बिहार गंगा आपूर्ति योजना
मुख्यमंत्री नीतीश - राजगीर - ‘गंगाजल आपूर्ति योजना’
Bihar Gangajal Aapurti Yojana यह वर्ष 2019 में प्रारम्भ की गयी थी।
यह महत्वाकांक्षी योजना है जो 3 वर्ष से कार्य कर रही है।
योजना का प्रारम्भ
योजना का उद्देश्य बिहार के सुखाड़ क्षेत्र में पानी की आपूर्ति करना है।
उत्तर बिहार से पाइप लाइन द्वारा पानी को दक्षिण बिहार में लाया जाएगा।
गंगा जल योजना का उद्देश्य
इस गंगाजल योजना से बाढ़ एवं सुखाड़ दोनों का समाधान जुड़ा है।
गंगा जल योजना से समाधान
> 450 किलोमीटर तक पाइपलाइन बिछाई गयी है।
> राजगीर, गया और बोध गया में प्लांट का प्रारम्भ
> पहले फेज में 45 हजार से अधिक घरो को फायदा
योजना अंतर्गत हुए कार्य
इस योजना का दूसरा फेज जून 2023 में प्रारम्भ होगा।
इस फेज तक योजना का लक्ष्य 150 किमी पाइप लाइन नेटवर्क बनाना है।
योजना का दूसरा फेज