प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का पूरा नाम PM Street Vendor Atmanirbhar Nidhi योजना है।
यह योजना लॉक डाउन में प्रारम्भ की गयी थी।
इस स्वनिधि योजना के अंतर्गत रेड़ी वाले (स्ट्रीट वेंडर) को 50 हजार तक बिना गारंटी का लोन प्रदान किया जाता है।
Loan
स्वनिधि के अंतर्गत ठेले कारोबार वाले 3 प्रकार के लोन प्राप्त कर सकते है।
वेंडर को सबसे पहले न्यूनतम कीमत का लोन लेना होगा।
स्वनिधि योजना में ३ प्रकार के लोन:
50 हजार का लोन
20 हजार का लोन
10 हजार का लोन
यदि आप 50 हजार ला लोन लेना चाहते है , तो आपको सबसे पहले 10-20 हजार का लोन लेकर सफलता पूर्वक भुगतान करना होगा।
जब आप योजना में आवेदन करेंगे उसके बाद मंजूरी के पश्चात ही आपके खाते में रकम तीन किस्तों में प्रदान किया जाएगा।
भुगतान पर सब्सिडी
यदि आप योजना से प्राप्त लोन का समय पर भुगतान करते है, तो आपको 7% सब्सिडी प्राप्त होती है। यह सब्सिडी आपके बैंक अकाउंट में जमा किया जाता है।
-आधार कार्ड -पहचान पत्र -ड्राइविंग लाइसेंस -मनरेगा कार्ड -पैन कार्ड अनिवार्य
pmsvanidhi.mohua.gov.in पर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।