PMKVY 3.0 | प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2021-22 | पीएम कौशल विकास योजना आवेदन प्रक्रिया | कौशल विकास योजना मेडिकल कोर्स | कौशल विकास योजना महिलाओं के लिए | कौशल विकास योजना नर्सिंग कोर्स UP
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY 3.0 ) के जरिये देश के कई युवाओं को नया कौशल एवं कौशल से अच्छे रोजगार प्राप्त हुए है। कौशल विकास योजना के जरिये अब तक 1.05 Crore से ज्यादा उम्मीदवार certified हो चुके हैं।
अब तक 51.47 लाख से ज्यादा उम्मीदवार Short Term Training के जरिए certified हो चुके हैं, अर्थात उन्होंने कम से कम समय में कौशल प्राप्त किया है।
प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना के जरिए 54% trainees का प्लेसमेंट हुआ है।
- इसके तहत 80 % trainees को salary based नौकरी तक मिली है।
- जबकि 18 % ट्रेनिंग के बाद खुद का कारोबार शुरू किया है। जबकि 2% लोग सिखने/इंटर्नशिप से जुड़े हैं।
- PMKVY 2015 में शुरू की गई थी। और इस समय उसका PMKVY 3.0 अर्ताथ तीसरा चरण चल रहा है।
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के सफल होने से यह अपने तीसरे चरण तक बना रहा है।
- आज हम आपको PMKVY से जुडी सभी जानकारी , जिसे आप को जानना आवश्यक है।
- यह आपको अपने आजीविका के लिए अच्छे स्किल और अच्छे रोजगार के द्वार खोल सकती है।
- यदि आप नए कौशल एवं रोजगार की तलाश में है , तो PMKVY भारत सरकार की योजना आप मदद कर सकती है।
- यहाँ हम PMKVY से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे , इसके उद्देश्य , आपको होने वाले लाभ , आप आवेदन कैसे करें ? शार्ट टर्म कौशल क्या है ? आदि कई बातें साझा किया है।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना यह भारत सरकार की एक सफल योजना है।
PMKVY प्रारम्भ वर्ष 2014 से अब तक देश के प्रधानमंत्री बने रहे श्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2015 में 15 जुलाई को किया गया था।
Ministry of Skill Development and Entrepreneurship (MSDE) एवं भारत सरकार द्वारा पीएम कौशल विकास योजना (PMKVY ) को युवा कौशल एवं रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रारम्भ किया गया है।
Relevant रहने का मंत्र है – Skill, Re-skill और Upskill
ये मंत्र जानना , समझना , और इसका पालन करना हम सभी के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है।
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Also Read :
MSDE देश भर में निम्न कार्यो के लिए कार्य करती है ;
- सभी कौशल विकास प्रयासों के समन्वय
- demand and supply of skilled manpower के बीच के अंतर को दूर करने
- व्यावसायिक और तकनीकी प्रशिक्षण ढांचे के निर्माण
- कौशल उन्नयन
- नए कौशल के निर्माण और नवीन सोच के लिए
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना PMKVY यह Central Government Flagship योजनाओं में से एक सफल योजना है।
इसके तहत 10वीं, 12वीं कक्षा के ड्राप आउट (जो बिच में पढ़ाई छोड़ देते है ) युवाओं को skill training दिया जाता है।
PMKVY में आपको को ट्रेनिंग की फीस का भुगतान भारत सरकार करती है।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में पंजीकरण आधिकारिक वेबसाइट http://pmkvyofficial.org पर जाकर कराया जा सकता है।
आप जिस क्षेत्र अथवा जहां रहकर ट्रेनिंग लेना चाहता है, उसे रजिस्ट्रेशन के विकल्प देना होता होता है।
उसके बाद Skill Center का चयन कर आगे की प्रक्रिया पूरी होती है।
PMKVY योजना के प्रमुख घटक
- शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग
- विशेष परियोजनाएं
- पहले की सीख की मान्यता
- कौशल और रोजगार मेला
- प्लेसमेंट सहायता
- निरंतर निगरानी
