राजस्थान सरकार द्वारा बालिका को शिक्षा के लिए प्रोत्शाहित करने के उद्देश्य से रु 3000 का "प्रोत्साहन राशि"प्रदान किया जाता है।
Gargi Puruskar 2022 का प्रारम्भ
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा गार्गी योजना को वर्ष 1998 में प्रारम्भकिया गया था।
गार्गी पुरुस्कार योजना 2022 का लाभ
इस योजना के अंतर्गत बालिका को 11th तथा 12th की पढ़ाई के लिए प्रतिवर्ष रु 3000 प्रदान किया जाता है।
गार्गी पुरुस्कार के लिए आवश्यक मार्क्स
योजना के अंतर्गत बालिका को अपने कक्षा 10 बोर्ड एग्जाम में कम से कम 75%मार्क्स प्राप्त करने होंगे।
गार्गी पुरुस्कार मंच पर प्रदान किया जाता है।
यह एक वार्षिक छात्रवृत्ति की योजना है। योजना में जिला मुख्यालय तथा पंचायत समितियां प्रतिवर्ष बसंत पंचमी के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित कर गार्गी पुरस्कार के लिए चयनित हुए बालिकाओं को आमंत्रित कर उनको पुरस्कार राशि सम्मान के तौर पर प्रदान करते है।
गार्गी पुरुस्कार की पात्रता क्या है?
Gargi Puruskar Eligibility:- योजना के अंतर्गत आवेदक का बालिका होना आवश्य है। -साथ ही बालिका का राजस्थान का स्थायी निवासी होना भी आवश्यक है। -कक्षा 10वी में न्यूनतम 75% अंक होने चाहिए।
गार्गी पुरुस्कार के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है ?
- राजस्थान निवास प्रमाणपत्र -कक्षा 10वी मार्कशीट -आधार कार्ड -बैंक अकाउंट डिटेल्स-पासपोर्ट साइज फोटो-18 वर्ष से कम बालिका होतो अभिभावक के आधारकार्ड
गार्गी पुरुस्कार के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है?
गार्गी योजना में आवेदन आप ऑनलाइन Shala Darpan Portal के द्वारा कर सकते है।