online jharkhand laganand rashid

Jharbhoomi Online Lagan 2023: जमीन रशीद काटे, भुगतान एवं स्टेटस

Jharkhand Govt Scheme
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Online Lagan Jharkhand | Jharkhand Rashid Kate | ऑनलाइन झारखण्ड भूमि लगान का भुगतान करें। ऑनलाइन भुगतान की स्तिथि

सरकार सभी प्रकार के सरकारी सुविधा जैसे विभिन्न योजना के लाभ के लिए रजिस्ट्रेशन, डैशबोर्ड, लाभार्थी विलेज लिस्ट एवं अनेक वित्तीय सुविधा के लिए ऑनलाइन पहुँच प्रदान करती है।

इसी पहल को अपनाते हुए झारखंड सरकार ने भूमि के लेखा-जोखा के लिए झारखंड भूलेख की आधिकारिक वेबसाइट Jharkhand Jharbhoomi Portal प्रारम्भ की है ।

इस वेबसाइट के माध्यम से झारखण्ड के नागरिक अपनी भूमि से सम्बंधित विभिन्न जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है। अब आप को किसी भी सरकारी सुविधा केंद्र व लेखाकार की आवश्यकता के बिना भूमि से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Contents hide

Jharbhoomi Online Lagan Jharkhand 2023

lagan rashid

लगान सरकार द्वारा भूमि पर लगाया जाने वाला एक कर है, यह एक ग्रामीण शब्द है , जो पूर्व के राज्य जैसे उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, झारखण्ड एवं छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में बोला जाता है।

यहाँ हम आपको इस लगान का भुगतान ऑनलाइन कैसे कर सकते है , इसकी एक जानकारी देना चाहते है।

आप ऑनलाइन अपना लगान रशीद काट सकते है। यह सुविधा झारखण्ड के ऑफिसियल भूलेख पोर्टल पर उपलब्ध है।

पोर्टल का नाम झारभूमि झारखण्ड पोर्टल
विभाग राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग 

साथ ही इस पोर्टल पर आप अनेक दूसरी सुविधा भी पा सकते है , जैसे आप अपना खाता खसरा-खतौनी विवरण Jharkhand Bhu Naksha , Jharkhand Land Record, Jharkhand Online Register 2 आदि विभिन्न जानकारी भी पा सकते है।

Online Jharkhand Lagan/Jamin Rashid Kate

सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा 8 अक्टूबर 2018 से लगान के ऑनलाइन भुगतान की प्रक्रिया शुरू की गई थी।

अंचलो (zone) में जब ऑनलाइन किराए की रसीद काटने की प्रक्रिया शुरू हुई तब से सक्रिय दलालों पर पूरी तरह से अंकुश लगा हुआ है ।

अब किसान इंटरनेट के सहायता से ऑनलाइन किसी लेखाकार/दलालो के पास जाए बिना लगान रसीद काट सकते हैं।

लोगों को ऑनलाइन राजस्व कर (लगान) भुगतान प्रक्रिया के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने के लिए, हमें अंचल के कार्यालयों में जमाखोरी आयोजित करने और इस नई प्रक्रिया के बारे में रैयतों को सूचित करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है।

झारखण्ड लगान यह आप की भूमि-कर का लेखा-जोखा रखता है। यदि आप ने कोई जमीन रजिस्टर करवाया है , या आप के पास कोई खतियानी जमीन है, अथवा आपने जमीन खरीद रखा है , तो आपके पास यह लगान भुगतान रशीद होना आवश्यक है। 

यदि आप अपने जमीन का भू-नक्शा देखना चाहते है, तो आप इसे ऑनलाइन आसानी से देख सकते है। इसके लिए आप इस Image पर क्लिक करें बस !

jharkhand bhu naksha

Jharkhand Lagan Portal @jharbhoomi.jharkhand.gov.in

jharkhand bhu naksha website

Jharkhand Bhulekh Portal पर प्राप्त सुविधाएं ;

  • e-Mutation Status
  • Bhulekh Registration
  • Online Bhu Lagan Jharkhand
  • Jharkhand Land Records
  • Jharkhand Jamin Rashid
  • Jharkhand Register 2
  • Khesra Details
  • Jharkhand Bhulekh Naksha

Overview Jharbhoomi Online Lagan Jharkhand

पोर्टलझारखण्ड भूलेख पोर्टल
उद्देश्यभूमि डिजिटलीकरण को अपनाना तथा ऑनलाइन लगान प्राप्त करना
कार्यसभी ग्रामीण भूमिजानकारी ऑनलाइन उपलब्ध करना
आधिकारिक वेबसाइटjharbhoomi.jharkhand.gov.in

झारखण्ड के जिलों की लिस्ट जिनका भूलेख ऑनलाइन उपलब्ध है –

राँचीसिमडेगा
पलामूगढवा
लातेहारखुटी
चतरापश्चिमी सिंहभूम
हजारीबागसराइकेला खरसावाँ
पश्चिमी सिंहभूमकोडरमा
गिरीडीहजामताड़ा
रामगढ़देवघर
बोकारोदुमका
धनबादपाकुड़
गुमलागोड्डा
लोहरदग्गासाहिबगंज

झारखण्ड में ऑनलाइन जमीन का रसीद कैसे काटे (Online Jamin Rashid Kate)

यदि आप झारखण्ड के लिए अपने खतियान का लगान रसीद (Online Jamin Rashid) प्राप्त करना चाहते है अथवा अपना जमीन का लगान रसीद काटना चाहते है , तो आप इन निर्देशों को फॉलो करें।

Step1: आधिकारिक वेबसाइट jharbhoomi nic in पर जाएँ।

सबसे पहले आप राजस्व,निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करें। यहाँ हमने इसका लिंक साझा कर रखा है। https://jharbhoomi.jharkhand.gov.in/

यह लिंक आपको अलग विंडो पेज पर ले जाएगा , अतः आप सभी स्टेप के साथ-साथ पूरी प्रक्रिया आसानी से कर सकते है।

Step2: Online Bhu Lagan Jharkhand (jharbhoomi.nic.in) पर जाएँ

जब आप आधिकारिक वेबसाइट पर पहुँचते है, होमपेज पर आप Online Lagan (View) पर क्लिक करें। अब आप एक दूसरे पेज पर पहुँचते है।

apna khata jharkhand portal

Step3: ऑनलाइन लगान भुगतान करें

अब आपके पास विभिन्न विकल्प जो निम्न प्रकार है

  • रजिस्टर-II देखें (खेतेहर का नाम, प्लोट नंबर, खाता नंबर, रकवा, तथा जमीन)
  • बकाया देंखे
  • पिछली भुगतान देखें
  • ऑनलाइन भुगतान करें
  • भुगतान की स्थिति देखें

आप जमीन का रसीद काटने के लिए ऑनलाइन भुगतान करें के ऑप्शन पर क्लीक करें।

Step4: रैयत नाम के अनुसार लगान खोजे

खता नंबर खोजे

यहाँ आपको अपने जमीन का विवरण/खसरा/खतौनी के लिए निम्न जानकारी को पूर्ण करना होगा।

  • जिला का नाम /अंचल का नाम
  • हल्का का नाम /मौजा का नाम
  • खोज करने के विकल्प
    • भाग वर्तमान/पृष्ठ संख्या वर्तमान
    • रैयत नाम से खोजे Jharkhand
    • खाता नंबर से खोजे
    • प्लाट नंबर से खोजे
    • समस्त पंजी-2 को नाम के अनुसार देखें
  • सभी जानकारी को भरने के बाद, अब आप सुरक्षा कोड (कॅप्टचा कोड) एंटर करें।
  • अब अंत में आप को खोजें पर क्लिक करें। आप दूसरे पेज पर पहुँच जाएंगे जहाँ आपको निम्न सूचि प्राप्त होती है ।
    • रैयत का नाम
    • खाता संख्या
    • भाग वर्तमान
    • पृष्ठ संख्या वर्तमान
    • देखें
रैयत नाम देखें

Step5: लगान विवरण देखें

अब आप लगान विवरण देखने के लिए किसी एक के रैयत का नाम के लिए देखें पर क्लिक करें। आपके लगान का विवरण खुल आएगा।

लगान विवरण

  • लगान
  • रोड सेस
  • शिक्षा सेस
  • स्वस्थ्य सेस
  • कृषि सेस
लगान विवरण देखें

अब आप बकाया विवरण देखें के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 6: ऑनलाइन लगान भुगतान करें online lagan payment jharkhand

jharkhand me jamin ka rashid kaise kate

बकाया देखने के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आप एक नए पेज पर पहुँचते है। यहाँ आपको निम्न विकल्प मिलते है।

  • रजिस्टर-II विवरणी
  • पिछली भुगतान देखें
  • पुनः खोज करें
  • ऑनलाइन भुगतान करें

यहाँ जब आप ऑनलाइन भुगतान करें [online lagan payment] के बटन पर क्लिक करते है है तो आप एक डिस्क्लेमर पर पहुँचते है , जहाँ आपको आई अग्रि विथ टर्म एंड कंडीशंस के स्वीकृति के लिए पुछा जाता है।

agree to T&C

Final Step: पेमेंट मेथड का चयन करें

अब आप जब भुगतान करें के ऑप्शन पर क्लिक करते है , तो अब आपको पेमेंट करना होता है वह रकम जो लगान भुगतान के लिए आपको बतायी गयी है।

इसके लिए आपको को पेमेंट गेटवे के ऑप्शन को सेलेक्ट कर अपना भुगतान रकम पूर्ण करना है। जैसे ही आप अपना भुगतान पूर्ण करते है , आपके सामने आपके भुगतान का रसीद प्राप्त होगा आप इसे डाउनलोड कर लें।

Online Check Jharkhand Lagan Status 2022

भुगतान करने के पश्चात् यदि पैसा कट गया है, और लगान रशीद नही मिल पाया है तो पिछले भुगतान की स्थिति की जाँच होने से पहले पुनः भुगतान न करे। भुगतान के विवरण/स्थिति की जाँच करने के लिए Transaction ID डाल कर “Verify Button” दबाएँ। 

यदि आप अपने जमीन का लगान रसीद कटा लिया है , तो आप इसका स्टेटस ऑनलाइन सकते है, निम्न निर्देशों को फॉलो करें।

  • आप सबसे पहले अपने राजस्व,निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर jharbhoomi nic in जाए।
राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधर विभाग
  • होमपेज पर आपको Online Lagan के ऑप्शन पर क्लिक करें। आप दूसरे पेज पर पहुँचते है।
  • आप यहाँ निम्न विकल्प पाते है।
    • रजिस्टर-II देखें
    • बकाया देंखे
    • पिछली भुगतान देखें
    • ऑनलाइन भुगतान करें
    • भुगतान की स्थिति देखें
  • आप इनमे से lagan status के लिए भुगतान की स्तिथि देखें के विकल्प पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने बाद अगले status पेज पर पहुँचते है।
  • यहाँ आपको अपने Transaction ID डालकर Verify करना होता है।
  • इस प्रकार अपने लगान की स्तिथि सकते है।

अपना खाता झारखण्ड अधिकार अभिलेख ऑनलाइन देखें

Apna Khata Jharkhand एक पोर्टल है जिसके जरिए झारखण्ड का कोई भी नागरिक जिसके पास एक भूमि है वो अपने सारे जमीन जुड़े दस्तावेज ऑनलाइन देख सकता है।

यहाँ आप निचे दिए गए प्रक्रिया को देखकर आसानी से यह जान सकते है:

स्टेप1: झारखण्ड झारभूमि वेबसाइट पर जाएँ

  • सबसे पहले आप झारखण्ड झारभूमि की आधिकारिक वेबसाइट jharbhoomi nic in पर जाएँ।
  • होमपेज पर ही आपको लेफ्ट साइड बार एक ऑप्शन अपना खता देखें मिलेगा।
  • इस पर आप क्लिक करें।
  • अब आपको सेकंड स्टेप पर जाना होगा।

स्टेप2: अपना जिला चुनें एवं अंचल चुनें

Apna Khata Jharkhand-Select District and Anchal
  • जब आप अपना खाता देखें के ऑप्शन पर क्लिक करते है, तब कोई बदलाव नहीं मालूम पड़ता है।
  • परन्तु वेबसाइट का लिंक बदलता है।
  • आप होम पेज से ROR मैनेजमेंट सिस्टम पर जाते है।
  • आपको झारखड का जिला मैप दिख रहा होगा।
  • इसमें आप अपने जिले पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया अंचल वाला पेज ओपन होगा।
  • अपना अंचल चुनें।
  • अब आप अपना खता देखें के अंचल पेज पर जम्प करेंगे।

स्टेप3: खाता खोजने के लिए हल्का,किस्म जमीन तथा मौजा चुनें 

Apna Khata Jharkhand Jharbhoomi-Mauja
  • अब आपको निम्न जानकारी चुनना होगा।
    • जिला, अंचल, हल्का 
    • किस्म जमीन
      • गैर शिकमी दखलकार ,गैर मजरुआ आम
      • गैरमजरुआ खास
      • गोचर
      • जिला परिषद्
      • रैयत ,रेलवे
      • वनभूमि
      • सिकमी
  • अब आपको मौजा लिस्ट में से अपने मौजा को चुनना है।
  • इसके बाद निचे के खंड में इन विकल्पों में से किसी एक को चुनें।
    • मौजा के समस्त खातों को नामानुसार देखें
    • मौजा के समस्त खातों को खेसरा संख्या के अनुसार देखें
    • खाता संख्या से देखें:
    • खाताधारी के नाम से देखें:
  • अब आपको कॅप्टचा कोड दर्ज कर खाता खोजें के बटन क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने खाता लिस्ट प्राप्त होगी।
  • आप इसमें से अपना खाता चुनें।

स्टेप4: अपना खाता जमीन के अधिकार अभिलेख लिस्ट देखें

Adhikar Abhilekh
  • अब आपको अपने जमीन के अभिलेखों की जानकारी देखने के लिए इस लिस्ट में देखने पड़ेगा।
  • इस अपना खाता झारखण्ड अभिलेख लिस्ट में आपको निम्न जानकारी मिलेगी:
    • जमीन मालिक का नाम
    • पिता/पति का नाम
    • खाता संख्या
    • खेसरा संख्या
    • अधिकार अभिलेख
  • आपको अधिकार अभिलेख में अपने नाम के आगे देखें पर क्लिक करना होगा।
  • आपको आपके जमीन से जुडी अभिलेख जैसे खसरा खतौनी, भूमि आलेख एवं भू-नक्शा आदि प्राप्त होगा।

FAQs Jharkhand Lagan

भूमि का लगान क्या होता है?

झारखण्ड लगान यह आप की भूमि कर का लेखा-जोखा रखता है। यदि आप ने कोई जमीन रजिस्टर करवाया है , या आप के पास कोई खतियानी जमीन है, अथवा आपने जमीन खरीद रखा है , तो आपके पास यह लगान भुगतान रशीद होना आवश्यक है।

Jharkhand Bhoomi Lagan ऑनलाइन कैसे देखें?

यदि आप अपनी भूमि का लगान ऑनलाइन चाहते है, तो आप jharbhoomi.jharkhand.gov.in पर जा सकते है। आप इसकी स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस हमारे लेख में जान सकते है। क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *