केबीसी सीजन 14 के लिए ऑडिशन शुरू हो गए है , आप अपना रजिस्ट्रेशन करें।
Kaun Banega Crorepati में 7.5 करोड़ रूपये जितना का मौका मिलता है।
कौन बनेगा करोड़ पति के लिए आपको इन सभी पात्रता को पूरा करना होगा।
>पंजीकरण की तिथि पर आपकी आयु या तो 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। >आपको भारतीय नागरिक होना चाहिए। >आपके खिलाफ कोई आपराधिक रिकॉर्ड या ऐसा कोई आरोप नहीं होना चाहिए। >पंजीकरण की तिथि पर आपकी कोई चिकित्सीय स्थिति, शारीरिक या मानसिक नहीं होनी चाहिए।
केबीसी के अंतर्गत आप तीन तरीको से रजिस्ट्रेशन कर सकते है: 1) SonyLIV App से 2) SMS के द्वारा 3) IVR के द्वारा आपको पूछे गए सवालों का जवाब देना होता है।
> सबसे पहले आप Sony LIV App इंस्टाल करें। > ऍप पर ईमेल एवं मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें। > अपनी जानकारी जैसे Age, Address एवं Education की जानकारी दें।। > पूछे गए सवालो का जवाब दें।
कृपया ध्यान दें कि केवल BSNL, Jio, Airtel, Vodafone, IDEA कनेक्शन के ग्राहक पंजीकरण के लिए SMS भेज सकते हैं। आपसे प्रति SMS 3 रुपये शुल्क लिया जाएगा। SMS के जरिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
> अपने मोबाइल फोन के SMS Body पर KBC <स्पेस> <A/B/C/D> <स्पेस> <Age> <स्पेस> <Gender> टाइप करें। इसलिए, यदि आपको लगता है कि पूछे गए प्रश्न का उत्तर A है और आप 20 वर्ष की महिला हैं, तो आपकी SMS बॉडी KBC A 20 F होनी चाहिए। > अब आपको 509093 नंबर पर टेक्स्ट मैसेज भेजें।
> अपने मोबाइल नंबर से 50525252 नंबर पर कॉल करें। ध्यान रहे कि इस कॉल के लिए आपसे 6 रुपये प्रति मिनट का शुल्क लिया जाएगा। > अब आपको 1-4 नंबर का उपयोग कर जवाब देना होगा। > 1-A , 2-B, 3-C एवं 4-D