umang app digilocker vaccination certificate download | how to vaccination certificate download | vaccination certificate download online | vaccination certificate download by mobile number | divoc vaccination certificate download | cowin vaccination certificate download online । कोविड-19 वैक्सिंग सर्टिफिकेट ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें | Arogya Setu App
भारत के कुल राज्यों में 18 करोड़ से भी अधिक लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लग चुकी है। अगर आपको दोनों वैक्सीन लग चुकी है तो आप जल्दी कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड PDF कर ले। कोरोना वायरस से निपटने का एकमात्र तरीका यही है कि उसके खिलाफ वैक्सीन लगवाया जाए।
इसीलिए यदि आपने अभी तक कोरोना वैक्सीनेशन नहीं कराया है तो यह आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आपको कोरोना का वैक्सीनेशन जल्द से जल्द करवाना चाहिए। हालांकि आपको यह जानना बहुत ही आवश्यक है कि वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड[How to Download Covin certificate in Hindi] किया जाए क्योंकि आने वाले दिनों में यह आपके लिए आधार कार्ड जितना ही महत्वपूर्ण हो जाएगा।
आप किसी दूसरे राज्य में तभी जा सकते हैं ।
Cowin Vaccine Certificate Download
जब आपने CoWIN vaccin की दोनों खुराक ले ली हो। सर्टिफिकेट आपको RT PCR Test के बाद अधिकांश राज्यों में स्वतंत्र रूप से यात्रा करने देगा। कोविड-19 वैक्सीनेशन का काम देश में लगातार चल रहा है। कोरोना में अगर आप देश-विदेश जा रहे हैं। तो कोविड-19 वैक्सीनेशन आपके लिए एक बहुत जरूरी चीज हो गई है ।
अभी तक कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने कोरोना कि केवल एक ही डोज लगवाई है जबकि कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने कोरोना कि दोनों डोज लगवा ली है। देश के कई राज्यों में कोरोना के सर्टिफिकेट मांगी जा रही है। इसकी जरूरत आपको कभी भी पड़ सकती है इसीलिए आपके पास कोरोना का सर्टिफिकेट होना आवश्यक हो गया है, भारत में वैक्सीनेशन की तीसरी फेज चलाई जा रही है।
जिसमें 18 साल से ऊपर के नागरिकों को वैक्सीन लगाई जा रही है। अगर आप सभी ने वैक्सीनेशन के दोनों डोज प्राप्त कर ली है तो आप ऑनलाइन माध्यम से वैक्सीनेशन के प्रमाण रूप में सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते हैं इस सर्टिफिकेट को आप दो तरीकों से डाउनलोड कर सकते हैं आरोग्य सेतु app और उसके बाद coWIN वेबसाइट के जरिए।
CoWIN वेबसाइट आप कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें ?
आपको यह सर्टिफिकेट तभी डाउनलोड करना चाहिए जब अपने दोनों डोज ले लिए हो ।
- कोविड -19 वैक्सीन प्रमाणपत्र डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले coWIN Offcial Website पर जाना होगा।
- आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे। दिए गए नंबर पर ओटीपी आएगी उसे सबमिट करना होगा ।
- उसके बाद आप ओटीपी के साथ साइन करें।
- अब आपके सामने एक लिस्ट आएगी जिसमें आपके साथ उन लोगों का भी नाम आयेगे। जिनका रजिस्ट्रेशन आपके नंबर पर हुआ है।
- अगर आपने दोनों वैक्सीन के दोनों डोज ले ली है तो आपके नाम के सामने वैक्सीनेटेड ग्रीन कलर में लिखा होगा।
- अब आपको दाएं ओर पर सर्टिफिकेट बटन दिखाई देगी जिस पर आप को क्लिक करना है।
- उसके बाद आप Certificate का PDF आपके टैब या विंडो में ओपन हो जाएगा ।
- उसके बाद आप Download button पर क्लिक करके Pdf को मोबाइल या फिर डेक्सटॉप पर सेव कर सकते हैं।
कोविड -19 वैक्सीन सर्टिफिकेट [Arogya Setu App downland for vaccine certificate ]
- आरोग्य सेतु एप द्वारा आप अगर सर्टिफिकेट डाउनलोड करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपना एंड्रॉइड स्मार्टफोन में Arogya Setu App को डाउनलोड करना होगा ।
- यह आपके डिवाइस पर निर्भर करता है की अपने ऐप कहां से डाउनलोड की है।
- अगर आपने पहले से ही ऐप को डाउनलोड करके रखा है तो आरोग्य सेतु के लेटेस्ट वर्जन को अपडेट करना होगा ।
- उसके बाद ही आप सर से टिकट को प्राप्त कर सकते हैं। तो सबसे पहले आरोग्य सेतु एप आपने डाउनलोड किया है उसके बाद आप coWIN टैब पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपको वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- फिर आप गेट सर्टिफिकेट बटन पर क्लिक करेंगे।
- फिर आपके फोन में कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जाएगी ।
- तो दोस्तों इस प्रकार से आप Cowin 19 certificates आरोग्य ऐप के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे ।
- और दोस्तों यदि आपको Arogya Setu App से डाउनलोड करने में समस्या आती है तो आप सबके माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते हैं For win 19 certificate For whatsup
Whatsp द्वारा covid-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें ?
भारत की सरकार ने कोरोना को लेकर लोगों को मदद करने के लिए myGov कोरोना हेल्पडेस्क व्हाट्सएप के चैट को लॉन्च किया है अब आप अपना व्हाट्सएप सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए चेट बॉक्स का उपयोग कर सकते हैं।
- इसके लिए भारत सरकार ने MyGov कोरोना हेल्पडेस्क व्हाट्सएप नंबर को जारी किया है +919013151515 इस नंबर को आप अपनी कांटेक्ट लिस्ट में जोड़ें।
- व्हाट्सएप को ओपन करें और सर्च बार myGov में नंबर को देखें जिसे आपने अपने फोन में सेव किया है।
- myGov कांटेक्ट मिलने पर चैट विंडो को खोलें ।
- जब आप चैट खोलेंगे तो डायलॉग बॉक्स में सर्टिफिकेट को टाइप करें।
- Covin-19 certificate download for WhatsApp पर आपको कमांड टाइप करना है ।
- उसके बाद व्हाट्सएप आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर पर 6 डिजिट का नंबर भेजेगा जो आपके लिए सुविधाजनक होगा।
- उस नंबर से मैसेज भेजने के बाद आपको कोविड 19 के लिए coWIN एप्लीकेशन पर रजिस्टर कर सकते हैं।
- यदि आपने अपने नंबर द्वारा अधिक यूजर को रजिस्टर किया है तो व्हाट्सएप आपको लोगों की लिस्ट भेजेगा और आपको चुनने को कहेगा।
- रजिस्टर्ड लोगों की संख्या के आधार पर आपको एक दो या तीन जैसे विकल्प को दिए जाएंगे। आप वह नंबर टाइप कीजिए। जिसके लिए आप सर्टिफिकेट चाहते हैं।
- इसके बाद आपको कोविड-19 वैक्सीन एक सर्टिफिकेट भेजेगा इसे आप अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।
- ऐसे कुछ आसान तरीकों से आप अपना कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।
Book Vaccin Slot for Online
वैक्सीन बुकिंग स्लॉट करना चाहते हैं तो हमारे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर बहुत ही आसानी से कर सकेंगे ।
- Vaccination booking के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
- होम पेज पर दिख रहे Vaccination services के विकल्प पर क्लिक कर लेना है । जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपके सामने 4 से 5 विकल्प देखने को मिलेंगे कुछ इस प्रकार
- अब आपको Book vaccination slot के विकल्प पर क्लिक कर लेना है ।
- अब पेज में नीचे की तरफ Check your nearest vaccination center and slots availability Search pin , Search by district , Search by map के माध्यम से Availability चेक कर सकेंगे दिखाए गए फोटो अनुसार –
- अपना पिन कोड नंबर डालकर Search के बटन पर क्लिक करें और अपना मोबाइल नम्बर दर्ज करें ।
- इसके बाद में आपके मोबाईल रजिस्ट्रेशन नंबर पर ओटीपी आएगा ।
- उसे आपको अंकित कर देना है तो कुछ इस प्रकार का पेज ओपन हो जाएगा ।
- Schedule के विकल्प पर क्लिक कर लेना है उस पर अपना एरिया का पिन कोड नंबर एंटर कर देना है ।
- इंटर करने के पश्चात आपको पूरा डिटेल्स देखने को मिल जाएगा कुछ इस प्रकार ।
- अभी फिलहाल Slot booked है यदि Available होंगी तो आप Slot बुकिंग कर सकेंगे ।
- तो दोस्तो इस प्रकार से आप ऑनलाइन Slot booking कम्प्यूटर अथवा मोबाइल के माध्यम से घर बैठे कर सकते हैं ।
Frequently Asked Questions on Co-WIN
FAQs
Helpline Number for vaccin Slot booking, Apply, nearest vaccin centers
Q, What is WhatsApp Number to Download Covid Certificate?
Ans.+91 9013151515
Q. Can I register for vaccination without Aadhaar card?
Yes, you can register on CoWIN portal using any of the following ID proofs:
1. Aadhaar card
2. Driving License
3. PAN card
4. Passport
5. Pension Passbook
6. NPR Smart Card
7. Voter ID (EPIC)
8. Unique Disability ID (UDID)
9. Ration Card
- Vaccine Registration in Hindi
- 2021 की सभी सरकारी योजनाओं के बारे में जानने के लिए क्लिक करें
Contact us
Helpline
+91 11 23978046 (Toll Free – 1075 )