PM Garib kalyan Yojana । प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना । प्रधानमन्त्री राशन सब्सिडी योजना । प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजनाओं । Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana । Official Website www.pib.nic.in
दोस्तो आज के इस आर्टिकल में जानेंगे PMGKY योजना के बारे में और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभ : इस स्कीम के अन्तर्गत राशन कार्ड धारक को प्रति 3 महीने में 2 बार राशन प्राप्त होता है। तथा राशन की कोई कीमत नहीं ली जाती है । 1 केजी दाल तथा चावल और आटा मिलाकर 32 केजी प्रतिमाह दिया जाता है । Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana, 2016 is a scheme launched by the Narendra Modi led Government of India in December 2016 on the scheme, 2016 launched.
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना 2021-22 पैकेज
- अप्रैल महीने के लिए 36 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा 67 .65 लाख टन अनाज का उठाव किया गया है ।
- 24200000 टन दालें विभिन्न राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में भेजी गई है ।
- अब तक 22 राज्यों या केन्द्र शासित प्रदेशों द्वारा 12.69 कारोड लाभार्थियों को 6. 79 लाख टन खाद्यान्न वितरित किया गया है ।
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना : 8.82 0000000 मुफ्त गैस सिलेंडर वितरित किये गये हैं ।
मनरेगा :(PMGKY)
- 1 अप्रैल 2020 से बढ़ी हुई दरों के अधिसूचित किया गया ।
- मौजूदा वित्त वर्ष में 5.97 0000000 व्यक्ति कार्य दिवस पर अवसर पैदा हुए ।
- राज्यों को वेतन और सामग्री दोनों को लम्बित बकाए का भुगतान करने के लिए 21032 करोण ₹ जारी किए गए ।
- न्यू इंडिया इंश्योरेंस द्वारा शुरू की गई बीमा योजना के तहत सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य देखभाल केन्द्रों में काम करनेवाले 22.12 लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को शामिल हुआ
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना Overview
MPMGKY कुछ खास बाते।
योजना का लाभ | राशन कार्ड धारक |
राशनकार्ड धारक | 5 किलो मुफ्त राशन |
को रोना योद्धाओं( डाक्टर नर्स स्टाफ )बीमा योजना | 5000000 का बीमा |
जनधन खाता धारक महिला | 500₹ अगले 3 महीने तक |
वरिष्ठ नागरिक, विकलांग | 1000 अगले 3 महीने तक |
उज्ज्वला योजना | अगले 3 महीने तक सिलेंडर मुफ्त |
पीएम किसान योजना में पंजीकृत किसान | 2000₹ मासिक |
स्वयं सहायता समूहों में | 1000000 से अतिरिक्त ऋण मिलेगा |
आधिकारिक वेबसाइट | क्लिक हियर |
PM Kisan 2021-22 की पहली किस्त
- कुल 8.19 करोण किसानों को 16,394 करोण ₹ हस्तांतरित किए गए ।
- 2 किस्तों में कुल 25 .620000000 महिला जनधन खाताधारकों को 12810 करोण रूपये दिये गये ।
- लगभग 2.82 करोण वृद्धों विधवाओं और दिव्यांगजनों को 1450000000₹ दिए गए ।

गरीब कल्याण योजना 2021-22 में दी जाने वाली सुविधा
भारत के गृह मंत्रालय ने सबसे पहले गरीब लोगों की मदद के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 1.7 लाख करोण के राहत पैकेज की घोषणा की है । इस योजना के तहत किसानों के लिए पीएम किसान योजना प्रथम अप्रेल सप्ताह में 2000 प्रति किसान को भेजे गए । राशन कार्ड धारक 800000000 लोग -5 केजी राशन मुफ्त कोरोना वायरस डाक्टर नर्स कर्मचारी जैसी योजनाएं शुरू की गई है ।
5000000 बीमा जनधन योजना 500 अगले 3 महीनों के लिए विधवा गरीब नागरिकों के लिए विकलांग वरिष्ठ नागरिक -1000तथा अगले 3 महीने के लिए उज्ज्वला योजना गैस सिलेंडर अगले 3 महीने के लिए मुफ्त में वितरण किया जाएगा ।
प्रधानमंत्री राशन सब्सिडी योजना 2021-22 के लाभ
- इस योजना का लाभ देश के सभी राशन कार्ड धारक लाभ उठा सकेंगे ।
- इस योजना के तहत देश के 800000000 लाभार्थियों को राशन सब्सिडी प्रदान की जाएगी ।
- देश के सभी लोगों को 3 महीने तक गेहूं 2₹ प्रति केजी और चावल 3₹ किलो के दर पर पीडीएस दुकान पर मिलेगा ।
- प्रधानमंत्री राशन सब्सिडी योजना के अंतर्गत देश 800000000 लाभार्थियों को 3 महीने तक 7 किलो राशन सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा ।
- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 5. 29 करोड़ों लोगों को 2. 6500000 मैट्रिक टन राशन अबतक दिया जा चुका है
Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana
Name of Scheme | Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana |
in Language | प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत |
Launched by | gav.of india |
Beneficiaries list | Citizen of India [ राज्य के सभी लोग ] |
Majur Benefits | Individuals to deposit money |
Scheme Objective | Benefits to Needy People |
Scheme under | State Government |
Name of State | All Over India |
Post category | Yojana |
Offcial Website | www.pib.nic.in |
3 माह का ईपीएफ ऐसे ले
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना : इस आर्टिकल में हम EPF कैसे देगी सरकार इस बारे में बात करेंगे । भारत सरकार ने आने वाले 3 महीने तक ई पी एफ कंट्रीब्यूशन केन्द्र सरकार द्वारा किया जाएगा अर्थात केन्द्र सरकार द्वारा 24 फीसदी कंट्रीब्यूशन कर्मचारियों को ईपीएफ खाते में किया जाएगा ताकि उन सभी को लाभ मिल सके ।तथा यह लाभ उन कम्पनियों को मिलेगा जो 100 या एक 100 से अधिक कर्मचारिय काम करते है ।तथा कर्मचारियों की वेतन लगभग 15000 ।
- योजना की मुख्य बातें : देश के वो लोग चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े हुए हैं कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ अपनी जान की बाजी लगा रहे हैं उन पर केन्द्र सरकार द्वारा 5000000₹ का जीवन बीमा प्रदान किया ।
- देश के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने इस योजना के अन्तर्गत देश के किसान मनरेगा मजदूर गरीब विधवा रीब दिव्यांग तथा गरीब विधवा पेंशन जनधन योजना उज्ज्वला योजना लाभार्थी एवं सहायता समूह महिलाएं और निर्माण में काम कर रहे लोगों के लिए ऐलान किया ।
- बुजुर्गों तथा दिव्यांग विधवाओं को 3 महीने तक 1000₹ अतिरिक्त दिया जाएगा इसे 30000000 लोगों को लाभ प्रदान किया जाएगा ।
- उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 3 महीने तक मुफ्त सिलेंडर दिया जाएगा ।
- जनधन योजना के अन्तर्गत महिलाओं के खाते में 3 महीने तक 500₹ प्रति माह राशि प्रदान की जाएगी ।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में आवेदन कैसे करें ?
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लाभार्थी इस योजना के अन्तर्गत 2₹ प्रति किलो की दर से गेहूं चावल 3₹ प्रति किलो की दर से प्राप्त करना चाहते हैं ।
व राशन की दुकान पर जाकर अपने राशन कार्ड के जरिए प्राप्त कर सकते सब्सिडी पर राशन लेकर गरीब लोग अपना जीवन यापन कर सकते हैं।
FAQs: प्रश्नोत्तर गरीब कल्याण अन्न योजना