अब Free में आयुष्मान कार्ड बनाए मात्र 5 Min में, इस तरीके से : Ayushman Card Kaise Banaye? @pmjay.gov.in

Central Govt Scheme
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं 2023 | आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल से | आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं Online | आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन आवेदन | Ayushman Card Kaise Banaye

Ayushman Card Kaise Banaye Online: दोस्तों आज की इस आर्टिकल पर हम जानेंगे आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं, आयुष्मान कार्ड लिस्ट, aayushman card online apply, aayushman card kya hai, aayushman card download कैसे करें इन सभी विषयों के बारे में चर्चा करेंगे और साथ ही में बताने वाला हूं मोबाइल से आयुष्मान कार्ड कैसे बना पाएंगे।

आपको बता दूं ऑनलाइन माध्यम से आयुष्मान कार्ड अपने हिसाब से बना सकते हैं कहने का तात्पर्य कि आपके पास लैपटॉप है या कंप्यूटर है या आपके पास मोबाइल है आप इन सभी से आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं तथा डाउनलोड कर सकते हैं कैसे क्या है पूरी प्रक्रिया हम इस आर्टिकल पर जानेंगे तो आर्टिकल को पूरा पढ़िए।

Ayushman Golden Card आयुष्मान कार्ड 2023-24

Ayushman Card Kaise Banaye

आयुष्मान कार्ड को हम आयुष्मान भारत या आयुष्मान गोल्डन कार्ड भी कहते हैं और इस योजना की शुरुआत हमारे पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने साल 2018 में की थी।

इस योजना के तहत कार्ड धारक को ₹5,00,000 का मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।

आयुष्मान भारत कार्ड योजना एक ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत गरीब एवं निम्न स्तर लोगों का इलाज के लिए सरकार द्वारा ₹5,00,000 का हेल्थ कार्ड बनाया जा रहा है।

आप जिस भी राज्य के निवासी हैं आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बना सकते हैं और ₹5 लाख का हेल्थकेयर बीमा पा सकते हैं।

इस योजना से निम्न स्तरीय लोग बहुत खुश हैं क्योंकि इलाज के लिए पैसा ना होने से अपने परीजनों को बचाना मुश्किल हो जाता था।

अभी यह कार्ड बनने के बाद वह अपना एवं अपने परिवार का मुफ्त (5 लाख) में इलाज करा सकेंगे।

आयुष्मान भारत योजना फ्री हॉस्पिटल लिस्ट कैसे चेक करें?

Overview Ayushman Bharat Card

Yojana Nameआयुष्मान भारत योजना
शुरू करने का श्रेयप्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी
लक्ष्यगरीब व कमजोर वर्ग को निःशुल्क इलाज की सुविधा देना।
सुविधा5 लाख  तक का Helth Bima
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
Helpline Numberहेल्पलाइन नंबर 14555 पर 
योजना करने की तिथि23 सितंबर 2018
ऑफिशियल वेबसाइटयहां क्लिक करें

आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करे

आयुष्मान कार्ड कैसे बनायें

आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन आवेदन करे

Ayushman Card Kaise Banaye Online 2023 @pmjay.gov.in अपना आयुष्मान कार्ड बनाये

यदि आपको इस योजना में आवेदन करना है, तो सबसे पहले आप को Pradhan Mantri Ayushman Bharat Yojana Eligibility को चेक करना होगा।

आपको इन चार प्रक्रिया से आगे बढ़ना है:

  • सबसे पहले pmjay.gov.in अपनी Eligibility की जांच करें।
  • दूसरा setu.pmjay.gov.in पर Registration करें।
  • तीसरा स्टेप में setu.pmjay.gov.in पर eKYC करें एवं अपना Approval पाने तक इंतज़ार करें।
  • अंत में setu.pmjay.gov.in

यह प्रक्रिया आप इस प्रकार निचे बताए अनुसार कर सकते है:

स्टेप1: pmjay.gov.in पर “Am I Eligible” जाँच करें।

am i eligible for ayushman bharat yojana card
  • अब आप “मेरा पीएमजय पोर्टल” पर आएंगे।
  • यहाँ mera.pmjay.gov.in पर आप अपना मोबाइल नंबर एंटर करें।
  • इसके Captcha Code दर्ज करें एवं Generate OTP पर क्लिक करें।
  • अब रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा।
  • आपको यह OTP एंटर कर Verify करना होगा।
  • अगर आप पात्र बनते है, तो आप PMJAY Registration प्रक्रिया में आगे बढ़ सकते है।

स्टेप2: setu.pmjay.gov.in पर PMJAY Registration करें।

  • आप यहाँ setu.pmjay.gov.in वेबसाइट पर जाए।
  • होमपेज पर आपको 3 विकल्प मिलेंगे।
    1. Register Yourself & Search Beneficiary
    2. Do Your eKYC & wait for Approval
    3. Download Your Ayushman Card
how to get ayushman card
  • आप Register पर क्लिक करें। अब Registration Page ओपन होगा।
  • इस फॉर्म को भरें।
register as self user in pmjay
  • अब आपको Register As Self User का फॉर्म भरना होगा।
    • State
    • District Name
    • Mobile
    • Email
    • Name
    • Gender
    • DOB
  • अब अंत में Submit करें।
login to setu pmjay using mobile number and otp
  • अब इस पेज पर Self User को चुने।
  • यहाँ Mobile Number पुनः दर्ज करें एवं Sign In पर क्लिक करें।
  • अब आपको 6 अंक का OTP प्राप्त होगा।
  • इसे Verify करें एवं आप वेबसाइट पर Login हो जाएंगे।

स्टेप3: setu.pmjay.gov.in पर PMJAY eKYC करें।

  • आप setu.pmjay.gov.in के पर Do Your eKYC को सेलेक्ट करें।
  • आप Login करें।
  • अपना eKYC प्रकार: Biometric एवं Aadhaar Seed
  • KYC में आपको अलग-अलग जानकारी देनी होगी।
  • अपना केवाईसी फॉर्म सबमिट करें।
  • कुछ समय में PMJAY Online Application Approval में जाएगा। आपको Application Number प्राप्त होगा।
  • लगभग 1-2 सप्ताह में Aprovel Accept होगा। इसकी जानकारी SMS द्वारा दी जायेगी।
  • आप समय-समय पर अपना SMS देखते रहे।
  • अब अपना Ayushman Card निचे की प्रक्रिया से डाउनलोड कर सकते है।

स्टेप4: अब Ayushman Card Download कैसे करें

Ayushman Golden Card Apply कर लिया है, तो आप इसे Download भी कर सकते है। इस कार्ड में QR Code होता जिसे हॉस्पिटल द्वारा scan कर पहचान कर ली जाती है, एवं इलाज का लाभ प्रदान किया जाता है।

आप Ayushman Card Download करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें:

  • आप setu.pmjay.gov.in पर जाये एवं Login कर लें।
  • अब आपको अपना Application Number दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको Download पर क्लीक करना होगा।
  • आपका Ayushman Card Download हो जाएगा।

आयुष्मान भारत लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?

  • आयुष्मान भारत कार्ड लिस्ट में नाम देखने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद में am I eligible के विकल्प को सिलेक्ट करें।
  • अपना मोबाइल नंबर तथा कैप्चा कोड वेरीफाई करें।
  • और अपना राज्य सिलेक्ट करके सर्च बटन पर क्लिक करें।
  • इस तरीके से आप अपना आसमान भारत लिस्ट में अपना नाम देख पाएंगे यदि आपका नाम है तो आप अपना आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बना पाएंगे जिससे आपको ₹500000 का हेल्थ इंश्योरेंस मिलता है।

PMJAY Hospital List आयुष्मान भारत योजना फ्री हॉस्पिटल लिस्ट

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत व इलाज करने वाले हॉस्पिटल की लिस्ट Online Check करके अपने क्षेत्र में आयुष्मान भारत योजना कार्ड के माध्यम से इलाज करने वाले हॉस्पिटल की लिस्ट चेक कर सकते हैं |

  • आयुष्मान भारत योजना की लिस्ट ऑनलाइन देखने के लिए सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। 
Aayushman card
  • इसके बाद आपको स्टेट सिलेक्ट करना होगा।
  • डिस्ट्रिक्ट सिलेक्ट करने के बाद हॉस्पिटल टाइप सेलेक्ट करें।
  • इसके पश्चात स्पेशलिटी को सेलेक्ट करें।
  • यदि आप जनरल मेडिसिन लेना चाहते हैं तो जनरल मेडिसिन के विकल्प पर सिलेक्ट करें।
  • इसके बाद हॉस्पिटल नेम में से हॉस्पिटल टाइप सेलेक्ट करें जैसे कि मेल है फीमेल है कमेटी हॉस्पिटल है यह सभी।
  • यहां सभी हॉस्पिटलों की लिस्ट शो हो जाएगी जिसके अंतर्गत आयुष्मान भारत योजना द्वारा इलाज किया जाता है।
  • जिस हॉस्पिटल पर आप इलाज करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करें। आप की बीमारी अनुसार अपना हॉस्पिटल आपको क्लिक होगा

FAQs: Ayushman Card Kaise Banaye Online

आयुष्मान भारत की शुरुआत कब हुयी व इसकी घोषणा कब हुयी?

आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत अप्रैल 2018 में हुयी और घोषणा फ़रवरी 2018 को हुयी थी, इसकी घोषणा पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने की थी |

Ayushman card में नाम कैसे जोड़े?

यूपी में आयुष्मान कार्ड समग्र आईडी के साथ एक पहचान पत्र (आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पहचान पत्र) ले जाएं।

आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में नाम कैसे देखें?

लाभार्थी डायल करे 14555 और लाभार्थी आयुष्मान भारत योजना की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन चेक कर सकता है।

मोबाइल से आयुष्मान कार्ड कैसे बनाये?

>सबसे पहले pmjay.gov.in में जाये
>मै एलिजिबल हु “Am I Eligible” जाँच करें।
>यदि आप एलिजिबल है तो setu.pmjay.gov.in पर PMJAY Registration करें।
>setu.pmjay.gov.in पर PMJAY eKYC करें।
>अब Ayushman Card Download करें

Ayushman Card बना है या नहीं किसे चेक करे?

>सबसे पहले pmjay.gov.in पर “check status”पर क्लिक करें।
> आपको अपना रेजिस्टर्ड moblle number दर्ज करना है
> कॅप्टचा भरकर रिपोर्ट देख सकते है
>उस रिपोर्ट को आप Download कर सकते है |

1 thought on “अब Free में आयुष्मान कार्ड बनाए मात्र 5 Min में, इस तरीके से : Ayushman Card Kaise Banaye? @pmjay.gov.in

  1. आयुष्मान कार्ड के बारे में आपकी द्वारा दी गयी जानकारी मुझे बहुत अच्छी लगी Thank You…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *