नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023: nrega job card list 2022 23

4/5 - (15 votes)

Nrega Ki Website | nrega.nic.in | NREGA Job Card List | जॉब कार्ड | मनरेगा योजना | NREGA Job List | MANREGA Job card list 2023 | mgnrega job card list 2022-23 mgnrega job card list 2022 23

nrega job card list 2022 23: नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023 महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023 (nrega job card list 2022 23) के अंतर्गत भारत के गरीब परिवारों को रोजगार दिया जाता है, जिसमें से MNREGA Job Card नरेगा के जो भी लाभार्थी है।

उनके परिवार का भी विवरण दिया जाता है सरकार द्वारा इस कारण को गांव और शहर के सभी परिवारों को जोड़ा जाता है । और उन्हें रोजगार दिया जाता है आज हम कुछ जॉब कार्ड लिस्ट के बारे में जानेगे Nrega Job Card List 2022 23 कैसे देखे mnrega payment list और मनरेगा पेमेंट कैसे देखे साथ ही नरेगा पेमेंट कितना बढ़ा ये सभी राज्य के लोग देख सकेंगे हमने कई राज्यों के नरेगा जॉब कार्ड के बारे में बताया है आओ जाने पूरी प्रक्रिया

Contents hide

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023 24

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश, नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट बिहार, नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट झारखण्ड, नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट उत्तराखंड, नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट पंजाब, नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट गुजरात, नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट छत्तीसगढ़ जैसे इन सभी रजो की नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट सूचि देख पाएंगे और जिन राज्यों का नाम नहीं है वो भी इसी प्रक्रिया को फॉलो कर देख पाएंगे और नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट डाउनलोड कर पाएंगे –

मनरेगा जॉब कार्ड

वह किसी भी शहर किसी भी राज्य पर रहे लगती है तो उनका विवरण NREGA Job Card में जोड़ा जाता है जो भी सरकार की निर्धारित पात्रता है उनको उन्हीं के नागरिक के अनुसार से Narega Job Card प्राप्त होता है इसके अंतर्गत हम इस आर्टिकल में जानेगे- नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखें तथा नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड कैसे करें हम आपको पूरी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे-

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखे

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट मैं नाम देखने के लिए सरकार द्वारा इस योजना का आरंभ बहुत समय पहले कर दिया था जिसके माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से नरेगा जॉब कार्ड की लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं तथा डाउनलोड भी कर सकते हैं |

मनरेगा जॉब कार्ड सूची देश भर में 34 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेश सहित योजना की सारी जानकारी सरकारी वेबसाइट पर दी गई है |

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023 में उपलब्ध करवाया गया है, और आपको बता दें जानकारी के हिसाब से नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट डाउनलोड करने तथा देखने की बारे में विस्तार पूर्वक से जानकारी दी गई है जिसे आप ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे Nrega Job Card की सूची देख सकते।

MANREGA Job Card List 2023

मनरेगा का जॉब कार्ड लिस्ट 2022: महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने नेशनल रूरल एंप्लॉयमेंट गारंटी एक्ट 2005 के तहत प्रवासी लोगों को काम ना देने को कहा है जो बाहरी राज्य से आए हैं |

उन्हें मनरेगा जॉब कार्ड के तहत रोजगार प्रदान किया जाए और महामारी के दौरान बहुत से रोजगार चले जाने के कारण युवाओं ने अपनी जॉब खोई है।

इसी को देखते हुए योगी आदित्यनाथ जी ने मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट जारी की है जिसके तहत युवाओं को रोजगार दिया जाएगा |

रोजगार मांगने वाले युवाओं को शीघ्र ही उनकी पंचायतों में जो कार्ड बनाए जाएंगे, अगर किसी परिवार के जॉब कार्ड परिवार के सदस्य का नाम नहीं जुड़ा है।

तो वह है ग्राम प्रधान के माध्यम से जॉब कार्ड में अपना नाम जुड़वा सकते हैं और Narega Job Card नहीं बना है तो आप ऑनलाइन आवेदन कर भी बना सकते हैं घर बैठे इसकी प्रोसेस नीचे दी गई है जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

न्यू बीपीएल लिस्ट

नरेगा जॉब कार्ड 2023 Overveiw

योजना का नामनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
शुरू की गयीकेंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थीसभी राज्यों के नरेगा जॉब कार्ड धारक
राजस्व विभागभारत के ग्रामीण विभाग सरकार का मंत्रालय
लिस्ट देखने का तरीकाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://nrega.nic.in/netnrega/home.aspx

मनरेगा जॉब कार्ड की पात्रता

  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • Identity Card
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र

ये भी पढ़े:

राजस्थान मनरेगा जॉब कार्ड

MANREGA job card: महात्मा गांधी मनरेगा जॉब कार्ड (नरेगा जॉब कार्ड राजस्थान) के माध्यम से राजस्थान के नागौर जिले में एक लाख से अधिक श्रमिकों को और परिवारों को 100 दिन का रोजगार प्रदान कराया गया है इस साल नागौर जिले के प्रथम स्थान हासिल किया गया है वित्तीय वर्ष 2020 इकाई के अनुसार लोगों को 117879 परिवारों को मनरेगा के तहत 100 दिन का रोजगार दिया गया है |

राजस्थान भू नक्शा

MANREGA Job Card राष्ट्रीय स्तर की रैंकिंग के अनुसार राजस्थान का यह जिला स्तर प्रथम स्थान पर देखा गया है इसके तहत राष्ट्रीय स्तर पर नागौर जिले का स्थान तीसरे नंबर पर है |

और वित्तीय वर्ष 2020 के अंतर्गत 293,95 lac मनरेगा के तहत मानव दिवस सृजित किए गए और आपको बता दें साल के आंकड़ों के अनुसार जिले में कार्य दिवस लाभार्थी की संख्या 4 गुना अधिक पाई गई है इस तरीके से राजस्थान मनरेगा जॉब कार्ड में नागौर जिला पहले स्थान पर पाया गया |

राजस्थान जन सुचना पोर्टल

यदि राजस्थान मनरेगा जॉब कार्ड आपके पास नहीं है और जो पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन कर नरेगा जॉब कार्ड ऑनलाइन बना सकते हैं।

ये सब जानते हुए एक हमारे पास गेस्ट पोस्ट आयी है जो राशन कार्ड से जुडी सभी जानकारिया देते है newbplrationcardlist आप पोस्ट पढ़कर राशन कार्ड कैसे बनायें मनरेगा जॉब जॉब कार्ड से राशन चार्टड सूचि कैसे देखे सभी जानकारिया हिंदी में –

Chhattisgarh MANREGA Yojana

Nrega Job Card के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य देश के वह पहला स्थान पाया गया है वित्तीय वर्ष 2020-21 के तहत बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने में प्रथम स्थान है |

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के द्वारा मनरेगा योजना से नागरिकों को लाभान्वित करने के लिए 2022 वित्तीय वर्ष 2022 हेतु 13.50 करोड़ मानो दिन Rojgar उपलब्ध कराए जाने का उद्देश रखा गया था | जिसके तहत 66% छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा प्राप्त किया गया है |

राज्य में 15 करोड़ से अधिक श्रमिकों को रोजगार मिला है जिसका उद्देश्य योजना के तहत प्रदान किया जाएगा महामारी के दौरान श्रमिकों को Rojgar कहीं ना मिलने के कारण सरकार ने मनरेगा योजना के तहत सभी बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करवाया |

यदि आपके पास मनरेगा जॉब कार्ड नहीं है ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर मनरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं सभी राज्य के लिए विस्तृत जानकारी दी गई है।

झारखंड मनरेगा जॉब कार्ड

Jharkhand MANREGA Job Card: झारखंड मनरेगा जॉब कार्ड के बारे में जाने द वहां के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने राज्य के श्रमिकों को मनरेगा जॉब कार्ड के तहत मिलने वाली धन राशि में कुछ बदलाव किए हैं |

जिसमें मिलने वाली राशि पहले ₹194 रुपये मिलती थी प्रतिदिन के अनुसार से लेकिन झारखंड सरकार ने श्रमिकों को हित के लिए उन्हें ₹194 की जगह ₹225 का भुगतान करेगी जिसके तहत सभी बेरोजगार युवाओं में काफी हद तक खुशी का उल्लास देखा गया है |

प्रतिदिन के अनुसार से यह धन राशि 1 अप्रैल से दिया जाएगा हालांकि यह वेतन बढ़ाने की प्रक्रिया 1 अप्रैल 2021 में कर दिया गया था उसके अनुसार से अभी 2022 में ₹225 का भुगतान अभी भी मिलेगा तो यदि आप झारखंड के निवासी हैं और रोजगार पाना चाहते हैं |

Office of Chief Minister, [email protected] · Apr 2, 2021 एक अप्रैल 2021 से मनरेगा अंतर्गत हर श्रमिक को 225 रुपये पारिश्रमिक दिया जाएगा। इस संबंध में @RDD_Jharkhand द्वारा सभी उपायुक्तों, जिला कार्यक्रम समन्वयक को बढ़े हुए दर से पारिश्रमिक का भुगतान करने से संबंधित पत्र जारी कर दिया गया है।

Jharkhand narega job card
Jharkhand narega job card

तो ऑनलाइन के माध्यम से आप नरेगा जॉब कार्ड बना सकते हैं जिसकी हमने जानकारी विस्तार पूर्वक से बताई है उसे पढ़कर आप घर बैठे अपने मोबाइल अथवा लैपटॉप के माध्यम से झारखंड मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम अथवा डाउनलोड भी कर सकते हैं।

झारखंड लगान योजना 2022

हिमाचल प्रदेश मनरेगा जॉब कार्ड

MANREGA Job card: मनरेगा जॉब कार्ड 1 April 2021 हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के श्रमिकों को 2400000 मनरेगा मजदूरों को जॉब कार्ड मिलने वाली मजदूरी धनराशि को बढ़ाई गई है |

आपको बता दें आपकी जानकारी के अनुसार गैर जनजातीय क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों को पहले जॉब कार्ड के तहत ₹198 की धनराशि दी जाती है बल्कि अभी उस धनरशि को बढ़ाकर 203 रुपए कर दी गई है बढ़ोतरी की धनराशि ₹5 हुई है |

इस तरीके से जनजातीय क्षेत्रों में कार्य करने वाले मजदूर ₹248 की मजदूरी की जगह अब ₹254 की दिहाड़ी पाते हैं। हिमाचल मनरेगा जॉब कार्ड यदि आप भी बनवाना चाहते हैं या डाउनलोड करना चाहते हैं या उसके बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे नीचे दिए गए आवेदन प्रक्रिया को पूरा समझे और उसके बारे में समझे ।

वोटर लिस्ट डाउनलोड करे अपने गांव की

तमिल नाडु नरेगा कार्य योजना के तहत 6055 करोड रुपए जारी

तमिलनाडु नरेगा योजना के तहत श्रमिकों को 1 वर्ष में 100 दिन का कार्य मुहैया कराया जाता है जिसके तहत जरूरतमंद परिवारों को अपने खर्चे और सामाजिक सुरक्षा/परिवारिक खर्चे का लालन पालन कर सकें श्रमिकों द्वारा इस योजना के माध्यम से विभिन्न प्रकार के काम करवाए जाते हैं जैसे कि सड़क निर्माण बिल्डिंग निर्माण और मैडम बंदी रास्तों का काम आदि ।

Narega Job Card : महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत इस वर्ष Tamilnadu को 6255 रुपए जारी किए है। Tamilnadu राज्य के निवासी हैं और आप Narega Job Card पाना चाहते हैं और गांव अथवा घर पर रहकर काम करना चाहते हैं |

तो नरेगा जॉब कार्ड 2022 में बनाकर यह 100 दिन का रोजगार पा सकते हैं । यदि आप भी नरेगा जॉब कार्ड बनाना चाहते हैं तुम्हारे नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो कर Narega Job Card Online बना सकते हैं अपने मोबाइल अथवा लैपटॉप के माध्यम से यह सुविधा फ्री है।

बिहार नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट

नरेगा जॉब कार्ड बिहार बिहार राज्य के निवासी हैं और आप गांव पर रहकर ही जॉब कार्ड के माध्यम से काम करना चाहते हैं तो सरकार द्वारा 1 साल में 100 दिन का कार्य मुहैया कराती है जिसे आप नरेगा जी कार्ड के माध्यम से यह है रोजगार पा सकते हैं |

नरेगा जॉब कार्ड ऑनलाइन तथा अपने ग्राम पंचायत के माध्यम से बनवा सकते हैं और इसमें से वेतन भत्ता आवेदन प्रक्रिया लाभार्थी इन सभी के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है जिसे देखकर आप बहुत ही सिंपल तरीके से ऑनलाइन आवेदन कर बिहार नरेगा जॉब कार्ड बना सकते हैं |

और इसको बनाने के लिए आपको किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं काटने होंगे सिर्फ आपके पास मोबाइल या लैपटॉप होना चाहिए घर बैठे ही आप बना सकते हैं और Download भी कर सकते हैं और अपनी पेमेंट स्टेटस चेक कर सके Bihar Narega Job Card Listऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराई गई है जिससे समय और पैसा दोनों की बचत होगी।

बिहार राशन कार्ड

मनरेगा जॉब कार्ड बिहार में कार्य पूर्ण होने के पश्चात सभी नागरिक जो बिहार राज्य के निवासी हैं Nrega Job Card में जो भी लोग काम किए हैं उन्हें सरकार के माध्यम से पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं |

और इस योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत में जाकर आवेदन किया जा सकता है जिससे आपको आपका नरेगा जॉब कार्ड बन जाता है और यदि ऑनलाइन बनाना चाहते हैं तो ऑनलाइन बिहार नरेगा जॉब कार्ड बनवा सकते हैं आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से।

बिहार किसान सम्मान निधि योजना

नरेगा मेट से संबंधित जानकारी

नरेगा मेट वह व्यक्ति जो नरेगा जॉब कार्ड धारकों को काम पर लगाता है और उसे टास्क के अनुसार मजदूरी दिलाने में सहायता प्रदान होती है अथवा मजदूरों से वह टास्क के अनुसार से काम करवाएं नरेगा ग्राम पंचायत से जुड़ा होता है |

ग्राम पंचायत के कार्य को आगे बढ़ा दी है और नरेगा मेट का कार्य केवल वही व्यक्ति कर सकता है जो स्थानीय स्तर पर रहता हो और लोगों की मदद करने के लिए हर समय उपलब्ध रहता हो उसे नरेगा मेट के लिए चुना जाता है |

नरेगा मेट का काम यही होता है सभी मजदूरी करने वाले लोगों से काम करवाना और उनका हाजिरी वरना पेमेंट की पूरी जानकारी प्रदान करवाना यदि आप भी नरेगा में बनना चाहते हैं नरेगा मेट कैसे बने तो इस प्रक्रिया को पूरी जाने।

यूपी मनरेगा जॉब कार्ड से घर बैठे मिलेगा काम

यूपी मनरेगा मजदूरों को अब घर बैठे मिलेगा काम MANREGA job card यूपी में मनरेगा मजदूरों को घर बैठे काम मिलेगा सिर्फ एक मैसेज करना होगा जिससे mgnrega work list को एक जॉब कार्ड बन जाता है जिसके माध्यम से आपको मनरेगा मे काम मिल जाएगा |

जिससे आपका समय और पैसा दोनों की बचत होगी और ना ही किसी सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने होंगे और सरकार द्वारा Helpline Number संपर्क कर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं उत्तर प्रदेश में 1128 ग्राम पंचायत हैं |

जिसमें से 233989 मनरेगा मजदूर रजिस्टर है । यह सभी पंजीकृत मजदूरों के द्वारा रोजगार की मांग लखनऊ कार्यालय में दर्ज होगी जिससे सरकार द्वारा काम करने के लिए दिशा नर्देश भेज दिए जाएंगे और इस प्रकार से मनरेगा मजदूरों को रोजगार प्राप्त होगा।

और सरकार ने मजदूरों के लिए हेल्पलाइन नंबर दिया गया है इस योजना के अंतर्गत सभी मजदूरों को इन्हीं नंबरों पर संपर्क करके काम प्राप्त करना होगा |

Nrega job card

मनरेगा मजदूरों को ग्राम पंचायत तथा क्षेत्र पंचायत या जिला पंचायत विभाग में काम के लिए दिया जाएगा इनका हेल्पलाइन नंबर है 9454 464999 तथा 9454 46 5555 पर कॉल करके मनरेगा में काम करने के लिए घर बैठे पूछताछ कर सकते हैं।

यूपी मनरेगा मजदूरों के लिए 13 योजनाओं की सौगात

यूपी मनरेगा मजदूरों को निम्न प्रकार की सहायता दी जाती है सिर्फ नरेगा जॉब कार्ड बनने के पश्चात । यूपी मनरेगा श्रमिकों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा कई निम्न प्रकार की योजनाओं का आरंभ किया है और कार्ड के माध्यम से 1 वर्ष में 90 दिन का मनरेगा कार्य दिया जाता है और मनरेगा के तहत 15 योजनाओं का लाभ भी पहुंचाया जाता है जो कि निम्न प्रकार है।

मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें

यदि आप भी महात्मा गाँधी नरेगा के जॉब कार्ड की लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते हो या डाउनलोड करना चाहते हो तो हम आपको नीचे चरणबद्ध विधि बता रहे हैं आप हमारे दिए हुए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं –

मनरेगा में भुगतान प्रक्रिया की जाँच करे

राज्य के अन्य नामो में से हम आपको कुछ स्टेप्स बता रहे हैं आप दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। हमने यहां पर हमने उत्तराखंड नरेगा जॉब कार्ड का विकल्प को चुना है आप अपने राज्य के विकल्प का चयन कर लाभ ले सकेंगे भलिभाँति इसी प्रकार

  • सर्वप्रथम आवेदक अपने राज्य के मनरेगा की आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in पर जाएँ।
  • अब आप अपने राज्य के लिंक पर क्लिक कर चेक कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर New Page खुल जायेगा |
  • आपको इसमें अपना वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लॉक, पंचायत का चयन करना होगा।
  • Proceed के बटन पर क्लिक करे । 
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपके क्षेत्र के उन सभी लोगों का नाम आ जायेगा जिनका जॉब कार्ड में नाम होगा। 
  • आपको अपने नाम के आगे Job Card Number पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात में आपकी Computer Schreen पर उन कार्यों की पूरी लिस्ट आ जायेगी जो अपने MNREGA के अंतर्गत किये हैं।
  • फिर आपको उस कार्य पर Click करना होगा, जिसकी आपको भुगतान के बारे में जानना है।
  • इसके बाद में New Page के Option पर पहुंच जायेंगे |
  • आपको इस पेज में आपको Muster Rolls used के आगे आपको कुछ संख्या दी होगी आपको क्लिक करना होगा। 
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपके कार्य की हाजिरी, प्रतिदिन मजदूरी, उपस्थिति के अनुसार देय राशि, कुल नगद भुगतान की पूरी जानकारी होगी। 
  • इस प्रकार से आप Narega Job Card की Check Status कर पाएंगे तो दोस्तों कुछ इस प्रकार से आप कार्ड लिस्ट में अपना नाम / मनरेगा में भुगतान प्रक्रिया की जाँच कर पाएंगे |

Nrega Job Card Active User 2022-23

State/UTActive WorkersTotal Workers
ANDAMAN AND NICOBAR15,76950,611
ANDHRA PRADESH98,90,8971,95,16,836
ARUNACHAL PRADESH2,95,0754,96,979
ASSAM57,79,0871,07,63,819
BIHAR91,29,8553,17,02,897
CHHATTISGARH74,70,76299,93,484
GOA6,56449,614
GUJARAT30,98,91698,23,714
HARYANA9,06,61321,30,651
HIMACHAL PRADESH13,93,95827,25,013
JAMMU AND KASHMIR16,42,83223,57,653
JHARKHAND46,48,5491,13,39,905
KARNATAKA86,91,6161,76,86,400
KERALA26,64,82563,31,734
LADAKH45,34056,321
LAKSHADWEEP40216,170
MADHYA PRADESH1,11,44,0461,69,67,710
MAHARASHTRA63,75,4202,67,89,817
MANIPUR7,29,19010,67,880
MEGHALAYA8,91,25312,38,680
MIZORAM2,07,9182,22,909
NAGALAND5,16,9727,48,933
ODISHA78,61,7941,81,14,623
PUDUCHERRY66,6321,55,509
PUNJAB17,24,79032,55,231
RAJASTHAN1,44,01,3932,65,01,417
SIKKIM98,3301,42,921
TAMIL NADU93,31,1891,33,53,157
TELANGANA63,21,7101,18,32,105
THE DADRA AND NAGAR HAVELI AND DAMAN AND DIU032,870
TRIPURA9,96,60011,65,378
UTTAR PRADESH1,74,05,6043,33,37,418
UTTARAKHAND12,60,95621,24,194
WEST BENGAL1,79,15,7503,37,99,907
Total15,29,30,60731,58,92,460

ये भी पढ़े:

नरेगा जॉब कार्ड के अंतर्गत DBT द्वारा Transactions पेमेंट लिस्ट

नरेगा जॉब कार्ड 2022 में जाने DBT द्वारा ट्रांसेक्शन की गयी धनराशि की लिस्ट देखे कितनी धनराशि बाटी गयी है नरेगा जॉब कार्ड के माध्यम से अपने राज्य की पेमेंट लिस्ट देखे –

State/UTDBT Transactions (Numbers)
ANDAMAN AND NICOBAR34,621
ANDHRA PRADESH4,96,15,342
ARUNACHAL PRADESH9,89,549
ASSAM1,07,78,939
BIHAR1,14,24,949
CHHATTISGARH2,35,17,514
GOA5
GUJARAT62,58,454
HARYANA15,61,805
HIMACHAL PRADESH27,40,920
JAMMU AND KASHMIR37,78,388
JHARKHAND1,52,86,064
KARNATAKA2,03,24,318
KERALA1,86,98,977
LADAKH1,78,637
LAKSHADWEEP0
MADHYA PRADESH4,36,55,335
MAHARASHTRA1,05,18,505
MANIPUR24,59,080
MEGHALAYA26,55,481
MIZORAM20,66,499
NAGALAND42,82,767
ODISHA2,92,33,025
PUDUCHERRY1,36,532
PUNJAB49,85,077
RAJASTHAN3,58,45,188
SIKKIM2,74,766
TAMIL NADU6,31,75,970
TELANGANA0
THE DADRA AND NAGAR HAVELI AND DAMAN AND DIU0
TRIPURA48,23,284
UTTAR PRADESH3,03,18,223
UTTARAKHAND20,77,609
WEST BENGAL3,16,00,560
Total43,32,96,383

नरेगा शिकायत की स्थिति की जांच करने की प्रक्रिया

यदि आपने ऑनलाइन शिकायत दर्ज की है तो उसे आप अपने शिकायत की स्थिति चेक कर सकते हैं तो बताये गए Step को Follow करे –

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर Menu का New Page Open हो जायेगा |
  • इसके बाद में शिकायत के विकल्प में जाकर शिकायत करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप क्लिक करते हैं |
  • अब आपकी Computer Schreen पर आवेदन फॉर्म Open हो जायेगा |
  • आपको इसमें कंप्लेंट आईडी [ Complaint ID ] भरनी होगी।
  • और Proseed के Butten पर क्लिक कर देना हैं।
  • इस प्रकार से आपके सामने आपकी आवेदन की स्थिति देखने को मिल जाएगी।

मनरेगा लिस्ट में अपना नाम देखने की प्रक्रिया

  1. सर्वप्रथम मनरेगा लिस्ट की वेबसाइट में जाना होगा |
  2. इसके बाद Generate Reports विकल्प पर चुनना होगा |
  3. अब आपको अपने राज्य का नाम को चुनना होगा |
  4. फिर जिला, ब्लॉक एवं पंचायत का नाम चुनना होगा |
  5. अब आपको Employment Register विकल्प दिखाई देगा |
  6. इसके बाद मनरेगा लिस्ट आपकी Computer schreen में देखने को मिल जायेगा |

FAQs: नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान

नरेगा शिकायत की स्थिति की जांच कैसे करें?

नरेगा शिकायत की स्थिति की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट जाके हालाँकि हमने ऊपर आर्टिकल में बता रखा है |

मनरेगा लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट में genrate report को चुने
फिर अपना जिला, ब्लॉक एवं पंचायत चुनकर Employment Register को चुने और आपके सामने आपकी मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देखने को मिल जाएगी

नरेगा जॉब कार्ड NREGA Job Card क्या है?

NREGA Job Card जिन भी लाभार्थियों के पास होगा उनको सरकार द्वारा नरेगा योजना में रोजगार दिया जायेगा।

नरेगा योजना शुरू करने के उद्देश्य क्या है?

NREGA Yojana शुरू करने का मुख्या उद्देश्य ग्रामीण छेत्रो के लोगो को रोजगार मिले जिससे वह अपने जीवन यापन के लिए भरण पोषण कर सके |

Leave a Comment

X
Ladli Bahan Yojana 2023: महिलाओ को 5 साल तक हर महीने 1000 रूपए PM Kisan Beneficiary Status Mobile Number से चेक करें [2023] Budget 2023-2024: महिला सम्मान बचत पत्र योजना क्या है? PM Kisan Yojana की 13वी क़िस्त आ रही है, जानें आप कैसे अपना रु 2000 चेक करें UP Kisan Karj Mafi News: उत्तर प्रदेश किसान कर्ज माफ़ी लिस्ट जारी