e labharthi portal online payment check

E Labharthi KYC एवं Payment Status देखे @labharthi.bih.nic.in

Bihar sarkari yojana
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

eLabharthi Bihar Online KYC | ई-लाभार्थी बिहार पेंशनर ऑनलाइन पोर्टल

केंद्रीय सरकार तथा राज्य सरकारें नागरिकों को अलग-अलग सेवाएं प्रदान करने के लिए समय-समय पर योजनाओं की खोज ना करती रहती हैं। 

हम आपके लिए E-Labharthi योजना की पूरी जानकारी लेकर आए हैं। इसी प्रकार की अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी भी हमारे माध्यम से आप तक सबसे पहले पहुंचाई जाती है। 

आज के अपने आर्टिकल में हम आपसे ई लाभार्थी योजना से संबंधित सारी जानकारियां साझा करेंगे जैसे:

  • E-Labharthi योजना क्या है
  • उद्देश्य क्या है
  • किन-किन लोगों को योजना का लाभ मिलेगा
  • E-Labharthi Bihar के लिए आवेदन कैसे करना है
  • भुगतान Payment की स्थिति को कैसे देखें
  • ई लाभार्थी योजना के अंदर किस-किस को पेंशन मिलेगी, आदि।

eLabharthi Pension KYC 2023

eLabharthi Bihar योजना एक राज्य स्तरीय योजना है जो बिहार के वृद्ध निवासियों के लिए बनाई गई है।

Digitalization के इस दौर में अलग-अलग कार्यालय में अपने कार्यालय के अधिकतर काम को ऑनलाइन कर दिया है जिससे न केवल नागरिकों को सहायता मिलती है बल्कि कार्यालय पर आने वाले अतिरिक्त भार को भी यह कम कर करता है। 

बिहार के वे नागरिक जो बिहार सरकार द्वारा वृद्धावस्था पेंशन,  विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन जैसी और दूसरी सरकारी पेंशन सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं।

अब E-Labharthi Bihar योजना के माध्यम से उनको उनके पेंशन से संबंधित सारी जानकारियां घर बैठे ही उनके मोबाइल से या उनके लैपटॉप कंप्यूटर से प्राप्त हो जाएगी। 

ई-लाभार्थी योजना के बाद अब बिहार के नागरिकों को अपनी पेंशन की जानकारी या पेंशन की स्थिति चेक करने के लिए अलग-अलग दफ्तरों में जाने की जरूरत नहीं होगी।

बल्कि E-Labharthi Portal ही से अलग-अलग पेंशन धारक अपनी पेंशन की स्थिति तथा अन्य सुविधाएं मोबाइल से कर बैठे चेक कर सकेंगे।

Overview Of eLabharthi Bihar Portal

पोर्टल का नाम Elabharthi Bihar Portal
राज्यबिहार
उद्देश्य पेंशन योजना की जानकारी उपलब्ध करना
संचालक बिहार सरकार
लाभार्थी बिहार के पेंशनर
आधिकारिक वेबसाइटlabharthi.bih.nic.in

E-Labharthi Bihar Yojna के उद्देश्य

eLabharthi Bihar नागरिकों को विभिन्न पेंशन संबंधी सेवाओं को प्रदान करने के लिए बनाई गई है इसके मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित हैं:

  • डिजिटल इंडिया मिशन को कामयाब बनाने के लिए राज्य स्तर पर सरकारी कर्मचारियों को डिजिटल करना जिससे नागरिकों को मिलने वाले लाभ में आसानी हो।
  • वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन आदि का लाभ उठाने वाले व्यक्तियों को कार्यालयों में बार -बार जाने के कष्ट को काम कर देना तथा उनके मोबाइल में ही उनकी पेंशन की सारी डिटेल उनको देना।
  • सरकारी कार्यालयों पर बढ़ते हुए दबाव को कम करना तथा कार्यालयों की कार्यकुशलता को और ज्यादा गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए उनको डिजिटल कर दिया गया है।
  • कार्य प्रणाली को पारदर्शी बनाना जिससे नागरिकों को मिलने वाले लाभ या मिलने वाली स्कीम का 100% नागरिकों को लाभ मिले।
  • बी के वर्षों में कोविड-19 जैसी महामारी के बाद ऐसी व्यवस्था करना जहां लोगों की भीड़ कम से कम इकट्ठी हो तथा लोगों को उनके घर पर ही बैठकर सुविधाएं प्रदान कर दी जाए।
  • बिहार के नागरिक इ लाभार्थी योजना के तहत इस बात पर नजर रखी पाएंगे कि उनको मिलने वाली वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग या विधवा पेंशन की स्थिति क्या है तथा उन तक कब पहुंचेगी।
  • इस प्रकार की अन्य जानकारी भी बिहार के नागरिकों को E Labharthi Bihar योजना के अंतर्गत प्रधान करी जाएगी।

E-Labharthi KYC के लाभ

E Labharthi Portal के सलभ।

ई लाभार्थी योजना के अंतर्गत बिहार के नागरिकों में निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगे:

  • सभी योजना का Status अब e Labharthi Portal से देखा जा सकता है।
  • वृद्ध और कमजोर लोगों को अब अपनी पेंशन के लिए खुद चलकर जाने की जरूरत नहीं है।
  • अपने मोबाइल से ही अपनी पेंशन की सेवाओं को जारी रख सकते हैं।
  • कोई अन्य पेंशन का लाभ न ले इसलिए e Labharthi KYC किया जाता है।
  • e Labharthi Payment सीधा लाभार्थी के Bank Account में प्रदान किया जाता है।

eLabharthi KYC: Important Documents

निम्नलिखित डॉक्यूमेंट (documents) के साथ ई लाभार्थी योजना का लाभ उठा सकते हैं:

  • आवेदक का पहचान पत्र (voter ID Card)
  • आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • किस बैंक में पेंशन आती है उस बैंक का खाता
  • पेंशन का दस्तावेज
  • मोबाइल नंबर
  • Email ID
  • आवेदन करने वाले का एक फोटो।

E Labharthi Bihar योजना Portal पर मिलने वाली सेवाएं:

बिहार के नागरिकों को ई लाभार्थी पोर्टल पर निम्नलिखित सेवाएं प्रदान करे जाएंगी:

  • All Pensioner PFMS Beneficiary Report
  • Verification Of Pensioner
  • Details Of Pensioners
  • Digital Sign Report
  • Check Beneficiary Or Not
  • Beneficiary List District, Block, Panchayat Wise
  • Verified Aadhar Report
  • Aadhar Jeevan Pramaan Authenticated, Unauthorised Beneficiary List
  • Jeevan Pramaan List (Finger ARIS)
  • Pending Life Certificate List

E Labharthi Pension Yojana List

  • बिहार स्टेट विकलांग पेंशन योजना
  • इंदिरा गांधी विकलांग पेंशन योजना 
  • इंदिरा गांधी वृद्ध अवस्था पेंशन योजना
  • इंदिरा गांधी विधवा पेंशन योजना 
  • लक्ष्मी बाई सोशल सिक्योरिटी पेंशन योजना 
  • मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना 

E Labharthi KYC Online 2023 कैसे करे

यह प्रक्रिया CSC Operator द्वारा किया जा सकता है।

E Labharthi KYC Online 2023
  • होमपेज पर 2. e-Labharthi Link 2 (For CSC Login ) विकल्प पर क्लिक करे।
  • अब नया पेज ओपन होगा। Login With Digital Sewa Connect पर क्लिक करे।
E Labharthi KYC Online 2023
  • अब आप CSC User Name एवं Password दर्ज करे।
  • अब आप E Labharthi KYC पेज पर पहुंचेंगे।
E Labharthi KYC Online 2023
  • यहाँ आप Aadhaar Authentication अथवा Biometric Authentication KYC का उपयोग कर सकते है।
E Labharthi KYC Online 2023
  • आप लाभार्थी की जानकारी का Form KYC करे।
  • इसका Print लें ले।
E Labharthi KYC Online 2023

e-Labharthi Pensioner Payment Status

Beneficiary payment status चैक करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • सबसे पहले ई लाभार्थी योजना के आधिकारिक वेबसाइट पेज पर आपको जाना है
  • वेबसाइट खोलने के बाद आपको पेमेंट रिपोर्ट पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा।
  • जिस पर आपको बेनिफिशियरी स्टेटस लिखा हुआ लिंक ढूंढना है और उस पर क्लिक करना है।
  • अगले चरण में आपको अपनी जानकारियां भरनी है जैसे:
    • आप की पेंशन आई डी
    • डिपार्टमेंट का नाम
    • इत्यादि जानकारियां आपको भरने होंगे।
  • मांगी गई सभी जानकारियां सही तरीके से जमा करने के बाद नीचे लिखे हुए सर्च बटन पर क्लिक करें
  • तथा आपके सामने बेनिफिशियरी पेमेंट स्टेटस खुल जाएगा।

पेमेंट अप्रूवल स्टेटस

  • सबसे पहले बिहार ई लाभार्थी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद आपको payment approve status का एक लिंक दिख जाएगा जिसे आपको क्लिक करना है
  • Pension ID, आधार नंबर, और आप के खाते का नंबर डालने के बाद आप इसको सबमिट कर दें।
  • अंत में आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी जिसमें पेमेंट का प्रूफ स्टेटस दिखेगा।

eLabharthi Helpline

बिहार ई लाभार्थी योजना के लिए अप्लाई करते समय किसी भी तरह की समस्या का सामना आने पर आप निम्नलिखित दिए गए ईमेल आईडी और फोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं आपको जरूर सहायता करें जाएगी।

  • Toll-free 1800 345 6262
  • Email-elabharthihelp2@gmail.com

ई-लाभार्थी 2023: FAQ

E Labharthi योजना का लाभ कौन उठा सकता है?

बिहार में रहने वाले वे नागरिक जो पहले से ही वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन जैसी अन्य पेंशन का लाभ उठा रहे हैं बे ई लाभार्थी योजना पर ऑनलाइन अपनी पेंशन का स्टेटस देख सकते हैं।

ई लाभार्थी kyc कैसे करें ?

अपने नजदीकी csc सेंटर जाएं, cybercafe वाले भी kyc करते हैं। इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड उनको दिखाना होगा। यदि आपका नाम kyc के लिए जारी करी गई लिस्ट में है तब आपको kyc करना होगा। आधार कार्ड का नबर डाल कर और अन्य details डाल कर आप का KYC e Labharthi के लिए सफलता पूर्वक हो जाए गा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *