यूपी नि:शुल्क ओ लेवल कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना 2023 (OBC) Last Date

Sarkari Yojana
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

UP Free O Level Computer Training Yojana 2023: सभी उत्तर प्रदेश के OBC छात्र जो क्लास 12 तक पढ़े है उन्हें ओ लेवल Free Computer Course प्रदान किया जाता है। यह ऑफलाइन Computer Institute में दिया जाता है।

यदि आप OBC केटेगरी से है तो आपको इस योजना का लाभ अवश्य उठाना चाहिए। क्योंकी यह कोर्स आपको NIELIT के अंतर्गत प्रदान करता है जो आपको Website Development सिखाता है जिसकी सैलरी लाखो तक है।

आज के इस लेख में हमने इसी UP Free O Level Computer Training Yojana (OBC) की जानकारी प्रदान की है। आप ऑनलाइन obccomputertraining.upsdc.gov.in पर अपना आवेदन कर सकते है, जिसकी प्रक्रिया निचे बता रखी है।

यूपी फ्री ओ लेवल कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना 2023 (OBC)

ओ लेवल कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना को उत्तर प्रदेश में सभी OBC स्टूडेंट को O Level Computer Training दिलाने के लिए प्रारम्भ किया गया है। यह पूरी तरह Free है। फीस का खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाता है।

O Level Computer Training में आपको Job Read Course सिखाया जाता है, जो भारत सरकार विभाग National Institute of Electronics & Information Technology (NIELIT) द्वारा प्रदान एवं मान्य है।

आप UP Free O Level Computer Training में ये सभी कोर्स में ट्रेनिंग पा सकते है:

  • User Interface (UI) Designer
  • Web Designer
  • Python
  • Web Publication Assistant
  • Office Automation Assistant
  • IoT Application Integrator

यह योजना हर वर्ष January एवं July महीने में चालू होता है। जो 6 महीने तक चलता है।

Scholarship UP 2023-24 Online Form, Status & Last Date छात्रवृत्ति

NIELIT ‘O’ Level Course को फ्री में प्रदान किया जाता है।

NIELIT O Level Course जो कि 22,000 रूपए तक का होता है उसे यूपी सरकार द्वारा OBC स्टूडेंट को Free में प्रदान किया जाता है। यह कोर्स इस प्रकार है।

परन्तु छात्रों को ट्रेनिंग के दौरान Semester में होनेवाले एग्जाम के लिए Exam Fee को भरना होता है जो 500-700 रुपय तक होता है। obccomputertraining.upsdc.gov.in पर आवेदन कर फ्री में ट्रेनिंग पा सकते है तथा Job Ready बन सकते है।

ओ लेवल कंप्यूटर ट्रेनिंग कोर्स की पात्रता

प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए पात्रता इस प्रकार है:

  1. 10+2 (12वीं कक्षा) योग्यता
  2. 10वीं कक्षा के बाद प्राप्त आईटीआई प्रमाणपत्र
  3. 10वीं कक्षा के बाद सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग डिप्लोमा का दूसरा वर्ष पूरा करना।

प्रशिक्षण कार्यक्रम की अवधि 540 घंटे है, जिसमें प्रत्येक कार्य दिवस पर 2 घंटे का प्रशिक्षण आयोजित किया जाता है।

UP Free O Level Computer Training Yojana (OBC) Last Date

Level InstructionLast Date
1सभी OBC आवेदक obccomputertraining.upsdc.gov.in पर आवेदन करे। फॉर्म में NIELIT जैसे मान्यता प्राप्त संस्थानों द्वारा “O” Level और “CCC” Computer Training को चुने। आवेदन की Hardcopy को जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय में जमा करें। 30 जून 2023
2अब जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी आपके आवेदन की जांच एवं सत्यापन करेंगे। जो भी छात्र चुन लिए जाते है उन्हें Digital Lock कर दिया जाता है तथा उनका लिस्ट योजना के लिए चयनित जिला समिति को दिया जाता है। बचे स्टूडेंट के लिए Pending List बना दिया जाता है। 05 जुलाई 2023
3 जो छात्र Admission लेने वाले है उनका Institute द्वारा NIELIT पर आवेदन करना। 10 जुलाई 2023
4 जनपदवॉर इंस्टिट्यूट में सभी स्टूडेंट का एक साथ Training चालू करना। 17 जुलाई 2023

O Level Computer Training कब तक चलेगा

योजना में आपको नजदीकी Institute के तहत O Level Computer Course के द्वारा 540 घंटे की ट्रेनिंग दी जाती है। प्रतिदिन 3 घंटे सिखाया जाता है।

इस प्रकार कुल 6 महीने तक आपको ट्रेनिंग दिया जाता है।

ModuleLearning Hours (Theory)Learning Hours
(Practical/ Tutorials/
Project)
Total
Learning
Hours
IT Tools and Network Basics4872120
Web Designing & Publishing4872120
Programming and Problem Solving (Python)4872120
Internet of Things and its Applications4872120
Practical M1-R5, M2-R5 ,M3-R5 and M4-R5   
Project 4040
Total192328520

UP Free O Level Computer Training Yojana ऑनलाइन आवेदन करें @obccomputertraining.upsdc.gov.in

obccomputertraining.upsdc.gov.in 2023 form kaise bhare

यदि आप OBC Student है तथा Free O Level Computer Training के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको इन स्टेप को फॉलो करना होगा:

  • सबसे पहले यूपी निःशुल्क ओ लेवल कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना की आधिकारिक वेबसाइट obccomputertraining.upsdc.gov.in पर जाए।
  • होमपेज पर आपको Student Registration का ऑप्शन प्राप्त होगा।
  • इस पर आप क्लिक करे।
  • अब आपके सामने Student Registration Form ओपन होगा।
  • यह योजना का फॉर्म नहीं है केवल आपका वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाने का है।
  • आप रजिस्ट्रेशन करने के लिए इन सभी जानकारी भरे:
  • इसके बाद आप Register पर क्लिक करे।
  • आपको Registration Number प्राप्त होगा।
  • आप उसे Note कर ले।
  • यह आपको अपना New Password बनाने के लिए उपयोगी होगा।
  • अब आप Login कर Dashboard में प्रवेश करेंगे।
  • यहां आपको अपना obccomputertraining.upsdc.gov.in 2023 form प्राप्त होगा।
  • इस फॉर्म में पूछी विभिन्न जानकारी भरे तथा आवश्यक दस्तावेज अपलोड करे जैसे:
    • Personal Information
      • पूरा नाम
      • उम्र
      • जिला, तहसील, गांव, पंचायत
      • आधार नंबर
      • मोबाइल नंबर
      • जाति
    • Qualification
      • क्लास, डिप्लोमा अथवा डिग्री
      • परसेंट
      • विद्यालय/कॉलेज/यूनिवर्सिटी
    • Upload
      • जाति प्रमाणपत्र
      • आय प्रमाण पत्र
      • शिक्षा सर्टिफिकेट (रिजल्ट मार्कशीट)
  • आप अपना फॉर्म भरने के बाद Digital Lock करे तथा Form Print करे।
  • इस फॉर्म को नजदीकी OBC Block में जमा करे।

obccomputertraining.upsdc.gov.in Login कैसे करे

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • होमपेज पर आपको Student Login का ऑप्शन प्राप्त होगा।
  • आप उस पर क्लिक करे।
  • अब आप अगले पेज पर जाएंगे।
  • यहाँ आपको अपना Registration Number तथा Password दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आप Captcha Code दर्ज कर Login पर क्लिक करे।
  • आप obccomputertraining.upsdc.gov.in Login हो जाएंगे।

Free O Level Computer Training for OBC 2023 Highlights

योजना का नामयूपी नि:शुल्क ओ लेवल कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना
प्रारम्भपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश
उद्देश्ययुवाओ को कंप्यूटर ट्रेनिंग प्रदान कर रोजगार के अवसर प्रदान करना
लाभार्थीराज्य के सभी OBC युवा छात्र
कोर्स अंतराल6 महीने
कोर्स फीनिःशुल्क
आवेदन प्रर्कियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटobccomputertraining.upsdc.gov.in/

उत्तर प्रदेश नि:शुल्क ओ लेवल कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना का उद्देश्य

नि:शुल्क ओ लेवल कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना उत्तर प्रदेश का उद्देश्य ओबीसी (अन्य पिछड़े वर्ग) के बेरोजगार लड़के और लड़कियों को इस योजना के माध्यम से कंप्यूटर स्किल के विषय में जानकारी उपलब्ध करवा कर उनके कौशल विकास में वृद्धि करना है।

योजना के माध्यम से बेरोजगार युवक युवती कंप्यूटर की नॉलिज प्राप्त कर सकेंगे और कंप्यूटर स्किल के आधार पर किसी प्रकार की नौकरी का अवसर प्राप्त कर सकेंगे।

ओ लेवल फ्री कंप्यूटर कोर्स आवेदन करने के लिए आवश्यक पात्रता

  • आवेदक उत्तर प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • उम्मीदवार 12वीं पास होना चाहिए।
  • केवल पिछड़ा वर्ग (OBC) इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
  • आवेदक की उम्र 35 साल से कम होनी चाहिए।

ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र (10th की मार्कशीट)
  • आय प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र (12वीं की मार्कशीट)
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • OBC जाति प्रमाण पत्र

FAQs UP Free O Level Computer Training Scheme

O Level Computer Training क्या है?

O Level Computer Training यह एक प्रकार का कंप्यूटर प्रशिक्षण कोर्स है। इसमें आपको 6 महीने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है। आप ये सभी कोर्स सिख सकते है:
>आईटी उपकरण और नेटवर्क मूल बातें
>वेब डिजाइनिंग एवं प्रकाशन
>प्रोग्रामिंग और समस्या समाधान (पायथन)
>इंटरनेट ऑफ थिंग्स और उसके अनुप्रयोग

ओ लेवल कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना क्या है?

ओ लेवल कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना यह उत्तर प्रदेश की OBC छात्रों के लिए निःशुल्क ट्रेनिंग प्राप्त करने के लिए प्रारम्भ योजना है। इसमें छात्र आवेदन कर 6 महीने के लिए NIELIT मान्य कोर्स को फ्री में कर सकते है।

क्या O Level Computer Training Yojana के लिए रकम देनी होती है?

नहीं। यदि आप OBC छात्र है तो योजना के तहत आपको Training प्राप्त करने के लिए किसी भी प्रकार का रकम नहीं देना होता है। आपको केवल NIELIT Exam की Fee को देना होता है।

NIELIT क्या है?

NIELIT यह भारत सरकार का एक विभाग है जिसका पूरा नाम National Institute of Electronics & Information Technology है जो देश भर में O Level Computer Training प्रदान करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *