parivar pahchan patra haryana

हरियाणा परिवार पहचान पत्र 2023 (ppp haryana) Family ID Haryana

Haryana Govt Scheme
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Parivar Pehchan Patra Haryana, Meraparivar Haryana, Mera Parivar Meri Pehchan, Family ID Haryana, meraparivar.haryana.gov.in

मेरा परिवार मेरी पहचान: हरियाणा सरकार ने अंत्योदय परिवारों के उत्थान के लिए Mera Parivar Pahchan Patra को प्रारम्भ किया है। इस योजना के तहत सरकार विभिन्न परिवारों की सूचना एकत्रित करेगी इसके बाद उन्हें एक यूनिक आईडी प्रदान करेगी। इससे समय-समय पर राज्य व केंद्र सरकारों द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ हर घर को मिल सके।

इस PPP से परिवार का एक डाटा बेस सरकार के पास तैयार होता है। फ़िलहाल में मुख्यमंत्री द्वारा Mukhya Mantri Dayalu Yojana का प्रारम्भ किया गया है जिसमे Family ID Haryana वाले परिवार को लाभ दिया जाता है।

इस आर्टिकल के अंदर आपको हरियाणा परिवार पहचान पात्रता योजना (HPPP) से संबंधित विभिन्न जानकारियां प्रदान करेंगे। जैसे

  • Family ID Haryana क्या है?
  • हरियाणा परिवार पहचान पात्रता के क्या लाभ हैं?
  • Parivar Pahchan Patrata के लिए आवश्यक documents
  • परिवार पहचान पात्रता के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया?

Haryana Parivar Pehchan Patra Yojana New Update

हरियाणा राज्य के सभी नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे हरियाणा परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए सहमत हों। उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोगों को आने वाले समय में सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए “मेरा परिवार मेरी पहचान पत्र” होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो लोग अभी अपना हरियाणा परिवार पहचान पत्र नहीं बना चुके हैं, वे जल्द से जल्द इसे बना लें। यदि उनका परिवार पहले से पहचान पत्र बना चुका है, तो उन्हें अपने सभी विवरणों को खुद से ऑनलाइन या नजदीकी CSC केंद्र पर अपडेट करना चाहिए।

इसलिए आपको यह आर्टिकल अंत तक पढ़ना चाहिए।

Family ID Haryana Parivar Pahchan Patra (PPP)

Haryana Parivar Pahchan Patra
Mera Parivar Meri Pahchan Haryana

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा वर्ष 2021 परिवार पहचान पात्रता योजना का उद्घाटन किया गया इसके अंतर्गत सरकार ने सभी परिवार को योजना के तहत पंजीकृत होने का आदेश दिया है।

वास्तव में सरकार राज्य में रहने वाले परिवारों की स्थिति की जांच करना चाहती है। अपने पास एक डाटाबेस रखना चाहती है।

जिससे समय-समय पर योग्य परिवार को विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके।

फैमिली आईडी क्या है: परिवारों का पंजीकरण करने के बाद प्रत्येक को सरकार द्वारा 8 अंकों की यूनीक परिवार आईडी (Unique Family ID) प्रदान किया जाता है।

इसका उपयोग परिवार को योजना में जल्द जोड़ने में मदद मिलती है।

इस योजना के तहत ना केवल मूल परिवार निवासी बल्कि ऐसे लोग भी जोम टेंपरेरी तौर पर रहने गए हैं इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। 

हम अपने इस आर्टिकल में आप को चरणबद्ध ढंग से step by step आवेदन की प्रक्रिया के बारे में बताएंगे। 

Parivar Pehchan Patra Haryana 2023

योजना का नामहरियाणा परिवार पहचान पत्र (Family ID Haryana)
इसके द्वारा लॉन्च की गयीमुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
योजना का प्रारम्भ2 जनवरी 2019
उपडेट 2023
लाभार्थीराज्य के सभी परिवार
लक्ष्यपरिवार के सदस्य को एक ही आईडी से विभिन्न सुविधा प्रदान करना
आवेदन CSC VLE, SAKAL Kendra एवं PPP Operators द्वारा
आधिकारिक वेबसाइट mera parivar hariyana

Family ID Haryana परिवार पहचान पात्रता के उद्देश्य

हरियाणा सरकार द्वारा निम्नलिखित उद्देश्यों को ध्यान में रखकर हरियाणा पहचान पात्रता योजना को आरंभ करा गया है:

  • परिवार पहचान पात्रता योजना का प्राथमिक उद्देश्य हरियाणा में रहने वाले परिवारों का प्रामाणिक तथा सत्यापित आंकड़ा एकत्रित करना।
  • प्रत्येक परिवार की सहमति से परिवार के मुखिया एवं सदस्यों की जानकारी राज्य सरकार के डिजिटल प्लेटफार्म family id portal meraparivar.haryana.gov.in पर उपलब्ध कराना।
  • परिवार में होने वाले जन्म, मृत्यु तथा विवाह के कारण आए बदलाव को आसानी से राज्य सरकार को मुहैया कराया जा सकता है ।
  • परिवार के सदस्यों को मिलने वाली छात्रवृत्ति,सब्सिडी, पेंशन आदि जैसी सुविधाओं का आंकड़ा व्यवस्थित किया जा सकता है । 
  • सरकार तथा परिवार के मध्य विश्वसनीयता सुनिश्चित करना जिससे सरकार समय पर परिवार के सदस्यों को उपयुक्त सब्सिडी पेंशन तथा अन्य सहायता प्रदान कर सकें।

हरियाणा परिवार पहचान पत्र के फायदे PPP Haryana Benefits

  • भविष्य में आयोजित होने वाली केंद्रीय तथा राज्य की योजनाओं का लाभ हरियाणा प्रदेश के निवासियों को सबसे पहले पहुंचाना।
  • Parivar Pahchan Patra Yojna के अंतर्गत पंजीकृत परिवारों के सदस्यों को किसी भी प्रकार की योजना मिलने में आसानी प्रदान की जाएगी।
  • सरकार के पास एक परिवार की आर्थिक स्थिति तथा अन्य स्थिति की जानकारी होने के पश्चात योग्य परिवार को तथा योग्य व्यक्ति को सही-सही योजनाओं का लाभ मिलेगा।
  • प्रत्येक परिवार को एक Unique Family ID  हरियाणा सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी।
  • जिसका प्रयोग करके नागरिकों को मिलने वाली छात्रवृत्ति, पेंशन तथा अन्य सब्सिडी व अन्य योजनाओं के लाभ को प्राप्त करने में आसानी होगी।
  • सरकार द्वारा डिजिटल रूप से परिवार का आंकड़ा मौजूद होगा जिसमें मृत्यु, जन्म कथा विवाह के कारण परिवार के आकार में आए परिवर्तन को सरकार को सूचित कर आना होगा जो कि बहुत आसान प्रक्रिया है।

परिवार पहचान पात्रता के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकता है?

Parivar Pahchan Patra के लिए Register होने के बाद सरकार द्वारा प्रत्येक परिवार को PPP ID प्रदान की जाती है।

  • Permanent Family: ऐसे परिवार जो हरियाणा ही में रहते हैं तथा काफी लंबे समय से हरियाणा में तेरे घर पर ले लेते चले आ रहे हैं उन्हें परमानेंट फैमिली की कैटेगरी में रखा गया है।
  • सरकार द्वारा ऐसे परिवारों को 8 अंकों की यूनिक आईडी प्रदान की जाएगी जिसको पंजीकरण के पश्चात अनेक सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रयोग किया जाएगा।
  • Temporary Family: ऐसे परिवार जो हरियाणा में केवल कुछ ही समय के लिए रहने आए हैं यह रोजगार के कारण हरियाणा में कुछ समय के लिए हस्तांतरित हुए हैं उनको टेंपरेरी फैमिली की कैटेगरी में रखा गया है।
  • इस प्रकार के परिवारों को भी हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा परिवार पहचान पात्रता के लिए पंजीकृत किया जाएगा तथा उन्हें 9 अंको की एक यूनिक आईडी प्रदान की जाएगी।
  • हरियाणा सरकार द्वारा जारी प्रेस रिलीज के पश्चात अब ऐसे परिवारों को भी हरियाणा परिवार पहचान पात्रता के लिए पंजीकृत किया जाएगा जो मूल रूप से हरियाणा के ही निवासी हैं।
  • परंतु कुछ समय के लिए हरियाणा से बाहर किसी राज्य में या देश से बाहर कहीं रह रहे हैं।
  • ऐसे परिवार जिनकी शाखाएं हरियाणा से आकर मिल जाती हैं तथा कुछ ही समय के लिए वह हरियाणा राज्य से बाहर गए हो वैसे परिवार भी हरियाणा परिवार पहचान पात्रता का के लिए पंजीकृत कर सकते हैं उनको भी सरकार द्वारा एक विशेष यूनीक आईडी प्रदान की जाएगी।

हरियाणा परिवार पहचान पात्रता के लिए आवश्यक दस्तावेज (Required Documents for PPP)

सरकार द्वारा प्रारंभ करी गई परिवार पहचान पात्रता योजना के लिए पंजीकृत होने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

इनकी अनुपस्थिति में या गलत दस्तावेज जमा करने के कारण आप का पंजीकरण रद्द भी हो सकता है।

इसलिए आपके लिए आवश्यक है कि निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स को पंजीकरण से पहले ही तैयार करके रख लें ताकि पंजीकरण के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।

  • परिवार के सभी सदस्यों का पहचान पत्र तथा अन्य सरकारी दस्तावेजों का होना आवश्यक है जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड आदि।
  • यदि कोई परिवार हरियाणा का मूल परिवार है तब उसे अपना क्षेत्रीय डोमिसाइल भी संलग्न करना होगा।
  • परिवार में जितने भी सदस्य शादीशुदा हैं उनके विवाह का प्रमाण पत्र भी दस्तावेजों के साथ संलग्न करना आवश्यक है।
  • प्रत्येक सदस्य का मोबाइल नंबर
  • एक ईमेल आईडी
  • परिवार के सभी सदस्यों का अलग-अलग पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
  • इसके अतिरिक्त हरियाणा सरकार द्वारा परिवार पहचान पात्रता के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आवश्यक दस्तावेजों की सूची को समय-समय पर आवेदन कर्ताओं द्वारा देखा जा सकता है।

हरियाणा परिवार पहचान पत्र कैसे बनाये? Haryana Parivar Pahchan Patrata Apply & Download 2023

परिवार पहचान पात्रता योजना के लिए आवेदन करने के लिए यद्यपि ऑफिशियल वेबसाइट है। लेकिन प्रत्येक नागरिक के लिए उसको एक्सेस करने की अनुमति नहीं है।

सरकार द्वारा Center तैयार किये गए है जहाँ से आप अपना PPP Haryana Registration सकते है एवं Print कर सकते है।

Haryana PPP के लिए आवेदन करने की हरियाणा सरकार द्वारा निम्नलिखित तीन विधियों का उल्लेख किया गया है :

#1: Haryana Parivar Pahchan Patra CSC VLEs पर बनाये:

  • CSE VLEs ऐसे स्वेच्छा केंद्र हैं जो प्रत्येक गांव में स्वेच्छा से सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन करने में सरकार की सहायता करते हैं।
  • आपके गांव के किसी भी नजदीकी साइबर कैफे से पता कर सकते हैं।
  • अथवा आप ऑनलाइन www.csclocator.com के उपयोग से भी VLEs खोज सकते है।
  • यदि उनके पास CSC CERTIFICATE है तब वह आपका Family ID Haryana Apply Oline का कार्य कर सकता है।

#2: SARAL Kendra पर अपना Haryana Parivar Pahchan Patra बनाये

  • SARAL Kendras: हरियाणा सरकार द्वारा ब्लॉक स्तर तथा गांव स्तर पर स्थान स्थान पर सरल केंद्र स्थापित करें गए हैं। जिनके माध्यम से नागरिक डायरेक्ट हरियाणा पहचान पात्रता के लिए आवेदन कर सकते हैं।

