रेल कौशल विकास योजना के द्वारा युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार देना है। इसके अंतर्गत प्रतिवर्ष 8-10 हजार युवा प्रशिक्षित होते है।
रेल कौशल विकास योजना का प्रारम्भ 17 सितंबर, 2021 को किया गया। यह Short-Term Training Programmer की तरह कार्य करता है।
रेल कौशल विकास योजना का प्रारम्भ 17 सितंबर, 2021 को किया गया। यह Short-Term Training Programmer की तरह कार्य करता है।
Rail Kaushal Vikas Yojana का लक्ष्य तीन वर्ष में 50 हजार युवाओं को "अमृतकाल" के लिए प्रशिक्षित करना है।
RKVY Training पूरी तरह Free होती है।
RKVY Training पूरी तरह Free होती है। आप चार ट्रेड में से किसी एक में फ्री ट्रेनिंग पाकर रोजगार प्राप्त क्र सकते है।
RKVY 2022 के अंतरगत 4 ट्रेड (कारोबार) में फ्री ट्रैंनिंग डीई जाती। 1) इलेक्ट्रीशियन 2) मैकेनिक 3) फिटर ४ ) वेल्डर
इन ट्रेड में फ्री ट्रेनिंग को 100 घंटो का रखा गया है। प्रतिदिन 1-2 घंटे की ट्रेनिंग के हिसाब से आपका पूरा कोर्स 2 महीनो का होता है।
प्रत्येक दो महीनो में चुने गए लगभग हजार युवाओं को ट्रेनिंग दिया जाता है। इस ट्रेनिंग के अंतर्गत Practical, Theoritical एवं Interview Guidance आदि होता है। Theory- 40 hrs Practical- 60 hrs