लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के अंतर्गत राजस्थान की बालिका को शिक्षा के प्रोत्साहन के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
लाड़ली लक्ष्मी योजना का प्रारम्भ 1 अप्रैल 2007 को हुआ था।
अब योजना का दूसरे चरण चल रहा है ।
जो लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 है।
योजना के पहले फेज के सफल होने से सरकार ने योजना को आगे बढ़ाया एवं "Ladli Laxmi Yojana २.0" प्रारम्भ किया गया।
लाड़ली लक्ष्मी योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में बेटियों के महत्व को बढ़ाना है। जैसे: ☑बेटी के जन्म के लिए एक सकारात्मक सोच ☑ लिंगानुपात में सुधार ☑बालिका के शिक्षा के लिए प्रोत्साहन
लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ केवल बालिका प्राप्त है, जो इस प्रकार है। ☑ बालिका के जन्म पर ☑ बालिका के विधालय में प्रवेश पर लाभ ☑ एवं बालिका के शिक्षा प्राप्त कर लेने के बाद विवाह हेतु अनुदान लाभ
लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत आवेदन कर रखी बालिका को उसके क्लास 6 में प्रवेश करने पर आर्थिक लाभ प्रदान किया जाता है। ☑ बालिका के कक्षा छः में प्रवेश करने पर Rs 2000 राशि प्रदान की जाती है।
यदि बालिका क्लास 9 में प्रवेश करती है, तो उसे पुनः पढाई के लिए लाभ प्रदान किया जाता है। ☑ बालिका के कक्षा नौ में प्रवेश करने पर Rs 4000 राशि प्रदान की जाती है।
यदि बालिका क्लास 11 में प्रवेश करती है, तथा क्लास 12 में प्रवेश के साथ ही एवं एग्जाम के उत्तीर्ण न होने की स्तिथि में भी लाभ प्रदान किया जाता है। ☑ बालिका के क्लास 11-12 में प्रवेश करने पर 6000-6000 प्रदान किया जाता है।
बालिका के 21 वर्ष की उम्र होने पर उसके विवाह के लिए अनुदान प्रदान की जाती है। ☑ बालिका के विवाह के लिए रु 1,00,000 (एक लाख ) राशि प्रदान की जाती है।
लाड़ली लक्ष्मी योजना में आवेदन के लिए नयी वेबसाइट बनायीं गयी है। Visit – ladlilaxmi.mp.gov.in