#3: PPP Operators के द्वारा अपना Haryana Parivar Pahchan Patra बनाये

  • परिवार पहचान पात्रता के आवेदन की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न ऑपरेटरों को चयन कर आ गया है।
  • जो विशेष रूप से परिवार पहचान पात्रता (PPP) ऑपरेटर के तौर पर निशुल्क नागरिकों का पंजीकरण करेंगे।

अतः आप उपरोक्त तीनों सुविधा के माध्यम से PPP के लिए पंजीकरण फॉर्म भर सकते हैं।

Family ID के लिए Search PPP Operators List (पहचान पत्र ऑपरेटर खोजे)

Hariyana PPP के ऑनलाइन आवेदन के लिए नागरिक ऑपरेटरों की सूचीआप प्राप्त कर सकते है:

  • अपने जिले के अनुसार तथा
  • गांव के अनुसार

इसकी विधि निम्नलिखित है।

  • सर्वप्रथम आपको हरियाणा सरकार द्वारा संचालित परिवार पहचान पात्रता की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • आप इस लिंक PPP website पर क्लिक कर कर भी वेबसाइट देख सकते हैं।
  • इसके पश्चात आपको Active Operator के लिंक पर क्लिक करना है और आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज में आपको अपना डिस्ट्रिक्ट सिलेक्ट करना है इसके बाद आपको अपना ब्लॉक सिलेक्ट करना है तथा अंत में अपना विलेज या गांव दी गई लिस्ट में से चुनना है।
  • इसके पश्चात आपको नीले रंग के सर्च लिंक पर क्लिक करना है और आपके गांव केPPP ऑपरेटर की सूची आपकी स्क्रीन के सामने आ जाएगी।

Update Family ID Haryana Details @meraparivarharyana

PPP 2023 के आवेदन के पश्चात नागरिकों को सरकार द्वारा यह सहूलियत दी गई है कि :

  • वे परिवार की स्थिति में आए बदलाव जैसे
    • मृत्यु के कारण या
    • नए जन्म के कारण या
    • विवाह के कारण
  • परिवार के आकार में आए बदलाव को ऑनलाइन अपने मोबाइल से ही अपडेट कर सकता है।

हरियाणा परिवार पहचान पात्रता मैं ऑनलाइन अपडेट करने के लिए निम्नलिखित चरणों को अपनाएं:

  • सर्वप्रथम आपको परिवार पहचान पात्रता की आधिकारिक वेबसाइट PPP website पर जाए।
  • इसके पश्चात आपको citizen corner के लिंक पर क्लिक करना है
  • इसके पश्चात आपके सामने तीन अतिरिक्त लिंक आएंगे।
  • जिसमें से आपको फैमिली डिटेल अपडेट लिंक पर क्लिक करना है।
  • इसके पश्चात आपसे आप की परिवार आईडी मांगी जाएगी।
  • परिवार आईडी लिखने के बाद आपके परिवार के मुखिया के मोबाइल में ओटीपी मैसेज आएगा जिसको आपको सबमिट करना है।
  • इसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर फैमिली डिटेल एडिट करने का पेज खुल जाएगा जहां पर आप अपने परिवार में आए बदलाव की सूचना सरकार को दे सकते हैं 

FAQ (Parivar Pehchan Patra)

Q1: Parivar Pahchan Patra Registration Fees क्या है?

हरियाणा सरकार द्वारा नागरिकों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं वसूल किया जा रहा है।

Haryana Parivar Pahchan Patra Download कैसे करें?

>पंजीकरण के समय ऑपरेटर के द्वारा फॉर्म भरने के बाद अंत मे उसको डाउनलोड करने का ऑप्शन आता है।
>डाउनलोड करने के पश्चात आसानी से PPP को प्रिंट करा जा सकता है।

हरियाणा परिवार पहचान पत्र स्टेटस कैसे चेक करे?

हरियाणा परिवार पहचान पत्र स्टेटस ऑनलाइन Mera Parivar Portal पर PPP Family ID Login कर Family ID Status देख सकते है।

Family ID Search Haryana Direct Link क्या है?

meraparivar.haryana.gov.in/FamilyDirect/Search

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *