विद्या सम्बल योजना के अंतर्गत 93 हजार पदों के लिए vacancy
राज्य के 64781 विद्यालयों में 93147 गेस्ट फैकल्टी के पद की रिक्तिया आज जारी हुयी है।
इसके अंतर्गत आपकी Qualification के अनुसार 30 हजार व अधिक प्रति माह प्रति घंटे अनुसार सैलरी प्राप्त होगी।
कक्षा 1 -8 तक पढ़ाने के लिए रु 21,000 प्रतिमाह सैलरी
कक्षा 9-10 को पढ़ाने के लिए रु 25,000 प्रतिमाह सैलरी
कक्षा 11-12 को पढ़ाने के लिए रु 30,000 प्रतिमाह सैलरी
PTI टीचर को 21,000 प्रतिमाह सैलरी प्राप्त हो सकता है।
Science एवं Bio Labs के लिए प्रति माह 21,000 सैलरी
विद्या सम्बल योजना की ये सभी दिनांक महत्वपूर्ण है।
विद्या सम्बल योजना के सभी जिलों के सरकारी विद्यालय के रिक्त पदों की लिस्ट होगी जारी।
आपको विद्यालय समय दौरान आवेदन करने जाना होगा।
सभी के रजिस्ट्रेशन फॉर्म की सूचि को प्रकाशित किया जाएगा। (स्कूल)
इस दिन सभी आवेदक की पात्रता की जांच की जाएगी एवं वरीयता प्रदान की जायेगी।
यदि किसी आवेदक को आपत्ति है , तो वह अपना सुलझाव पा सकता है।
इस सूचि में कोई बदलाओ ही किये जाएंगे। यह अंतिम होगी।
अब सभी दप्रदान की गयी स्तावेज की जाँच एवं वेरिफिकेशन होगी।
चुने गए आवेदक का इंटरव्यू लेकर ऑफर लेटर प्रदान किया जाएगा।
अब आपको प्रदान किये गए विद्यालय में पढ़ाना प्रारम्भ करना होगा।