बिहार सुखड़ योजना के अंतर्गत जिलों को पैसा मिलना हुआ प्रारम्भ...
Bihar Sukhar Rahat Yojana के तहत जितने जिले के गाँवो को चुना गया था उन सभी किसानो के लिए बहुत ही अच्छी खबर आई है |
मुख्यमंत्री द्वारा निर्देश प्राप्त हुआ है कि त्यौहार के पूर्व सभी किसानो को लाभ प्राप्त होना चाहिए।
योजना के तहत 2 लाख 4 हजार 280 लाभुको के खाते में लाभ राशि प्रदान किया गया है।
Bihar Sukhad Rahat Yojana 2022 के तहत चुने गए ग्राम के सभी प्रभावित परिवार को रु 3000 प्रदान किये गए है।
कल अर्थात कि 22 अक्टूबर 2022 को 71 करोड़ 49 लाख 80 हजार रुपये का ट्रांसफर किया गया है।
योजना के अंतर्गत 11 जिलों के गाँवो का चयन किया गया है।
जहानाबाद गया औरंगाबाद शेखपुरा नवादा मुंगेर लखीसराय भागलपुर बांका जमुई नालंदा
> ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया >आवेदन सर्वे के माध्यम से लिए जाते है। >आपके जिला के कृषि अधिकारी अथवा सरपंच से आवेदन पूरा करें।