इंदिरा गाँधी फ्री स्मार्ट फ़ोन योजना
स्मार्ट फोन के ₹6125, डाटा के ₹675 रुपए सरकार देगी
योजना 10 अगस्त 2023 से चालू होगा
इंदिरा गाँधी फ्री स्मार्ट फ़ोन को अगले गुरुवार 10 अगस्त से चालू होगा। ये फ़ोन Camp के माध्यम से दिए जाएंगे।
3 साल तक फ्री इंटरनेट डाटा
चिरंजीवी परिवार के मुखिया महिला को फ्री मोबाइल के साथ-साथ तीन साल तक इंटरनेट डाटा, फ्री कालिंग एवं एसएमएस रिचार्ज भी दिया जाएगा।
₹
6800 तक फ्री स्मार्ट फ़ोन दिया जाएगा
सरकार द्वारा ₹6800 तक भुगतान किया जाएगा जिसमे स्मार्ट फोन के ₹6125, डाटा के ₹675 रुपए सरकार देगी।
कक्षा 9 से ग्रेजुएशन तक की लड़की को भी फ्री स्मार्टफोन दिया जाएग
योजाना में सरकारी स्कूल की कक्षा 9 से 12, ग्रेजुएशन एवं उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही बालिका को भी लाभ दिया जाएगा।
मनरेगा की महिला भी होंगी फ्री स्मार्ट फ़ोन की लाभार्थी
जो महिला 50 अथवा 100 दिन मनरेगा के अंतर्गत रोजगार प्राप्त कर चुकी है वे सभी भी इस योजान के तहत फ्री स्मार्ट फ़ोन पा सकती है।
40 लाख महिलाओ को फ्री स्मार्टफोन दिया जाएगा
राज्य के लगभग चालीस लाख महिलाओ को लाभ प्रदान किया जाएगा। अकेले नागौर में १ लाख महिला को लाभ पहुँचाया जा रहा है ।
चिरंजीवी कार्ड होने पर ही फ्री फ़ोन दिया जाएगा
लाभार्थी के पास खुद का
चिरंजीवी पालिसी कार्ड
होना आवश्यक है। मनरेगा की महिला के पास जॉब कार्ड होना चाहिए।
फ़ोन को कैंप पर बांटा जाएगा
सरकारी एवं प्राइवेट कंपनी द्वारा Camp लगाया जाएगा। कैंप के माध्यम से सभी फ़ोन प्राप्त कर सकते है। इन कैंप की जानकारी मोबाइल पर प्राप्त होगी।
टोल फ्री नंबर 181 पर अधिक जानकारी पा सकते है:
आप टोल फ्री नंबर 181 पर कॉल कर अपने पात्रता की जानकारी पा सकते है। चिरंजीवी में अपना आवेदन कराए।