join indian army । join army । www.joinindianarmy.nic.in 2021 female । indian army female recruitment 2021 । indian army recruitment 2021 notification । join indian army rally 2021 । indian army recruitment 2020-21
दोस्तों आज इस पोस्ट पर जानेंगे Join Indian Army 2021 के बारे में जैसे कि आपको पता ही होगा कि इंडियन आर्मी में वेकेंसीज निकली हुई है ।
आवेदन करने का प्रोसेस किया है और वेतन भत्ता कितना मिलेगा । आवेदककर्ता की योग्यता कितनी होगी तथा आयुसीमा कितनी निर्धारित की गई है । ये सभी जानकारियां इस पोस्ट के माध्यम से पाएंगे ।

Join Indian Army 2021
भारतीय थलसेना ने टेरीटोरियल आर्मी ऑफिसर [ Army officer ] के पदों पर भर्ती निकाली है । जो भी लाभार्थी इच्छुक है वह ऑनलाइन आवेदन कर ट्रेनिंग अथवा ज्वाइनिंग कर सकेंगे ।
आर्मी में जॉइन करने के लिए कई पड़ाव पार करने होते हैं ।
जैसे की Qwalification, Heth And fitness , दौड़ आदि का टैस्ट लिया जाता है । इसके बाद ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है । दोस्तों यदि आपको ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं |
तो नीचे दिये गये लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे । लाभार्थी 28 अगस्त तक फार्म भर सकेंगे । परीक्षा लिखित की संभावित तिथि 26 सितम्बर 2021 तक हो सकती है ।
Army bharti 2021 overviews
भर्ती का नाम | Indian Army Bharti 2021 |
योग्यता | स्नातक डिग्री |
आयु सीमा | 18 वर्ष से 42 वर्ष तक के |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन या ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | क्लिक हेयर |
Army 2021 चयन प्रक्रिया
यदि आवेदक फार्मों को सही भरता है तो लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा । और परीक्षा पर पास होने पर उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा ।
यदि आवेदक इंटरव्यू पर सफल होता है तो उसे अगले चरण के लिए सेलेक्ट किया जाता है । जिसमें से आवेदक को मैडीकल बोर्ड भेजा जाता है ।
मेडिकल बोर्ड पर चेकअप होता है, चेकअप होने पर यदि किसी भी प्रकार की कमी निकलती है तो आवेदक को रिजेक्ट कर दिया जाता है और यदि सही पाने पर सेलेक्ट कर लिया जाता है ।
Army आवेदन शुल्क कितनी है ?
दस्तों यदि आपको आर्मी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं |
तो आप को आवेदन शुल्क 200₹ चुकानी होगी जो कि आपको ऑनलाइन माध्यम से पे करनी होगी ।
फार्म पर किसी भी प्रकार की गलती होने पर आवेदन शुल्क वापस नहीं की जाएगी ।
दोस्तों आपको बता दें कि फॉर्म भरते समय किसी भी प्रकार की गलती न करें |
और सही सही सभी जानकारियां भरें ।
Army Training 2021 में किस प्रकार होगी ?
- आर्मी ट्रेनिंग के लिए सबसे पहले बेसिक ट्रेनिंग दी जाएगी जोकि 1 महीने की बेसिक ट्रेनिंग दी जाती है ।
- आर्मी ट्रेनिंग के लिए प्रत्येक वर्ष में 2 महीने का एनुअल ट्रेनिंग कैंप होता है | जिसमें प्रथम वर्ष BHI शामिल हैं ।
- ट्रेनिंग सफलता पूर्वक होने से पहले चेन्नई में 2 वर्ष के लिए 33 महीने की पोस्टिंग दी जाएगी ।
Army Exam 2021 परीक्षा का स्वरूप
- परीक्षा में 2 पेपर पर आधारित होगी । 2नों पेपरों पर दो भाग शामिल होंगे और बहुविकल्पीय प्रकार के सवाल पूछे जाएंगे ।
- पहले सवाल पर रीजनिंग के 50 सवाल पूछे जाएंगे |
- जबकि दूसरे भाग पर एलीमेंट्री मैथमैटिक्स से जुड़े 50 सवाल शामिल होंगे ।
- नेक्स्ट पेपर बार जेनरल नॉलेज और दूसरे भाग पर इंग्लिश से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाएंगे |
- जिसमें से 50 सवाल होंगे ।
- परीक्षा का आयोजन 2 पाली में किया जाएगा और प्रत्येक पेपर को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा ।
- परीक्षा पर कुल 200 अंकों का पूर्णांग होगा ।
- गलत जवाब देने पर नेगेटिव मार्किंग की जाएगी ।
Army age limit
दोस्तों आवेदन करने से पहले जान लेना जरूरी है कि आप आवेदन करने के लिए अवेलबल है |
अथवा नहीं है । आप किसी भी कैटेगरी से आते हैं तो 18 वर्ष से लेकर 42 वर्ष तक कि पुरुष आवेदन कर सकेंगे ।
Can you check Eligibility 2021
- सबसे पहले इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक कर लेना है ।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने होमपेज दिखेगा ।
- जिसमें से दिख रहे eligibility के विकल्प पर क्लिक कर लेना है ।
- इसके बाद में पूछी गई जानकारी सभी भर लेनी है ।
- सभी जानकारियां भरने के बाद में आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर लेना है ।
- तो दोस्तों इस प्रकार से चेक कर सकेंगे कि इंडियन आर्मी पर आप eligibility है अथवा नहीं है ।