- मानक ब्रांडिंग और संचार
PMKVY Overview
योजना का नाम | प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) |
योजना | केंद्र सरकार योजना |
लाभार्थी | देश के बेरोजगार युवा |
उद्देश्य | रोजगार प्राप्त कर सके ऐसे कौशल देना |
आधिकारिक वेबसाइट | pmkvyofficial |
साल | 2021 |
ट्रेनिंग पार्टनर्स की संख्या | 32, 000 |
ट्रेनिंग के क्षेत्रों की संख्या | 40 |
PMKVY में लाभदायक सेक्टर
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 के अंतर्गत सभी आवेदक अपने मन-पसंद सेक्टर में पनपसन्द कौशल-कोर्स का चयन कर सकते है।
पी.एम.के.वी.वाई के तहत सबसे ज्यादा जॉब प्लेसमेंट इलेक्ट्रॉनिक और हार्डवेयर सेक्टर, अपैरल सेक्टर, रिटेल सेक्टर,टेलीकॉम, ब्यूटी एंड वेलनेस और लॉजिस्टिक सेक्टर में हुए है।
इसके साथ ही कंस्ट्रक्शन, बीएफएसआई, एग्रीकल्चर सेक्टर में भी योजना के जरिए प्लेसमेंट हुए हैं।
52 % पुरूष और 48 % महिलाओं का प्लेसमेंट PMKVY योजना के जरिए हुआ है।
PMKVY 3.0 के उद्देश्य (2021-22 )
- युवाओं को बनाने के लिए एक पारिस्थितिकी तंत्र बनाएं उपलब्ध कौशल के रास्ते पर सूचित विकल्प।
- युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के लिए सहायता प्रदान करना और प्रमाणीकरण।
- अधिक से अधिक टिकाऊ कौशल केंद्रों को बढ़ावा देना निजी क्षेत्र की भागीदारी।
- योजना अवधि में 8 लाख युवाओं को लाभ (2020-21)।
कार्यान्वयन संरचना Implementation of PMKVY
इस योजना के दो घटक होंगे:
केंद्र प्रायोजित केंद्र प्रबंधित
यह (CSCM) केंद्रीय घटक के रूप में पहचाना जाता है।
राज्य कौशल द्वारा लागू किया जाना विकास मिशन (एसएसडीएम) / संबंधित राज्यों एवं संघ राज्य क्षेत्रों के विभाग।
केंद्र प्रायोजित राज्य प्रबंधित
(सीएसएसएम) राज्य घटक के रूप में जाना जाता है।
राज्य कौशल द्वारा लागू किया जाना विकास मिशन (एसएसडीएम) / संबंधित राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों के विभाग।
योजना के कुल लक्ष्य का बंटवारा किया जाएगा। लगभग 75:25 के अनुपात में क्रमशः केंद्रीय और राज्य घटक।
हालांकि, राज्यों ने अच्छा प्रदर्शन किया है और उच्च लक्ष्य लेने के इच्छुक आवंटित किया जाएगा। तदनुसार उनके आकलन के आधार पर प्रदर्शन।
योजना की संचालन समिति है, उचित निर्णय लेने के लिए सशक्त लक्ष्यों के गतिशील निर्धारण के मामलों में, समग्र वित्तीय परिव्यय को प्रभावित किए बिना।
संचालन समिति लक्ष्य को पुनः आवंटित कर सकती है,
यदि सीएससीएम / सीएसएसएम के तहत स्थिति ऐसी है तो वारंट किसी भी समय किसी भी उचित अनुपात में घटक।
इससे राज्यों के बीच प्रतिस्पर्धा पैदा होगी स्किल इंडिया के प्रभावी कार्यान्वयन की दिशा में सरकार की पहल।
PMKVY 3.0 प्रशिक्षण के तरीके
प्रशिक्षण के तरीके जिन्हें अपनाया जा सकता है , PMKVY 3.0 के तहत हैं:
100% कक्षा-आधारित दृष्टिकोण:
थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों होंगे , PMKVY 3.0 . में शारीरिक रूप से आयोजित
संबद्ध प्रशिक्षण केंद्र।
मिश्रित दृष्टिकोण:
इसका सिद्धांत भाग पाठ्यक्रम डिजिटल के माध्यम से दिया जा सकता है / ऑनलाइन मोड और व्यावहारिक भाग संबद्ध प्रशिक्षण में वितरित किया जाना।
PMKVY 3.0 की आवश्यक दस्तावेज
यदि आप ने विद्यालय छोड़ दिए है , अथवा आर्थिक कमी के कारन छूट गया तो आप को करियर के लिए घबराने की आवश्यक नहीं , आप मुफ्त में कौशल प्राप्त कर जॉब पा सकते है।
इसके लिए आप को PMKVY 3.0 के साथ जुड़ने की आवश्यकता है। आप यहां आवश्यक दस्तावेज की सूचि देख सकते है।
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- बैंक अकाउंट खातायदि नंबर के साथ
- मोबाइल नंबर
- विधालय छोड़ने के प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- वोटर आईडी कार्ड
पीएम कौशल विकास योजना के लिए पात्रता
- बलिक होना आवश्यक है।
- बेरोजगार हो अथवा कौशल सीखना चाहता हो।
- कॉलेज और स्कूल ड्राप हो।
- जिनके पास आय का कोई साधन न हो।
- उम्मीदवार को हिंदी और अंग्रेजी दोनों का बेसिक ज्ञान हो।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना कोर्स लिस्ट(PMKVY Course)
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत 20 से भी अधिक कोर्स है , इसे आप स्वयं चुन सकते है।
PMKVY 3.0 में आप निम्न कॉर्स को सीखकर स्वयं रोजगार , रोजगार अथवा खुद का बिज़नेस बना सकते है।
ये सभी कोर्स के फीस भारत सरकार देती है , साथ ही कोर्स के ख़तम करने के बाद आपको प्रोत्साहन रकम रु 8000 भी दिया जाता है।
- रबर कोर्स
- रिटेल कोर्स
- प्लम्बिंग कोर्स
- एंटरटेनमेंट मिडिया कोर्स
- माइनिंग कोर्स
- लाइफ साइंस कोर्स
- हॉस्पिटेलिटी तथा टूरिज्म कोर्स
- सिक्योरिटी सर्विस कोर्स
- कृषि कोर्स
- निर्माण कोर्स
- स्किल काउंसलिंग फोर प्रश्न विद डिसेबिलिटी कोर्स
- मोटर वाहन कोर्स
- ग्रीन जॉब कोर्स
- परिधान कोर्स
- बीमा बैंकिंग तथा फाइनेंस कोर्स
- इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स
- निर्माण कोर्स
- सुंदरता तथा वेलनेस कोर्स
- स्वास्थ्य देखभाल कोर्स
- आईटी कोर्स
- लीठेर कोर्स
- हॉस्पिटेलिटी कोर्स
- भूमिकारूप व्यबस्था कोर्स
- टूरिज्म कोर्स
- लॉजिस्टिक्स कोर्स
- पावर इंडस्ट्री कोर्स
- आयरन तथा स्टील कोर्स
- जेम्स ज्वेलर्स कोर्स
- फर्नीचर तथा फिटिंग कोर्स
- फ़ूड प्रोसेसिंग कोर्स
PMKVY 3.0 Registration @ www.pmkvy.gov.in login
- सर्वप्रथम PMKVY के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- होम पेज पर Quick Links पर क्लिक करें।



- क्लिक करने पर चार अन्य ओप्शन्स दिखेंगे।
- MSDE
- NSDC
- SKILL INDIA
- UDAAN
- अब आप SKILL INDIA पर क्लिक करें।



- पंजीकरण के लिए कदम
- व्यक्तिगत, संपर्क और संचार विवरण प्रदान करें।
- पहचान दस्तावेज अपलोड करें और शिक्षा विवरण जोड़ें।
- सभी क्षेत्रों और नौकरी की भूमिकाओं में वरीयताएँ जोड़ें।
- उम्मीदवार को पंजीकृत मोबाइल नंबर / ईमेल पर पुष्टिकरण मेल / संदेश भेजा जाता है।



- Register पर क्लिक करें आप के सामने एक फॉर्म खुल आएगा।
- अब आप सभी जानकारी सही सही भर दे।
- अब आप Agree कर captcha code डालकर submit दबा दें।
- आप के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर सभी जानकारी भेज दी जायेगी।
Search PMKVY 3.0 Center
यदि आप ने PMKVY पर रजिस्टर कर लिया है तो अब आप को अपने Sector , जब रोल , अथवा लोकेशन के हिसाब से सेण्टर ढूंढ , कौशल एवं रोजगार प्राप्त करना है।
सेण्टर को ऑनलाइन खोजने के लिए आप निम्न स्टेप्स फोलो कर सकते है।
- सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
- होम पेज पर Find a Training Center पर क्लिक करें।
- यहाँ आप सेण्टर तीन तरके से ढूंढ सकते है।
- सेक्टर के आधार पर
- जॉब के आधार पर
- लोकेशन के आधार पर
- हम आपको लोकेशन के आधार पर ढूंढने की सलाह देते है।
- इससे आप आसानी से अपने क्षेत्र के नजदीकी सेण्टर का पता लगा सकते है।
- जब आप Submit बटन दबाते है , तो आपके पास उसी के रेगरिंग सेंटर की लिस्ट आ जाती है।
यहाँ आप सेण्टर से जुडी इन जानकारी को प्राप्त कर सकते है।
- State
- District
- TP Name
- TC Name Sector
- Job Role
- Training Center SPOC Name
- TC SPOC Email ID, SPOC Mobile
- TC Address
इस प्रकार जब आप सेण्टर खोज लेते है तो आप TC SPOC से दिए गए मोबाइल नंबर पर बात कर अपना आवेदन , बैच सभी जानकारी प्राप्त कर कौशल ट्रेनिंग प्रारंम्भ कर सकते है।
PMKVY Contact Number [ हेल्पलाइन नंबर ]
Student Helpline: 8800055555
SMART Helpline: 18001239626
NSDC TP Helpline: 1800-123-9626