Bihar Ration Card Apply Online:
बिहार में लॉकडाउन के चलते आम आदमी लोगों को खाने पीने की काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है जिससे सरकार ने 2 महीने का आखिरी राशन देने का ऐलान किया है जिसे केन्द्र सरकार और राज्य सरकार दोनों ही अलग अलग योजनाओं से इसका लाभ देने का वादा किया । जैसे कि आपको पता ही होगा कि नीतीश जी ने अभी हाल बिहार लोक डाउन गाइडलाइंस के तहत राज्य में 17 मई तक लोग डाउन रखने का निर्णय लिया है ।
जिसमें को जरुरी आदि आवश्यक वाहन ही चलेंगे तथा दुकानें खुलेंगी । बिहार राज्य की सरकार लोग डाउन का सख्ती से पालन करवा रही है ।
लोगडाउन के चलते सभी दिहाड़ी मजदूर तथा प्रवासी मज़दूर की संकट बढ़ गई है इसी को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार ने सभी प्रवासी मजदूर तथा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को मुफ्त में 2 महीने राशन मुहैया कराया जाएगा । अगले 2 महीने तक बिहार सरकार ने करीब 7000000 लोगों को मुफ्त में राशन दिया जाएगा ।
Bihar Lockdown New Guidelines
बिहार सरकार को हाई कोर्ट ने आज लगाई फटकार क्योंकि बिहार सरकार ने लोग डाउन का सख्ती से पालन नहीं करवाया था । इस पर केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार और सुप्रीम कोर्ट लोग डाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए कहा गया है |
तभी बिहार सरकार Unlock रखने का घोषणा किया है नई गाइडलाइन के ज़रिये मई महीने में जो राशन मिलने वाला है | राशन कार्ड धारकों को उनमें से किसी को शुल्क नहीं देना होगा । राशन कार्ड धारकों को मई तथा जून महीने का ₹ नहीं देना होगा । इसके तहत आपको फ्री में राशन मिलेगा |
Co Vaccine Registration India | Vaccine Registration,वैक्सीन रजिस्ट्रेशन [ click here ]
ONORC [One Nation One Ration Card ]
- आपको सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है जाने के पश्चात में ओ एनओआरसी (ONORC) पर क्लिक कर देना है ।
- क्लिक करने के पश्चात आपको ONORC STATUS पर क्लिक कर देना है ।
- क्लिक करने के पश्चात आपको पूरे जिले की डिटेल दी होगी ।
- डोमेस्टिक
- ऑफिस
- एफ पी एस
- कार्ड्स
- मेंबर्स दिये गये फोटो अनुसार होगें ।

कितना राशन मिलेगा
बिहार सरकार [ Bihar Ration Card ] ने नई गाइड लाइन के जरिए जारी किया है कि राशन कार्ड धारकों को प्रति जन को 5 केजी राशन दिया जाएगा ।
जिसमें आप को धनराशि नहीं देनी होगी ।
आपको अपना पुराना राशन कार्ड दिखाकर 5 किलो राशन प्राप्त कर सकते हैं ।
अपने नजदीकी पीडीएस सेंटर पर जाएं अथवा कोटेदार के पास ।
PMGKAY Details
प्रधानमंत्री ग्रामीण कल्याण अन्य योजना के तहत दी जाने वाली जानकारी तथा ग्रीवियंस की जानकारी ऐसे चेक करें ।
- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना चेक करने के लिए आपको सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के पश्चात में आपको लेफ्ट साइड के कॉर्नर पर PMGKAY के लिए कर देना है ।
- क्लिक करने के पश्चात आप जिस भी महीने का यह साल का डिटेल्स जानना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें ।
- यदि आपने इस जिले या दूसरे जिले का विवरण देखना चाहते हैं तो भी आप देख पाएंगे ।
- आप जिस जिले के निवासी हों उस जिलों को सेलेक्ट कर आप देख सकते हैं वहां के कितने कार्ड्स में राशन मुहैया कराया जाता है ।
- दिये गये फ़ोटो अनुसार आप चेक कर सकते हैं ।
- Ridirect Link
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना 2021| MP Kanya Vivah Yojana 2021 Apply
यदि आपको राशन नहीं मिलता है तो क्या करें ?
दोस्तों [Bihar Ration Card] यदि आप को राशन नहीं मिलता है तो आपको चिंता करने की ज़रुरत नहीं है आपको 1 छोटा सा काम करना होगा । जिसके तहत आपको राशन मिलना शुरू हो जाएगा । कुछ इस प्रकार हमारे बताये गये निर्देशों का पालन करें और स्टेप्स को फॉलो कर आप राशन पा सकते हैं
- सर्वप्रथम आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के प्रस्ताव आपको ग्रीविएंस रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है ।
- क्लिक करने के पश्चात आपके सामने फार्म भरने के लिए नया पेज खुल कर आएगा ।
- जिसमें आपको सम्पूर्ण जानकारी भरनी होंगी जैसे कि आपका अपना नाम दृष्टि जिला आप किस जिले के निवासी हैं ।
- मोबाइल नम्बर तथा ई मेल आईडी भी डालनी होगी इसके बाद में आपको ग्रीवियंस डिस्क्रिप्शन भरनी होंगी ।
- इतना सब करने के बाद में आपको अपने आधार कार्ड , जॉब कार्ड , या पहचान पत्र की फोटो कॉपी अपलोड करनी होगी ।
- अपलोड करने के बाद में रजिस्टर पर क्लिक कर दें रजिस्टर होने के बाद में आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज आ जाएगा ।
- Acknowledgement N आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल में भेज दिया गया होगा । जिसे आपको सेव करना रहेगा ।
- फार्म की स्थिति जानने के लिए नम्बर की ज़रुरत पड़ेगी ।
- Redirect Link
Pradhan Mantri Saral Pension Yojana | Saral Pension Yojana 2021| सरल पेंशन रजिस्ट्रेशन
आवेदन की स्थिति कैसे जानें
आवेदन की स्थिति जानने के लिए आपको सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा ।



- ऑफिशियल वेबसाइट जाने के बाद में आपको होमपेज दिखेगा ।
- जिसमें आपको कॉर्नर की साइड में लिखा होगा आवेदन की स्थिति जाने ‘उस पर क्लिक कर देना है ।
- क्लिक करने के पश्चात पूछे गए एकनोलेज में नवम्बर को दर्ज करें
- कैप्चा कोड डालें ।
- प्रोसेस पर क्लिक करें ।
- तो इस प्रकार से आप आवेदन की स्थिति देख सकते हैं



फ्री में दाल गेहूं चावल ले सकेंगे
बिहार सरकार ने किसानों तथा मजदूरों महिलाओं दिव्यांगों के लिए 1.70 0000000 ₹ की राहत पैकेज की घोषणा की है जिसमें वित्तीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने साथ में रहकर घोषणा की है ।
महामारी के चलते देशभर में कामकाज आवाजाही सभी बंद है ऐसे में दिहाड़ी मज़दूर तथा प्रवासी मज़दूर कोई भी भूखा नहीं रहे इसीलिए सरकार ने मई जून में Bihar Free Ration देने का ऐलान किया है । ये राशन आपको नज़दीकी आपके पीडीएस दुकानों पर मिल जाएगा । या नजदीकी कोटेदार के पास जाकर ले सकेंगे ।
Pradhan Mantri Saral Pension Yojana | Saral Pension Yojana 2021| सरल पेंशन रजिस्ट्रेशन
Bihar Ration Free Vitran [ उद्देश्य ]
- बिहार सरकार का मुख्य उद्देश्य है कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा ।
- इस योजना से सभी गरीब परिवारों को राशन मिल सकेगा ।
- जो दिहाड़ी मजदूर हैं यह प्रवासी मजदूर हैं उन्हें भी राशन मिलेगा ।
- राशन 2021 की प्रक्रिया 2 महीने चलेगी । राशन आपको 2 महीने मुफ्त में दिया जाएगा ।
- राशन लेते समय आपको कोई भी धनराशि देने की ज़रुरत नहीं है यदि धनराशि कोटेदार मांगता है तो उसकी शिकायत करें ।
- यह राशन आप अपने पुराने Bihar Ration Card से पा सकेंगे ।
- आपको नया राशन कार्ड बनाने की आवश्यकता नहीं है ।
आवश्यक दस्तावेज
- आप अपने नजदीकी पीडीए सेंटर में जाएंगे तो आपको दस्तावेज दिखाने होंगे जैसे कि
- आधार कार्ड
- राशनकार्ड
- जॉब कार्ड
- पहचान पत्र
- यदि इनमें से कोई भी आपके पास आईडी नहीं हैं तो आपके पास एकाउंट नंबर होगा तो उसकी पास बुक लेकर भी जायेंगे तो भी मिलेगा आपको राशन ।
Bihar Ration Card 2021 Lockdown Overview :
लोक डाउन फ्री राशन कब तक चलेगी | मई जून तक चलेगी |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक लोग |
उद्देश्य | दिहाड़ी मजदूर या प्रवासी मजदूर भूखा न रहे |
कितना राशन मिलेगा | 5 किलो प्रति जन |
आधिकारिक वेबसाइट | क्लिक हेयर |
प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना 2021| Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana
FAQs
प्रश्न : बिहार लोक डाउन फ्री राशन कैसे मिलेगा ?
उत्तर : लोग डाउन का Free राशन लेने के लिए आपको नजदीकी पीडीए सेंटर जाना होगा वहां जाकर अपना पुराना राशन कार्ड दिखाए तथा आईडी के तौर पर अपना आधार कार्ड दिखाकर राशन प्राप्त कर सकते हैं ।
प्रश्न : लोक डाउन राशन कब मिलेगा ?
उत्तर : बिहार लोग डाउन राशन मुफ्त सेवा शुरू हो चुकी है जिसे आप अपने नजदीकी पीडीएस सेंटर या कोटेदार के पास से ले सकते हैं ।
प्रश्न : लोक डाउन मुफ्त राशन कितना मिलेगा ?
उत्तर : बिहार सरकार ने प्रति Bihar Ration Card धारक या परिवार सदस्य के हिसाब से प्रति जन 5 किलो के हिसाब से दिया जाता है ।