cast certificate

eDistrict (eDistrict UP): आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र

Sarkari Yojana
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

e district | e district up | e district delhi | e district login | e district uk | e district hp | cg e district | up e district | e district bihar | e district registration | csc e district registration

Contents hide

जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाये: उत्तर प्रदेश ओबीसी प्रमाण पत्र बनाने की ऑनलाइन प्रक्रियाएं शुरू करवाई जा चुकी है। जिसके द्वारा राज्य में रह रहे नागरिक अब आसानी से अपना eDistrict UP Nic In से UP Caste Certificate, Income Certificate & Domicile Certificate बनवा पाएंगे। इस प्रक्रिया को राजस्व विभाग द्वारा संचालित किया जाता है। जाति का प्रमाण पत्र हमारे लिए कितना ज्यादा आवश्यक है |

यह बात तो आप सभी जानते ही हैं इसके द्वारा आपके वर्ग का पता चलता है, कि आप पिछड़े वर्ग से संबंध करते हैं या फिर किसी अन्य वर्ग से संबंध रखते हैं। सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाओं का लाभ पाने के लिए हम सभी को अपना जाति प्रमाण पत्र बनाना पड़ता है।

जति प्रमाण पत्र क्या है?

उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र या आय प्रमाण पत्र यह यूपी में ही नहीं बल्कि सारे राज्यों के लिए अनिवार्य है भले ही आप बिहार, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, उत्तराखंड, कर्णाटक, गोवा सभी राज्यों के लिए अनिवार्य है जाति प्रमाण पत्र यह जाति का प्रमाण पत्र है जिससे पता चलता है की आप किस जाति के है और उसी प्रकार आय का भी रहता है आय प्रमाण पत्र आपकी आय का प्रारूप है |

UP Caste Certificate Online Apply – (Overview)

आर्टिकलयूपी जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन
राज्य का नामUttar Pradesh
विभागउत्तर प्रदेश राजस्व विभाग
आवेदन मोड़ऑनलाइन/ऑफलाइन
साल2023
आधिकारिक वेबसाइटedistrict.up.gov.in

ये भी पढ़े:

जाति प्रमाण पत्र कैसे बनायें

मोदी योजना लिस्ट 2023

Cast certificate online apply

जो भी नागरिक सम्मान वर्ग के हैं उनके लिए जाति प्रमाण पत्र बनाना अनिवार्य है। यदि आप भी पिछड़े वर्ग से ताल्लुक रखते हैं, और आप यूपी [UP Caste Certificate] ओबीसी कास्ट सर्टिफिकेट बनवाना चाहते हैं तो वह eDistrict UP की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाये

जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए हमने प्रक्रिया बताई है इसी पहले हम जान लेते हैं जाति प्रमाण पत्र क्यों लागू होता है जाति प्रमाण पत्र 1950 अधिनियम के तहत अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अनुच्छेद 341 और 342 के तहत कानूनी रूप से तैयार की गई है |

इन सूचियों को समय-समय पर बदलाव एवं संशोधन किए जाते हैं और यह प्रक्रिया अपने नजदीकी तहसील या विभाग पर जाकर करना होता था हालांकि इसे ऑनलाइन प्रक्रिया एवं डिजिटलीकरण कर दिया गया है जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन घर बैठे अपना जाति प्रमाण पत्र बना सकते हैं एवं अन्य संशोधन कर सकते हैं।

यूपी ओबीसी प्रमाण पत्र महत्वपूर्ण

ओबीसी कास्ट के लोगों के लिए प्रमाण पत्र बनाना इसलिए आवश्यक है क्योंकि उन्हें UP Caste Certificate के जरिए स्कूल व कॉलेज में एडमिशन के अथवा सरकारी कामों के लिए होगा तथा आपको पेंशन प्राप्त करने के लिए भी ओबीसी प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ेगी |

अथवा छात्रवृत्ति लेने तथा शिक्षा संस्थानों में कोटा प्राप्त करने के लिए आदि सभी चीजों के लिए जाति प्रमाण पत्र [ UP Caste Certificate ] आवश्यक हैं।

यदि आपके पास ओबीसी कास्ट सर्टिफिकेट [ UP Caste OBC Certificate ] है, तो आपको आरक्षण प्राप्त होंगे। इस प्रमाण पत्र का उपयोग आप सरकारी व गैर सरकारी कामों के लिए भी कर सकते हैं।

जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन

केंद्र तथा राज्य सरकार की जारी की गई योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आपसे ओबीसी प्रमाण पत्र मांगा जा सकता है। हम आपको ओबीसी प्रमाण पत्र [ से संबंधित सभी जानकारियां अपने इस लेख द्वारा बताएंगे ।

जैसे कि ओबीसी सर्टिफिकेट की पात्रता क्या है?आवश्यक दस्तावेज, ओबीसी सर्टिफिकेट बनाने के लाभ और उसकी विशेषताएं क्या होगी? आप ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कैसे करें पाएंगे?

आवेदन फॉर्म स्थिति जानने की प्रक्रिया और जो भी नए लोग हैं, पंजीकरण कैसे करें? कास्ट सर्टिफिकेट डाउनलोड [ UP Caste Certificate, Income Certificate & Domicile Certificate] करने की प्रक्रिया, आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा बताएंगे इसलिए आप अंत तक जुड़े रहिए।

ओबीसी सर्टिफिकेट [OBC Certificate] बनाने के लाभ

उत्तर प्रदेश ओबीसी कास्ट सर्टिफिकेट [ Caste Certificate (जाति प्रमाणपत्र), Income Certificate (आय प्रमाणपत्र) और Domicile Certificate (निवास प्रमाणपत्र) ] बनाने के लाभ और विशेषताओं के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं जो की आपके लिए अत्यधिक आवश्यक है,इसीलिए आप सारे पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

  • सरकार ने ओबीसी वर्ग से संबंध रखने वाले लोगों के लिए कई नई योजनाओं की शुरुआत की है। जिसका लाभ केवल पिछड़े वर्ग के लोग भी ले सकते हैं।
  • OBC Cast Certificate लोगो के लिए बहुत ही जरूरी दस्तावेज है।
  • उत्तर प्रदेश ओबीसी प्रमाण पत्र के माध्यम से पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए Sarkari Yojana, सरकारी नौकरी में उम्र कि छूट ,शिक्षा संस्थान में कोटा और सीटों में आरक्षण दिया जाता है।
  • OBC Cast Certificate द्वारा यह लोग सरकारी सेवा स्कूल अथवा कॉलेज में एडमिशन के लिए कम फीस का भुगतान कर पाएंगे।
  • आप edistrict पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से पिछड़े वर्ग के लोग का Certificate बनवाने के लिए आवेदन कर पाएंगे।
  • अब पिछड़े जाती वालों को प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। जिससे उनके समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
  • पिछड़े वर्ग के लोगों को छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी।

जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु (state wise link)

SNराज्य का नामआवेदन वेबसाइट लिंक
1जाति प्रमाण पत्र उत्तराखंडयहाँ क्लिक करें
2जाति प्रमाण पत्र पंजाबयहाँ क्लिक करें
3केरलयहाँ क्लिक करें
4हिमांचल प्रदेशयहाँ क्लिक करें
5छत्तीसगढ़यहाँ क्लिक करें
6गुजरातयहाँ क्लिक करें
7दिल्लीयहाँ क्लिक करें
8हरियाणायहाँ क्लिक करें
9महाराष्ट्रयहाँ क्लिक करें
10उत्तर प्रदेशयहाँ क्लिक करें
11राजस्थानयहाँ क्लिक करें
12चंडीगढ़यहाँ क्लिक करें

edistrict up gov in

edistrict up gov in : उत्तर प्रदेश में Caste Certificate (जाति प्रमाणपत्र), Income Certificate (आय प्रमाणपत्र) और Domicile Certificate (निवास प्रमाणपत्र) आदि बनवाने/सत्यापन का कार्य उत्तर प्रदेश के जनसेवा पोर्टल edistrict.up.nic.in “ई-डिस्ट्रिक्ट (E-District)” के माध्यम से होता है।

हालांकि आपको ये सारे जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आपके नजदीकी जनसेवा केंद्र के पास जाना होगा। यहाँ आपके ये दस्तावेज 2-3 दिनों के अंदर आसानी से बन जाएंगे।

  •  UP E- Sathi App
  •  Seva Kendra Photo Upload Guideline mobile App
  •  सेवाकेन्द्र फोटो अपलोड मोबाइल एप -गाइड लाइन
  •  E- Sathi
  •  ई-डिस्ट्रिक्ट (FAQ)
  •  स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
  •  आवॆदन प्रपत्र
  •  प्रमाण पत्र प्राप्‍त करना

jati praman patra documents

यदि आप भी अन्य पिछड़े वर्ग से ताल्लुक रखते है, और आप भी Cast Certificate बनवाने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तब इसके लिए आपको आवेदन फॉर्म को पाने के लिए डॉक्यूमेंट के बारे में पता होना बहुत ही आवश्यक है। जिसके माध्यम से आप आवेदन फॉर्म भर पाएंगे। आवेदन के निम्नलिखित दस्तावेज:

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड

जाति प्रमाण पत्र की वैधता

जाति प्रमाणपत्र (Caste Certificate) अधिकतम 3 साल के लिए हो सकता है, लेकिन विषम परिस्थितियों में इसका इस्तेमाल 3 साल से ज्यादा समय के बाद भी किया जा सकता है।

ऐसे में अगर आपके पास भी आपका निवास प्रमाण पत्र 3 साल या उससे पुराना हो तो आप नया बनवा लें। ताकि आपके ( की वैधता) बनी रहे।

आय प्रमाण पत्र की वैधता

आय प्रमाण पत्र (Income Certificate) अधिकतम 3 साल के लिए हो सकता है, ऐसे में अगर आपके पास भी आपका निवास प्रमाण पत्र 3 साल या उससे पुराना हो तो आप नया बनवा लें। ताकि आपके (आय प्रमाण पत्र की वैधता) बनी रहे।

ओबीसी कास्ट सर्टिफिकेट के लिए प्रत्रताए

  • यदि आप अपना e district registration बनवाना चाहते हैं तो आपको इन बातों का ध्यान रखना होगा तभी आप आवेदन कर पाएंगे।
  • जिन लोगों का नाम केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई OBC List में है उन्हें ही सरकार की योजनाओं और अन्य सुविधाओं का लाभ प्राप्त होगा।
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का उत्तर प्रदेश राज्य का स्थाई निवासी होना आवश्यक माना जाएगा।
  • सामान्य जाति के लोग इस सर्टिफिकेट का आवेदन नहीं कर पाएंगे।
  • जो भी लोग अन्य पिछड़े वर्ग से संबंध रखते हैं, वह लोग ओबीसी सर्टिफिकेट के लिए आवेदन e district me कर सकते हैं।
 जाति प्रमाण पत्र फार्म राजस्थान pdf  

उत्तर प्रदेश e district पोर्टल का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश राज्य की सरकार ने लोगों के लिए सभी कार्यों की सुविधाएं को डिजिटल माध्यम द्वारा पूरा करवाना चाहती है। जिससे उनका काम आसानी से पूरा हो जाए और उन्हें इधर-उधर चक्कर न काटना पड़े।

पहले लोगों को CAST Certificate बनवाने के लिए कार्यालय में जाना पड़ता था। और कई दिनों तक काम नहीं बन पाता था और नागरिकों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

उनके समय और पैसे दोनों की बर्बादी होती थी। लेकिन अब आपको इधर उधर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी आप आसानी से e district  के माध्यम से कहीं से भी ऑनलाइन OBC Cast Certificate बनवा पाएंगे।

e district registration ऑनलाइन बनवाने के लिए आपको हमने नीचे लेख में बताया है, कृपया ध्यान से पढ़ें। यदि आपके पास ओबीसी कास्ट सर्टिफिकेट है तो आपको आरक्षण मिलेगा |

और उसके द्वारा ही स्कूल व कॉलेजों में एडमिशन के लिए, सरकारी कामों के लिए तथा छात्रवृत्ति लेने के लिए भी आप इसका उपयोग कर पाएंगे। ओबीसी कास्ट सर्टिफिकेट आपके पास 10 दिनों में बनकर आ जाएगा। इसके लिए आपको केवल ₹30 का भुगतान करना होगा।

Jati praman patra offline form आवेदन प्रक्रिया

सर्वप्रथम ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी तहसील में जाकर कास्ट सर्टिफिकेट आवेदन फॉर्म लेना है। [ Download PDF Form Cast Certificate ]

  • यदि आप चाहे तो आवेदन फॉर्म को e-साथी की अधिकारिक वेबसाइट [ e district up ] पर भी जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
  • जैसे ही आप फॉर्म को प्राप्त करेंगे आपसे फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भर देना है।
  • अब आपको फॉर्म में मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को फोटो कॉपी को फॉर्म के साथ संलग्न कर देना है।
  • सभी जानकारी भरने के बाद एक बार फॉर्म को दोबारा ध्यानपूर्वक चेक कर लें।
  • अब आपको तहसील में जाकर अपने फॉर्म को जमा करवा दें
  • देना है, कुछ ही दिनों में आपको अपना जाति प्रमाण पत्र मिल जाएगा।

उत्तर प्रदेश Jati praman patra online आवेदन प्रक्रिया

  • Jati praman patra online के लिए यदि आप आवेदन करना चाहते हैं,तो आप जिस भी राज्य के हैं उस राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए और नीचे बताए हुए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
  • सर्वप्रथम ओबीसी प्रमाण पत्र बनाने के लिए आपको उत्तर प्रदेश e district की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको सिटीजन लॉगइन ई- साथी का ऑप्शन का विकल्प दिखाई देगा।
  • जिस पर आप को क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज लॉगिन हो जाएगा।
  • उस पेज पर आपको यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड दिखाई देगा उसे आपको भरना है।
  • सब भरने के बाद आपको सबमिट का आप्शन दिखाई देगा जिस पर आप को क्लिक करना है।
  • सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • उस पेज पर आपको ‘आवेदन भरे’ के ऑप्शन का विकल्प दिखाई देगा।उस पर आपको क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने अलग-अलग प्रमाण पत्र के नाम आएंगे यहां पर जाति प्रमाण पत्र ऑप्शन सेलेक्ट कर ले।
  • अब आपके सामने हिंदी या फिर अंग्रेजी फॉर्म ऐसा विकल्प दिखाई देगा। आपको किसी एक को चुन लेना है।
  • ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद Cast Certificate का फॉर्म आपके सामने खुलकर आएगा।
  • फॉर्म में आपको पूछे गई जानकारियां
  • जैसे कि आपका नाम, आपके माता पिता का नाम, लिंग,जन्म तिथि तथा मोबाइल नंबर आदि को भर दें।
  • आप फॉर्म में मांगे हुए डाक्यूमेंट्स को अपलोड या फिर स्कैन करें |
  • और पेमेंट का भुगतान कर दें।
  • आप नेट बैंकिंग या डेबिट, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी भुगतान कर सकते हैं।
  • अब आपको एक आवेदन नंबर मिलेगा, जिससे आप अपना jati praman patra एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर पाएंगे।
  • आप Cast Certificate का प्रिंट आउट निकाल कर आगे के लिए रख सकते हैं।\

Jati praman patra online स्थिति चेक करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको उत्तर प्रदेश e district की https://edistrict.up.gov.in/edistrictup/ पर जाना है।
  • Website पर जाने के बाद अके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आप आवेदन Status के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • आवेदन की स्थिति पर चेक करने के बाद |
  • आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा। उस नए पेज पर आपको Application Number डालना है।
  • अब आप Search के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • आपके ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको स्क्रीन पर ओबीसी आवेदन फॉर्म की स्थितियां दिखाई देंगी।

जाति प्रमाण पत्र आवेदन कैसे करें /PDF फॉर्म कहाँ से डाउनलोड करें?

CAST Certificate Application Form Download PDF

TATKAL CAST Certificate

APPLY ONLINE

e district महत्वपूर्ण लिंक्स

प्रमाण पत्र का सत्यापन

आय/निवास/जाति के लिए आवेदन

Vridha Pension Form Apply And Check list

E shram Card Apply

UP Rojgar

यूपी Kisan Karj Mafi योजना List

Jati praman patra download करने की प्रक्रिया

  • जो भी लाभार्थी अपना उत्तर प्रदेश jati praman patra download करना चाहते हैं |
  • वह हमारे द्वारा बताए गए प्रक्रियाओं को ध्यानपूर्वक पढ़कर अपना ओबीसी प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
  • आपके आवेदन करने के बाद निर्धारित दिनों के कुछ ही समय में ओबीसी प्रमाण पत्र जनरेट हो जाता है।
  • सर्वप्रथम jati praman patra download करने के लिए e district की साइट पर लॉगिन कर लीजिए।
  • आप आवेदन प्रिंट करें कि ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद में पेज पर आपको आवेदन संख्या डालनी होगी जो आवेदन करने के समय आपको मिली थी।
  • आवेदन संख्या को भरने के बाद अब आप सुरक्षित के विकल्प पर क्लिक करें।
  • सुरक्षित के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ओबीसी जाति प्रमाण पत्र खुलकर आएगा। इसे आप डाउनलोड कर लिजिए।
जाति प्रमाण पत्र आवेदन पत्र डाउनलोड
जाति प्रमाण पत्र आवेदन पत्र डाउनलोड

ओबीसी जाति प्रमाण पत्र फॉर्म को डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • आप अपने jati praman patra को नीचे केंद्रों से भी ला सकते हैं। तथा आप सीधा आधिकारिक वेबसाइट पर भी जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं डाउनलोड करने की प्रक्रिया को हमने आपको नीचे बताया है।
  • सर्वप्रथम आपको उत्तर प्रदेश के e district की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Home Page खुल कर आएगा
  • उस होम पेज पर आपको मैन्यू में सेवाएं का विकल्प दिखाई देगा। आपको उस विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक New Page Open होगा |
  • नए पेज पर आपको अधिकृत केंद्र पर उपलब्ध सेवाएं के अंदर प्रमाण पत्र दिखाई देगा।
  • आपको यहां पर जाति प्रमाण पत्र का विकल्प दिखाई देगा। उस पर आपको क्लिक के देना है।
  • क्लिक करने के बाद ही आपके सामने फॉर्म खुलकर आ जाएगा ।
  • उसके बाद आप अपने फॉर्म को डाउनलोड कर पाएंगे।

जाति प्रमाण पत्र सत्यापन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको ई डिस्टिक [ jati praman patra ] के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज पर |
  • प्रमाण पत्र का सत्यापन ऑप्शन के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस शिखर पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • उसमें पेज पर आपको सर पर टिकट वेरिफिकेशन करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और सर्टिफिकेट आईडी को भरना होगा।
  • यह सब भर देने के बाद आप सर्च पर क्लिक करें |
  • क्लिक करते ही आपके सामने jati praman patra सत्यापन करने की प्रक्रिया आ जाएगी।

E-साथी मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको ऐप डाउनलोड करने के लिए अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर के ऑप्शन पर जाना है।
  • सर्च के ऑप्शन में ई-साथी उत्तर प्रदेश मोबाइल एप को सर्च करना होगा।
  • सर्च करने के बाद आप इसे इंस्टॉल कर लें।
  • जिसके पास आपका ऐप Successfully डाउनलोड हो जाएगा।
  • डाउनलोड होने के बाद आप मोबाइल एप के द्वारा जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र और अन्य सुविधाएं एप के द्वारा ही प्राप्त कर पाएंगे।

स्व-घोषणा पत्र डाउनलोड प्रक्रिया

  • स्व- घोषणा पत्र डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम आपको उत्तर प्रदेश e district की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा होम पेज पर आपको सीमाएं के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
e district
e district
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा।
  • उसने पेज पर आपको डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देगा आप डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आप स्व-प्रमाणित घोषना पत्र के पीडीएफ को क्लिक करें और इसे डाउनलोड करने के लिए प्रिंटर द्वारा प्रिंट करवा ले।

e district Portal हेल्पलाइन नंबर

यदि आपको e district registration [ओबीसी प्रमाण पत्र ] से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करनी हो या आपको किसी भी प्रकार की समस्या हो तो आप हेल्पलाइन नंबर 0522-2304706 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हमने आपको Praman Patra से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां बता दी हैं, लेख को ध्यानपूर्वक पढ़कर आप सफलतापूर्वक आवेदन कर पाएंगे।

प्रश्नोत्तर

FAQs:

उत्तर प्रदेश में अपना आय/जाति/निवास प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं?

UP Aay Jati Niwas Online Apply करने की पुरी प्रक्रिया हमने इस Article में बताया गया है, और अगर फिर भी आय जाति निवास बनवाना चाहते हैं तो आप अपने नजदिकी सहज / जन सेवा केंद्र (CSC) से सम्पर्क कर बनवा सकेंगे।

यूपी में आय/जाति/निवास प्रमाण पत्र बनने में कितने दिनों का वक़्त लगता है?

जाति/निवास प्रमाण पत्र 5 से 6 दिनों में बन जाता है, बल्कि ज्यादा से ज्यादा दस दिन से भी ज्यादा समय लग सकता हैं।

आय जाति निवास चेक कैसे करे?

आय / जाति निवास ऑनलाइन चेक करे जिसकी प्रक्रिया article में बताई गयी गई है |

कैसे ऑनलाइन यूपी जाति प्रमाण पत्र देखे?

UP जाति प्रमाण पत्र देखने के लिए आपको आधिकारिक पोर्टल https://edistrict.up.gov.in/edistrictup/ पर जाना होगा |
आवेदन की स्थिति विकल्प में जाकर अपना Registration Number भरकर जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक कर पाएंगे |

यूपी जाति प्रमाण पत्र हेतु हेल्पलाइन नंबर क्या है?

हेल्पलाइन नंबर 0522-2304706 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *