Rewa Rojgar Mela । रीवा रोजगार मेला । रीवा रोजगार मेला कब लगेगा । रोजगार मेला
Rewa Rojgar Mela: रीवा के बेजरोजगार युवको के लिए सुनहरा अवसर है। मध्य प्रदेश शासन के जॉब फेयर योजना के अन्तर्गत मध्यप्रदेश कार्यक्रम
के तहत नगरीय क्षेत्र के बेरोजगार को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 21 दिसंबर को रीवा में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

रोज़गार योजना से सभी बेरोजगार युवाओं को रोज़गार प्रावधान होगा जिससे मध्यप्रदेश की आर्थिक व्यवस्था में काफी सुधार आएगा । इसी को मद्देनजर रखते हुए रीवा रोजगार मेला 2021 का आयोजन किया जा रहा है ।
योग्यता – Rewa Rojgar Mela
- प्राप्त जानकारी के अनुसार रोजगार कार्यालय, यशस्वी ग्रुप एवं आईटीआई रीवा के संयुक्त तत्वाधान में
- आईटीआई (पुरूष) परिसर में प्रात: 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक
- आयोजित रोजगार मेले में 5वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर
- आईटीआई एवं डिप्लोमा उत्तीर्ण 18 से 30 वर्ष आयु के युवा शामिल हो सकते हैं।
Rewa Rojgar Mela 2022
- रोजगार मेले में मारूति सुजुकी गुडगांव
- श्रीराम पिस्टन एण्ड रिंग्स लिमिटेड पथरेडी राजस्थान
- कैलीबर एचआर भोपाल
- आईआईएफएल भोपाल
- इंडिया मार्ट
- गुड वर्कर रीवा
- यशस्वी ग्रुप
- रीवा
- श्री राम फायनेंस
- रीवा व एचडीएफसी लाइफ
- रीवा की कंपनियाँ भाग लेंगी।
FAQs
रीवा में 21 दिसंबर को लगेगा रोजगार मेला।
रीवा रोजगार मेला 2021-22 [ http://mprojgar.gov.in/] में आवेदन करने के लिए ऊपर बताए गए दस्तावेज और सही समय पर पहुंच जाना है । आपकी योग्यता अनुसार आपको जॉब प्राप्त होगी ।