PM Ujjwala Yojana Form online apply 2022-www.pmuy.gov.in | pradhan mantri ujjwala yojana online apply 2022 last date
दोस्तों आज कि हम इस पोस्ट Pradhan Mantri Ujjwala Yojana New connection 2.0 ऑनलाइन फार्म कैसे भरें ।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कौन कर सकेगा और पात्र कौन-कौन से लोग होंगे, और दोस्तों आपको बता दें Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0 फ्री में एलपीजी गैस कनेक्शन लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र देने की आवश्यकता नहीं है |
अब बिना निवास प्रमाण पत्र के ही उज्ज्वला योजना का लाभ ले सकेंगे । प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2021 में रजिस्ट्रेशन करने के लिए पात्रता लिस्ट कैसे देखें PDF Downland कैसे करें , आवेदन करने में कौन कौन से दस्तावेज लगेंगे इन सभी जानकारियों को पाने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़ें –
PM Ujjawala Yojana 2.0 क्या है?
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 के जरिए मैं आपको यह बताना चाहती हूं कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा उज्जवला योजना 2.0 को 10 अगस्त 2022 को उत्तर प्रदेश में लागू किया गया है।
यह योजना [pm ujjwala yojana] प्राकृतिक गैस और मंत्रालय के सहयोग से चलाई जा रही है। हालांकि यह योजना केंद्र सरकार ने 1 मई 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हित में सामाजिक कल्याण योजना की शुरुआत की थी इस योजना में 5 करोड़ परिवारों को खासकर जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन व्यतीत करने वाली व्यक्ति है |
उन्हें भी स्वच्छ ईंधन कनेक्शन मुहैया कराए गए। परंतु इस योजना के तहत अधिक लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिला था। इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा उज्ज्वला योजना 2.0 [ Ujjwala Yojana 2.0 ] की शुरुआत की गई है। इस साल हम आजादी के 75वी वर्षगांठ मनाएगे पिछले साढे सात दशक तक की प्रगति को देखते हैं तो लगता है ।
कि कुछ स्थितियों में और परिवर्तन देखने को मिल सकता था। सड़क गैस बिजली पानी जैसी और सुविधाएं बदल जानी चाहिए थी। यह दुर्भाग्यपूर्ण है और महिलाओं के लिए सबसे कठिनाई वाली बात है।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0
- भारत की सभी महिलाओं को इस योजना का लाभ मिले इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री जी ने दूसरी उज्जवला योजना 2.0 को पहले चरण से काफी अच्छा कर दिया है।
- इस योजना का लाभ भारत के सभी भारत वासी उठा सकते हैं।
- उज्जवला योजना 2022 का दूसरा चरण प्रधानमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश में शुरू कर दिया गया है। योजना के तहत मुफ्त में एलपीजी [ LPG ]कनेक्शन के साथ पहली रिफिल और हॉटप्लेट भी मुफ्त मिलेगी
- दूसरे चरण में सबसे बड़ी राहत ये दी है कि गैस कनेक्शन के लिए अब राशन कार्ड या कोई अन्य निवास प्रमाण (Address Proof) देने की आवश्यकता नहीं है।
Apply For New Ujjwala 2.0 Connection Online (उज्ज्वला योजना 2.0 में आवेदन कैसे करें )
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 की शुरुआत 10 अगस्त 2021 में शुभारम्भ नरेंद्र मोदी जी के कर कमलों द्वारा प्रारम्भ किया गया ।
उज्ज्वला योजना 2.0 PM Ujjwala Yojana से 1cr और जरूरतमंद महिलाओं को मुफ्त में रसोई गैस कनेक्शन दिया जा रहा है। PMUY में नया कनेक्शन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें इसके बारे में जानते ।
- आवेदक को सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
- अब आपके सामने होम पेज में दिख रहे Apply For New Ujjwala 2.0 Connection पर क्लिक कर देना है । दिखाए गए फोटो अनुसार ।
- अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाता है ।
- इंडियन गैस , भारत गैस , एचपी गैस
- जिस भी कम्पनी का आपको गैस कनेक्शन चाहिए उस विकल्प पर क्लिक करें ।
- हम इंडियन गैस कनैक्शन [ Indian Gas Connection ] में click here to apply के विकल्प पर क्लिक कर लेना है ।
- जिसे आप क्लिक करेंगे तो आपसे पूछा जाएगा कि आप पहले से रजिस्टर्ड है अथवा नहीं है (YES/NO)
- हम NO के विकल्प पर क्लिक कर लेते हैं ।
- अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाता है जिसने से पूछी गई जानकारियां आपको भरनी होंगी दिखाए गए फोटो अनुसार ।
- सभी जानकारियां भरने के बाद में आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है ।
- जेसी क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज देखने को मिलेगा ।
- तो दोस्तों इस प्रकार से आप अपना गैस कनेक्शन के लिए फार्म भर सकते हैं ।
- डॉक्यूमेंट वेरीफाई होने के बाद आपको एलपीजी गैस की सुविधा प्राप्त हो जाएगी।
How to Apply for PMUY Connection Offline Form [PMUY : New Ujjwala 2.0 Connection]
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना [pm ujjwala yojana ] में ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं । तो आप PMUY ऑफलाइन पीडीएफ फॉर्म डाउनलोड कर नजदीकी केन्द्र पर जमा कराएं । फार्म डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें –
- आवेदक को सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
- ऑफिशियल वेबसाइट क्लिक करेंगे तो आपके सामने होमपेज ओपेन हो जाएगा ।
- होम पेज को नीचे की तरफ़ स्क्रॉल करें राइट कॉर्नर पर दिख रहे ऑफलाइन डॉक्यूमेंट्स के विकल्प पर क्लिक करें ।
- अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाता है ।
- पहले ही विकल्प पर क्लिक कर लेना है । KYC FORM
- और यदि आप Migrant फैमिली से हैं तो आपको Self declaration for migrants (annexure ) के विकल्प पर क्लिक कर लेना है ।
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपका फार्म डाउनलोड हो जाएगा ।
- फॉर्म को प्रिंट करके अपनी सभी जानकारियां भरकर नजदीकी केन्द्र पर जमा कर देनी होगी ।
- तो दोस्तो इस प्रकार से आप ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं ।
- और उज्ज्वला योजना 2.0 [Ujjwala Yojana 2.0] में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ।
Ujjwala Yojana 2.0 Registration Hindi Video Guide Step By Step 2022
Pradhan Mantri Ujjwala Scheme Free Gas Cylinder Update 2022-23
PM Ujjwala Yojana – प्रधानमंत्री द्वारा यह योजना इसलिए लाई गई है ताकि सभी को मदद मिल सके और प्रदूषण भी कम हो और पेड़ पौधों की कटाई कम हो।
भोजन बनाते वक्त महिलाओं को होने वाले धुएं से स्वास्थ्य में दिक्कतें शुरू हो जाती थी। इस योजना द्वारा उनका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और यह उनके लिए सहायक है।
जिससे वह आसानी से खाना बना पाएगी और पुराने तरीकों से उन्हें परेशानी नहीं होगी।योजना का लाभ महिला के घर से एक ही सदस्य ले सकती है। PMUY गांव के पिछड़े वर्ग और गरीबों के लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी साबित होगी।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के पहले चरण में प्रधानमंत्री के द्वारा मुफ्त गैस कनेक्शन के साथ पहला गैस सिलेंडर ख़रीदने के लिए 1600 रूपए की आर्थिक मदद की जाती थी और आसन किस्तो से एक चूल्हा दिया जाता था।
पहले चरण में 5 साल में 8 करोड़ लोगों को गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया था जो कुछ महीनों पहले ही पूरा हो गया।
PM Ujjwala Yojana List, PMUY लाभार्थी सूची My LPG List
लक्षद्वीप | लिस्ट देखें |
National capital territory of delhi | लिस्ट देखें |
दमन &दीव | लिस्ट देखें |
दादरा &नगर हवेली | लिस्ट देखें |
चंडीगढ़ | लिस्ट देखें |
अंडमान निकोबार &आइसलैंड | लिस्ट देखें |
वेस्ट बंगाल | लिस्ट देखें |
उत्तर प्रदेश | लिस्ट देखें |
उत्तराखंड | लिस्ट देखें |
त्रिपुरा | लिस्ट देखें |
तमिलनाडु | लिस्ट देखें |
सिक्किम | लिस्ट देखें |
राजस्थान | लिस्ट देखें |
पंजाब | लिस्ट देखें |
उड़ीसा | लिस्ट देखें |
नागालैंड | लिस्ट देखें |
मिजोरम | लिस्ट देखें |
मेघालय | लिस्ट देखें |
मणिपुर | लिस्ट देखें |
महाराष्ट्र | लिस्ट देखें |
मध्य प्रदेश | लिस्ट देखें |
केरला | लिस्ट देखें |
कर्नाटक | लिस्ट देखें |
झारखंड | लिस्ट देखें |
जम्मू कश्मीर | लिस्ट देखें |
हिमाचल प्रदेश | लिस्ट देखें |
हरियाणा | लिस्ट देखें |
गुजरात | लिस्ट देखें |
गोवा | लिस्ट देखें |
छत्तीसगढ़ | लिस्ट देखें |
बिहार | लिस्ट देखें |
असम | लिस्ट देखें |
अरुणांचल प्रदेश | लिस्ट देखें |
आंध्र प्रदेश | लिस्ट देखें |
Refill Booking करने की प्रक्रिया
रिफिल बुकिंग करना हुआ आसान बस आपको सिम्पल सा काम करना होगा । दिए गए आधिकारिक नम्बर पर आपको मिस कॉल देना होगा । और आपका रिफिल बुक हो जाता है । पहले रिफिल बुक करने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना होता था ।
हालांकि मोबाइल से रिफिल बुकिंग [Refill Booking] करने की प्रक्रिया बहुत पहले प्रारम्भ हो चुकी थी । बल्कि वह उतना सही नहीं था उसमें लोगों का समय बर्बाद होता था । इसी को ध्यान में रखते हुए । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उज्ज्वला योजना 2.0 ने अपडेट देते हुए । Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2022 का प्रारम्भ किया ।
KYC form for New LPG connection
दोस्तों आपको बता दें गैस कनेक्शन लेने के पश्चात आपको KYC करना अनिवार्य होता है । केवाईसी आपको ऑफलाइन करना होता है ।
- KYC करने के लिए आपको सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
- अब आपके सामने होम पेज ओपन हो जाता है पेज की नीचे कॉर्नर में दिख रहे – KYC form for new LPG connection के विकल्प पर क्लिक कर लेना है ।
- जैसे ही आप को व्हीकल पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने PDF पेज ओपन हो जाएगा ।
- जिसमें से आवेदक की सभी पूछी गई जानकारियां भरनी होती है ।
- कुछ इस प्रकार –
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2021 KYC फार्म डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें https://www.pmuy.gov.in/documents/KYC.pdf
PM Ujjwala Yojana 2.0: Features, Benefits, Eligibility and
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के तहत सरकार द्वारा मुफ्त में गैस कनेक्शन दिए जाएंगे।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के द्वारा सबसे बड़ी राहत ये दी गई है, कि कनेक्शन के लिए राशन कार्ड अथवा अन्य कोई एड्रेस प्रूफ देने की आवश्यकता नहीं होगी।
आप सभी के लिए यह उपहार के रूप में शामिल किया गया है। इस बार गैस कनेक्शन के साथ-साथ रिफिल और गैस चूल्हा मुफ्त में मिलेगा।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ गरीब परिवारों को प्राप्त होगा। दूसरे चरण में सबसे बड़ी राहत ये दी गई है कि बिना स्थाई पते के भी नया कनेक्शन ले पाएंगे |
माननीय सीएम योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि उन्हें मजदूरों पर यकीन है और ऐसे में उन्हें सिर्फ अपने हाथ से कागज पर लिख कर देना होगा कि वह किस स्थान पर रहते हैं इसी के आधार पर उन्हें मुक्त गैस कनेक्शन [free Gas Connection Ujjwala yojana 2.0] मिल जाएगा।
Pradhan Mantri Ujjwala List
योजना का नाम | प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 |
Lunched by | prime Minister shri Narendra Modi |
Beneficiaries | All India [Household Women] |
Launched date | 10 August 2021 |
Last Date | not Declear |
Status | Active Scheme |
भाषा | प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना सूची |
Scheme Under | Centeal Government |
Post Details | Yojana/ Scheme |
Major Benifit | Poor Family |
Toll-free helpline | 1800-266-6696, |
आधिकारिक वेबसाइट | – |
PMUY Important official website
Official Website | https://pmuy.gov.in/ |
Scheme Launched Date | May 1 st 2016 |
Gujarat Launched Date | 15 May 2016 |
Utter Pradesh | 1 May 2016 |
Rajasthan | 15 May 2016 |
Bihar | 28 June 2016 |
2.0 Registration 2021 | 10 August 2021 |
Apply Online Ujjwala Yojana 2021 | Registration |
Notification | Click Here |
Ujjwala Yojana application Form Hindi | Click Here |
Ujjwala Yojana application Form English | Click Here |
Ujjwala KYC application Form Hindi | Click Here |
Ujjwala KYC application Form English | Click Here |
प्रधानमंत्री उज्जवल योजना 2.0 के बारे में
Pradhan mantri Ujjwala Yojana 2021 Apply Prosses Requird Documents for Ujjwala yojana 2.0
pmuy.gov.in online apply 2022 में आप घर बैठे भी ले सकते हैं गैस कनेक्शन के लिए आवेदन करने वाली महिला की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और आपका बैंक खाता होना आवश्यक है।
आपका आधार कार्ड होना भी आवश्यक है। आपका आधार आपके पहचान प्रमाण का कार्य करेगी। सबसे महत्वपूर्ण आपका भारत निवासी होना जरूरी है ।
ऑनलाइन आवदेन के लिए आपको आपके अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा आवेदन का विकल्प चुनकर सिलेक्ट करने पर आप किस कंपनी का गैस लेना चाहते हैं उसका चयन करें।
उसके बाद कुछ जानकारियां आप से मांगी जाएगी जिन्हें आप भरकर सबमिट करेंगे।
PM ujjwala yojana 2022 – में अगर आपको जानकारियां नहीं समझ आती तो आप फॉर्म डाउनलोड करके उसे नजदीकी गैस एजेंसी में जमा कर सकते हैं।
आवेदक महिला ही होनी चाहिए। डॉक्यूमेंट वेरीफाई होने के बाद आपको एलपीजी गैस की सुविधा प्राप्त हो जाएगी।
सर्वप्रथम योजना [ PMUY ] का लाभ लेने के लिए उसके साथ जुड़े सभी दस्तावेजों का आपको अध्ययन होना चाहिए इससे आपको यह प्रक्रिया करने में आसानी होगी।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 के लाभ
- योजना का आवेदन महिला ही कर सकती है।
- योजना का मुख्य लाभ गरीब परिवारों को प्राप्त होगा।
- जिन महिलाओं का परिवार गरीबी रेखा के नीचे है, उन सदस्यों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
- आपको इस योजना का लाभ निशुल्क दिया जाएगा।
- अब तक आठ करोड़ से अधिक गैस कनेक्शन देशवासियों को वितरित किए गए हैं।
- Security Deposit of Cylinder – Rs. 1250 for 14.2 kg cylinder/ Rs. 800 for 5 kg cylinder
- Pressure Regulator – Rs. 150
- LPG Hose – Rs. 100
- Domestic Gas Consumer Card – Rs. 25
- Inspection/ Installation/ Demonstration charges – Rs. 75
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 Documents List
- आपका आधार कार्ड जो आपके के पहचान प्रमाण के काम आएगा।
- बैंक का खाता नंबर और आईएफएससी कोड[IFSC] |
- BPL Certificate from panchayat
- राज्य सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे का राशन कार्ड होना आवश्यक है।
- उज्ज्वला योजना कनेक्शन के लिए ekyc होना आवश्यक है।
- परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड |
- पासपोर्ट साइज फोटो
- जाति प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- जनधन बैंक खाते की जानकारी [Bank Account Number and IFSC]
- Address proof [ Not req.]
Eligibility Criteria to Avail Connection Under Ujjwala 2.0
- आवेदक महिला होनी चाहिए ।
- आवेदककत्र्ता की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए ।
- इस योजना का लाभ वही ले सकेंगे जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं ।
- आवेदक के पास Antyodaya Anna Yojana,Backward Classes, BPL,APL राशन कारण होना चाहिए ।
प्रधानमंत्री उज्जवल योजना 2.0 में एक महीने में कितने सिलेंडर मिलेंगे?
उज्जवला योजना के तहत आपको 14.2 किलोग्राम के तीन एलपीजी सिलेंडर ही दिए जाएंगे।
- आपको 1 महीने में एक ही सिलेंडर मुफ्त में दिया जाएगा |
- जिनके पास 5 किलो वाले सिलेंडर हैं उन्हें 3 महीनों में कुल 8 सिलेंडर दिए जाएंगे |
- सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास वक्त है।
प्रधानमंत्री उज्जवल योजना 2.0 अपना नाम कैसे देखें?
- सर्वप्रथम आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
- होम पेज खुलने के बाद आपको फॉर्म दिखाई देगा ।
- चेक लिस्ट के विकल्प पर क्लिक कर लेना है ।
- इस फॉर्म में आपको अपना राज्य जिले और तहसील का चयन करना होगा।
- इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने आपके शहर और गांव के लाभार्थियों की नई लिस्ट खुल जाएगी |
- इस लिस्ट में आप अपना नाम देख सकते हैं।
- PMUY की आधिकारिक वेबसाइट की मदद से आप Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0 में नाम देख सकते हैं ।
FAQs
1800-266-6696 उज्ज्वला योजना हेल्पलाइन नंबर ।
One Female per household can fill the online form and Offline form.
Kitne din me connection mil jayega