनिवर्सिटी में में प्रवेश लिया है और उपरोक्त किसी अल्पसंख्यक समुदाय से हैं तो आप MP SC/ST Scholarship के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इसमें सरकार द्वारा आपके यूनिवर्सिटी के Non Refundable Fees भर दिया जाता है।

आप इस छात्रवृत्ति में ऑनलाइन आवेदन MPTAASC Portal पर कर सकते है।

Overview MPTAAS Scholarship Portal 2023

स्कालरशिप का नाम मध्य प्रदेश पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशि स्कीम MPTAAS PMS Scholarship
विभागDepartment of Tribal Affairs, MP
पोर्टल का नाम MPTAASC Portal
लाभार्थीSC/ST/OBC स्टूडेंट
आवेदन की प्रक्रियाOnline
MPTAAS छात्रवृत्ति2023-24
Fund TransferDBT के तहत
Last Date15th June 2023
Help desktribal@mp.gov.in
Helpline number1800-2333-951
Official Websitewww.tribal.mp.gov.in/mptaas

MPTAAS Scholarship Benefits 2023

मध्य प्रदेश के इस MPTAAS Scholarship का लाभ यह कि आपके कॉलेज के सबसे अधिकतम फीस को भर दिया जाता है। अर्ताथ इस स्कॉलरशि के तहत सभी Non Refundable Fee को भरा जाता है।

योजना के अंतर्गत इन नॉन-ट्ररफंडेबि फीस को भरा जाता है जैसे:

  • Enrolment/registration
  • Tuition Fee
  • Sports
  • Union
  • Library
  • Magazine
  • Medical Examination

MPTAAS Scholarship Eligibility 2023

इस योजना के लिए छात्रों को इन मापदंड पात्रता को फॉलो करना होगा:

  • यह योजना अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए है।
  • आवेदक को मध्य प्रदेश का स्थायी नागरिक होना अनिवार्य है।
  • आवेदक को महाविद्यालय में प्रवेश लेना अनिवार्य है।
  • आवासीय संस्थानों में छात्रवृत्ति के लिए आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय अधिकतम 6 लाख तक मान्य है।
  • आवेदक को लाभार्थी प्रोफ़ाइल पंजीकृत करना अनिवार्य है।
  • छात्र का आधार बैंक खाते से लिंक होना चाहिए।
  • छात्र के पास अपना आय प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • आवेदक के पास एडमिन द्वारा काउंसलिंग प्रक्रिया में प्राप्त आवेदन संख्या/पंजीकरण संख्या होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास कॉलेज में एडमिशन से जुड़ी सारी जानकारी होनी चाहिए जैसे
    • कॉलेज का नाम
    • कोर्स का नाम और ब्रांच का नाम

Procedure For MPTASS Scholarship Online Apply 2023 @www.tribal.mp.gov.in/mptaas

MPTAAS छात्रवृत्ति 2023 के लिए Registration करने के लिए पहले MP Portal 2.0 पर आवेदन किया जाता था, लेकिन अब पंजीकरण के लिए एक नया पोर्टल प्रारम्भ हुआ हो गया है।

इस पोर्टल में हमें हितग्राही प्रोफाइल द्वारा एक Account बनाना होगा फिर हमें Login कर Application Form भरना होगा। इन सभी की स्टेप बय स्टेप प्रोसेस निचे के खंड में दिया हुआ है।

Step1: नया हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण करे

  • अब आपके सामने MPTASS Registration Form ओपन होगा।
  • इस फॉर्म में आपको कई प्रकार की जानकारी प्रदान करनी होगी जैसे:
    • व्यक्तिगत विवरण
    • जाति एवं समग्र
    • आय घोषणा
    • मूलनिवासी घोषणा
  • सभी जानकारी को भरकर Save करते रहे एवं अंत में प्रोफाइल समीक्षा करे तथा अपना प्रिंट पावती करे।

आपको SMS एवं Email पर User ID तथा Password प्रदान किया जाएगा। आप इसका उपयोग कर Login करे।

Step2: MPTASS पर Login करे।

  • जब आप अपना हितग्राही पंजीकरण कर लेते है तो उसके बाद आपको Login के लिए User ID एवं Password प्रदान किया जाता है।
  • इसका उपयोग कर आप Login करे।
  • MPTASS के आधिकारिक वेबसाइट www.tribal.mp.gov.in/mptaas पर जाए।
  • होमपेज पर Login खुला प्राप्त होगा।
  • अब आप अपना यूजर आईडी तथा पासवर्ड दर्ज करे तथा कॅप्टचा कोड वेरीफाई कर लॉगिन पर क्लिक करे।
  • आप Dashboard पर आएंगे।

Step3: MTPASS PMS Scholarship Apply करे

  • अब Login कर आप अपने Dashboard में करेंगे।
  • Menu से आप PMS>Apply Application पर क्लिक करे।
  • अब आपको फॉर्म भरने से पहले वर्त्तमान शैक्षणिक 2023-24 के लिए जानकारी देनी होगी जैसे:
    • Admission Year
    • Application Type (Fresh)
    • Course Year
  • इसके बाद आप Go For Apply पर क्लिक करे।

Step4: MPTASS छात्रवृत्ति Form भरे

  • अब आपको अपना फॉर्म भरना होगा।
  • इसमें आपको कई जानकारी भरनी होगी जैसे:
    • Course Details
    • College Details
    • Income Details
    • KYC
  • अंत में आप Submit कर फॉर्म को जमा करे तथा Application Print करे।
  • इसकी हार्ड कॉपी को आपको अपने College में जमा करना होगा।
  • इस प्रकार आपका आवेदन पूरा होगा।

अब अपना Application Status, Scholarship Renewal आदि कार्य आप Login कर Dashboard के तहत कर सकते है।

FAQs MPTAAS Scholarship 2023

क्या इस MPTASS छात्रवृत्ति में सभी को स्कालरशिप प्राप्त होगा?

नहीं। इस MPTAAS छात्रवृत्ति में केवल SC/ST/OBC वर्ग के Post Matric छात्रों को स्कालरशिप दिया जाता है।

MPTAAS छात्रवृत्ति में कितने रकम की स्कालरशिप प्रदान किया जाता है?

MPTAAS छात्रवृत्ति में स्टूडेंट के कॉलेज के Non-Refundable Fees को प्रदान किया जाता है।

SC/ST MPTAAS Scholarship क्या है?

MPTAAS Scholarship उन सभी छात्रों के लिए सरकार की एक स्कालरशिप योजना है। इसमें आपके कॉलेज के नॉन-रिफंडेबल फीस का पैसा प्रदान किया जाता है। यह DBT के माध्यम से स्कालरशिप की रकम प्राप्त होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *