Mukhyamantri Rajshri  Yojana

Arrow

मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2022 

राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना की शुरुआत वर्ष 2016-17 में किया गया था। 

इस योजना का उद्देश्य समाज में बालिका को लेकर एक सकारात्मक सोह प्राप्त हो। 

मुख्यमंत्री राजश्री योजना क़िस्त 

योजना के अंतर्गत बालिका के जन्म से उसके कक्षा 12वी तक पहुंचने तक कुल छः क़िस्त दिया जाता है। 

ये सभी क़िस्त विभिन्न स्तर पर विभिन्न नियम के अनुसार होता है। 

मुख्यमंत्री राजश्री योजना पात्रता 

राजश्री योजना के अंतर्गत केवल बालिका को लाभ प्रदान किया जाता है। 

राज्य की वे सभी बालिका जिनका जन्म 1 जून 2016 अथवा उसके बाद हुआ है, वे सभी इस योजना के अंतर्गत पात्र है। 

अन्य पात्रता क़िस्त पर निर्भर करती है। 

मुख्यमंत्री राजश्री योजना की महत्वपूर्ण बाते

जन्म के समय बालिका को योजना के तहत पहली क़िस्त Rs 2500 प्रदान किया जाता है। 

इस क़िस्त को प्राप्त करने के लिए Bhamashah Card अथवा Delivery Unique Id की आवश्यकता पड़ती है। 

प्रथम क़िस्त : ₹2500 

बालिका के एक वर्ष के टीकाकरण के बाद आपको दूसरा क़िस्त प्रदान किया जाता है। 

यह क़िस्त "शुभ लक्ष्मी योजना" के द्वारा स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परिवार कल्याण द्वारा प्रदान किया जाएगा। 

दूसरा क़िस्त : ₹2500 

योजना की तीसरी क़िस्त की रकम बालिका के "पहली कक्षा "में प्रवेश लेने के बाद प्राप्त होता है।

इसके लिए आपको E-Mitra, Atal Seva Kendra की मदद से आवेदन कर प्राप्त किया जा सकता है। 

तीसरा क़िस्त : ₹4000

तीसरी क़िस्त के बाद की सभी क़िस्त की राशि केवल दो संतान परिवार को प्रदान किया जाएगा।

राजश्री योजना की चौथी क़िस्त बालिका के 6yth क्लास में पहुँचने पर दिया जाएगा।

चौथी क़िस्त :₹5000

बालिका को योजना की पांचवी क़िस्त क्लास 10 में प्रवेश लेने पर मिलेगा। 

यह लाभ ई-मित्र के माध्यम से आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने के बाद प्राप्त होगा। 

पांचवी क़िस्त : रु ₹11000

बालिका को योजना की छटवी क़िस्त क्लास 12 में प्रवेश लेने पर मिलेगा। 

इस प्रकार सरकार द्वारा कुल जन्म से क्लास 12 तक 50,000 प्रदान किया जाएगा। 

छटवी क़िस्त : ₹25000

मुख्यमंत्री राजश्री योजना आवेदन प्रक्रिया

इस योजना में परिवार को भामाशाह कार्ड के द्वारा चयनित किया जाता है।  योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर एवं गरीबी रेखा के निचे जीवन व्यापन करने वाले परिवार है। 

हमारे महीने के 1 लाख से अधिक पाठक है। 

धन्यवाद !