Haryana Ration Card List 2023: हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें 2023

Haryana Govt Scheme
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें 2023: यहाँ हमने आपको Haryana Ration Card 2023 की जानकारी साझा की है। आपको हम इस लेख में हरियाणा के विभिन्न राशन कार्ड की सुविधा, राशन कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें एवं आवेदन के बाद अपने Hariyana Ration Card List 2023 के लिए अपना नाम देखें आदि जानकारी प्राप्त कराई है।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग हरियाणा द्वारा ePOS Haryana Food पोर्टल जारी किया है जहां आप APL, AAY, OPH, CBPL और SBPL राशन कार्ड के लाभार्थी लिस्ट की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

एवं यदि आप नया haryana ration card apply करते है , तो इसके लिए भी ऑनलाइन सुविधा प्रदान की गयी है। यह आप एक ऑनलाइन पोर्टल Saral hayana- haryana ration card online है।

हरियाणा राशन कार्ड Haryana Ration Card 2023

जैसा कि आप जानते है कि यदि आपको राशन कार्ड की उपयोगिता आपको रियायती दरो पर राशन (आनाज) उचित मूल्य की दुकान (FPS) दिलाना है। साथ ही राशन कार्ड को एक आइडेंटिटी प्रूफ की तरह भी उपयोग किया जाता है।

हरियाणा राशन कार्ड भी इसी प्रकार हरियाणा के नागरिको को विभिन्न सुविधा पहुंचता है। हरियाणा में पांच प्रकार के राशन कार्ड प्रदान किये जाते है। इन पांचो कार्ड की पात्रताएं अलग-अलग होती है।

हरियाणा राज्य में कुल 26,99,539 Haryana Ration Card अप्रैल 2022 तक वितरित कर दिए गए है।लाभ उठाने वाले राशन कार्डो की कुल संख्या 32,808 है।

राज्य में कुल 9,153 FPS Shop अर्ताथ उचित मूल्य की दुकान उपलब्ध है। जिसमें से कुल 694 उचित मूल्य की दुकान एक्टिव है।

हरियाणा राशन कार्ड धारक को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत आटा की सुविधा प्रदान की जाती है। आप इस लाभ को भी ऑनलाइन देख सकते है।

इसके साथ ही कोविद-19 की परिस्तिथि के दौरान एक नयी पहल के तहत देश के सभी राज्य में एक देश एक राशन कार्ड One Nation One Ration Card ONORc के तहत प्रवासी नागरिको के लिए पोर्टेबल राशन कार्ड बनाये गए।

Haryana Ration Card Types कितने है?

haryana rationcard

हरियाणा में अब चार रंग के राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं ताकि लाभार्थियों को कोई परेशानी या भ्रम न हो। ये राशन कार्ड पीले, हरे , गुलाबी एवं खाखी रंग के है।

ये रंग किसी निश्चित प्रकार के राशन कार्ड के लिए प्रदान किये गए है। आप निचे दर्शाये गए कोष्ठक से आसानी से जान सकते है , कि किस प्रकार के राशन कार्ड के लिए कौन-सा रंग प्रदान है एवं उससे किस प्रकार का लाभ मिलता है।

राशन कार्ड का रंग राशन कार्ड का प्रकार पूरा नाम खाद्य पदार्थों और वस्तुओं पर सब्सिडी
हरा राशन कार्ड APL राशन कार्ड Above Poverty Line 5 किग्रा गेहूं
खाखी राशन कार्ड OPH राशन कार्ड Other Priority Households5 किग्रा गेहूं
पीला राशन कार्ड SBPL राशन कार्ड State Below Poverty Line2 किलो चीनी 13.50 रुपये प्रति किलो
7 लीटर केरोसिन 13.63 रुपये प्रति लीटर
2.5 किग्रा दालें 20 रु. प्रति किग्रा
पीला राशन कार्ड CBPL राशन कार्ड Central Below Poverty LineSBPL के समान

Haryana Ration Card Price Chart 2023

यदि आप यह जानना चाहते है कि आपको किस रकम पर राशन प्राप्त होते है , आप ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट पर देख सकते है।

आप किसी भी व्यक्ति द्वारा बताये गए कीमत पर विश्वास न करें। आप ऑफिसियल वेबसाइट पर करंट प्राइस इस प्रकार देख सकते है।

  • सबसे पहले हरियाणा राशन कार्ड पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। epos.haryanafood.gov.in
  • होम पेज पर आपको Price Chart पर क्लिक करना होगा।
  • आपको करंट राशन कार्ड प्राइस की जानकारी प्राप्त होगी।
Sl NoCommodityPrice in Rs
1आटा रु 5.0 प्रति किग्रा
2मिटटी का तेल (केरोसिन) रु 25.0 प्रति लीटर
3चीनी रु 13.5 प्रति किग्रा
4गेहूं रु 2.0 प्रति किग्रा

[Update] Hariyana Ration Card List 2023 में अपना नाम देखे

कृपया अपना राशन कार्ड लिस्ट देखने से पहले आप Ration Card Allotment Letter पास रखे। चूँकि इसके अंतर्गत कई आवश्यक जानकारी है जिसे आपको प्रक्रिया दौरान दर्ज करना है।

  • DFSO Name
  • AFSO Name
  • FPS ID

स्टेप1: hr.epds.nic.in पर जाए

  • सबसे पहले आप EPDS Haryana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • वेबसाइट पर जाने के लिए आप hr.epds.nic.in पर क्लिक कर सकते है।
  • आपके सामने होमपेज ओपन होगा।

स्टेप2: Ration Card को चुनें

  • अब आप होमपेज पर कई सारे ऑप्शन देख सकते है।
  • आप इनमे से Left Side के ऑप्शन लिस्ट से Ration Card पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा।
ration card option

स्टेप3: अपना DFSO Name सेलेक्ट करें

  • अब आप DFSO Name List में से अपना नजदीकी DFSO चुने।
  • यहाँ DFSO का पूरा नाम District Food Supply Office है।
  • इसके अंतर्गत AFSO आता है जिसका फुल फॉर्म Assistant Food & Supplies Officer है। आप इन्हे FPS कहते है।
ration-card-list-haryana

स्टेप4: अपना AFSO Name सेलेक्ट करें

  • अब आप अपना AFSO Name List में से नजदीकी AFSO चुने।
ration-card-list-haryana

स्टेप5: FPS ID सेलेक्ट करें

  • अब आपको अपना FPS-Fair Price Shop की ID चुने
ration-card-list-haryana

स्टेप7: राशन कार्ड नंबर एवं अपना नाम चेक करे

  • अब आपके सामने RC List आएगी।
  • आप अपने HOF-Head Of Family का नाम चेक करे।
  • सभी का नाम चेक कर ले।
ration-card-list-haryana

इस प्रकार आप देख सकते है कि Total Beneficiary की संख्या से देख सकते है कि आप Haryana Ration Card Beneficiary List में आपका Name है।

हरियाणा राशन कार्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया (New Ration Card)

यदि आप हरियाणा राशन कार्ड बनवाना चाहते है , तो यहाँ हमने आपको ऑफलाइन प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की है।

आप आसानी से Haryana Ration Card Form डाउनलोड कर ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।

Hariyana Ration Card Form Download 2023

  • सबसे पहले आप हरियाणा खाद्य पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट Haryana Food पर जाएँ।
  • होमपेज पर आपको मेनू बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Form के ऑप्शन पर क्लिक कर Forms for Public Use ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपको विभिन्न राशन कार्ड फॉर्म प्राप्त होंगे। ये राशन कार्ड फॉर्म निम्न है।
  • आप इन पीडीऍफ़ लिंक पर क्लिक कर हरियाणा राशन कार्ड फॉर्म डाउनलोड कर सकते है।
  • अब आपको जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक कार्यालय पर जाना होगा।
  • अपने मूल विवरण जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि के साथ Application Form को सही ढंग से भरें एवं आवेदन करें।
  • फॉर्म जमा करने से आपको एक पर्ची जारी किया जाएगा जो आपको उस तारीख की सूचना देगा जब आपने अपना राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए उपयुक्त कार्यालय से संपर्क करने को कहा जाएगा।

आवश्यक दस्तावेज

हरियाणा राशन कार्ड के लिए आवेदन हेतु परिवार के मुखिया एवं सदस्य की निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता होती है।

  • जन्म तिथि का प्रमाण
  • निवास का प्रमाण
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट के आकार की तस्वीर
  • आधार कार्ड

Haryana Ration Card Apply Online 2023

हरियाणा राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको निम्न प्रक्रिया को फॉलो करने होंगे।

  • आवेदक को Saral Haryana वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा। यदि आपने लॉगिन नहीं किया है , तो आपको Saral Registration करना होगा। इससे आपको Saral ID प्राप्त होगी।
  • स्क्रीन के बाएं पट्टी पर सेवा के लिए आवेदन करें ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • सेवा का चयन करें एवं “New Ration Card Apply” पर क्लीक करें।
  • आपके सामने एक राशन कार्ड फॉर्म आएगा। उसमें पूछी जानकारी को भर दें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज को स्कैन कर पीडीऍफ़ अपलोड करे।
  • अंत में एक बार पुनः जानकारी जाँच कर Submit पर क्लिक करें।

नोट: आपके Hariyana Ration Card Status की जांच करने के लिए आपके Application Reference Number एवं SARAL ID की आवश्यकता होगी।

Haryana Ration Card Status Check Online

haryana ration card status
  • सबसे पहले आप Saral Haryana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • होम पेज पर आपको Track Application/Appeal पर क्लिक करें।
  • अब आपको Status Check पेज पर आपको पूछी गयी जानकारी भरकर Check Status पर क्लीक करें।
  • आपको एक डैशबोर्ड प्राप्त होगा। जिसमें आपके राशन कार्ड की स्तिथि जारी होगी।

FAQs हरियाणा राशन कार्ड

हरियाणा में कितने प्रकार के राशन कार्ड होते है?

हरियाणा में 4 प्रकार के राशन कार्ड होते है।

Hariyana Ration Card List कैसे देखे?

Hariyana Ration Card List को आप hr.epds.nic.in पर जाकर देख सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *