gulzar shayari 2023

100+ Gulzar shayari in hindi – गुलजार शायरी

Article
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

गुलजार शायरी: दोस्तों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे गुलजार साहब की शायरी आप Gulzar shayari in Hindi मैं जानेंगे इस पोस्ट में हम आपके लिए Gulzar Best Shayari Collection लाये है, इन पोस्ट में आपको Gulzar Dil Se Shayari IN HINDI, Gulzar Shayari On Zindagi, गुलज़ार के लफ्ज़ बेस्ट कलेक्शंस हैऔर आप क्या गुलजार साहब को जानते हैं और हमारा मानना है कि ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जो गुलजार साहब को नहीं जानता हो |

क्योंकि गुलजार साहब के गाने और उनकी शायरियां बहुत शानदार हैं उसी शानदार की वजह से गुलजार साहब प्रसिद्ध है वह सदाबहार शायरियों के बारे में हमेशा लिखते रहते हैं और आपको Hindi shayari by Gulzar के माध्यम से विस्तार पूर्वक से आपको शायरियों से कुछ रूबरू कराएंगे आप इन्हें पढ़कर अपनी राय हमें कमेंट में जरूर बताएं आइए जानते हैं गुलजार साहब की शायरियों के बारे में

Gulzar shayari

गुलजार साहब की शायरी सबसे प्रसिद्ध शायरियों में से एक शायरियां है वह तरह-तरह की शायरियां का वर्णन करते थे और शायरियों के शहंशाह थे।

टूट जाना चाहता हूँ, बिखर जाना चाहता हूँ, 
में फिर से निखर जाना चाहता हूँ। 
मानता हूँ मुश्किल हैं,
लेकिन में गुलज़ार होना चाहता हूँ

गुलजार साहब की शायरी

इश्क़ की तलाश में
क्यों निकलते हो तुम,
इश्क़ खुद तलाश लेता है
जिसे बर्बाद करना होता है।

टूट जाना चाहता हूँ, बिखर जाना चाहता हूँ, 
में फिर से निखर जाना चाहता हूँ। 
मानता हूँ मुश्किल हैं,
लेकिन में गुलज़ार होना चाहता हूँ

gulzar shayari hindi

हिंदी में गुलजार साहब की शायरी आप सभी को पसंद होंगी इसलिए हमने गुलजार साहब की शायरी हिंदी में आपके लिए प्रस्तुत किए हैं आप Gulzar sahab के बारे में कितना क्या जानते हैं हमें कमेंट में जरूर बताएं

तेरे इश्क़ में तू क्या जाने
कितने ख्वाब पिरोता हूं
एक सदी तक जागता हूं मैं
एक सदी तक सोता हूं

gulzar shayari hindi

एक बीते हुए रिश्ते की
एक बीती घड़ी से लगते हो
तुम भी अब अजनबी से लगते हो

इतना क्यों सिखाए जा रही हो जिंदगी
हमें कौन से सदिया गुजारनी है यहां
Itna Kyon Sikhaye ja rahi  ho Jindagi
Hamen kaun se Sadiya Gujarni Hai Yahan

Gulzar shayari on life

गुलजार साहब जिंदगी के बारे में गाने और शायरियां से भी लोगों को प्रेरित किया जिंदगी में क्या कुछ करना चाहिए क्या कुछ सीखे और जिंदगी की भावनाओं को व्यक्त करने के बारे में हमें प्रेरणा मिलती है गुलजार साहब से।

होती नही ये मगर
हो जाये ऐसा अगर
तू ही नज़र आए तू
जब भी उठे ये नज़र
,,

gulzar shayari on life

तुम्हें जिंदगी के उजाले मुबारक
अंधेरे हमें आज रास आ गए हैं
तुम्हें पा के हम खुद से दूर हो गए थे
तुम्हें छोड़कर अपने पास आ गए हैं

आप के बाद हर घड़ी हम ने
आप के साथ ही गुज़ारी है

Aap ke bad Har Ghadi Humne
Aapke sath hi Gujari hai

मिलता तो बहुत कुछ है
ज़िन्दगी में
बस हम गिनती उन्ही की
करते है जो हासिल न हो सका
Milta to Bahut Kuch Hai 

Zindagi Mein
bss Ham ginti unhi ki 
Karte Hain Jo Hasil Na Ho saka

इस दिल में बस कर देखो तो
ये शहर बड़ा पुराना है
हर साँस में कहानी है
हर साँस में अफ़साना है

Gulzar shayari on love

गुलजार साहब अपनी शायरियों के माध्यम से प्रेम शायरी गुलजार शायरी ऑन लव हमेशा प्रसिद्ध किताबों में भी पाएंगे आप यदि गुलजार शायरी इंटरनेट पर तलाश एंगे तो आपको बहुत सारी चाहिए मिल जाएगी और आपको किताब भी इंटरनेट के माध्यम से मिल जाएगी आप तरह-तरह की किताबों एवं इंटरनेट की मदद से गुलजार लव शायरी या जिंदगी शायरी के बारे में जान सकते हैं।

किसने रास्ते मे चांद रखा था,
मुझको ठोकर लगी कैसे।
वक़्त पे पांव कब रखा हमने,
ज़िंदगी मुंह के बल गिरी कैसे।।
आंख तो भर आयी थी पानी से,
तेरी तस्वीर जल गयी कैसे

gulzar shayari on love

वो शख़्स जो कभी
मेरा था ही नही,
उसने मुझे किसी और का भी
नही होने दिया.

हाथ छूटें भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते
वक़्त की शाख़ से लम्हे नहीं तोड़ा करते

जब भी आंखों में अश्क भर आए
लोग कुछ डूबते नजर आए
चांद जितने भी गुम हुए शब के
सब के इल्ज़ाम मेरे सर आए

खुली किताब के सफ़्हे उलटते रहते हैं
हवा चले न चले दिन पलटते रहते है

जिंदगी के ऊपर ग़ुलज़ार शायरी

प्यार भरी शायरी गुलजार साहब बहुत प्रेरणादायक शायरियों में से एक शायरी होती थी और आज भी वे शायरी आपको देखने को मिलेंगे कुछ हमने जिंदगी के ऊपर गुलजार शायरी आपके समक्ष लाए हैं यदि आप जिंदगी के बारे में कुछ शायरियां सुनना चाहते हैं या पढ़ना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए पंक्तियों को जरूर पढ़ें

तुम मिले तो क्यों लगा मुझे,
खुद से मुलाकात हो गई
कुछ भी तो कहा नही मगर,
ज़िंदगी से बात हो गई

वो चीज जिसे दिल कहते हैं,
हम भूल गए हैं रख कर कहीं!
vo cheej jise dil kahate hain,
ham bhool gae hain rakh kar kaheen..!

आखिरी नुकसान था तू जिंदगी में,
तेरे बाद मैंने कुछ खोया ही नहीं

गुलजार शायरी

दोस्तों आज के हिसाब कल के माध्यम से हम सभी ने जाना गुलजार शायरी के बारे में और हमने बहुत सारी गुलजार शायरियां आपके समक्ष प्रस्तुत किए हैं आपको पसंद जरूर आएंगे यह हम आशा करते हैं यदि आपको पसंद आते हैं तो हमें कमेंट में जरूर बताएं और एक शायरी कमेंट में जरूर पोस्ट करें?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *